Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मैं "आसानी" लिखूॅं और हर ज़िंदगी आसान हो जा

White मैं "आसानी" लिखूॅं 
और हर ज़िंदगी आसान हो जाए ।
मैं "आज़माइश" लिखूॅं
और हर आज़माइश ख़त्म हो जाए।
मैं लिखूॅं "ख़ुशियाॅं ही ख़ुशियाॅं" 
और हर ज़िंदगी ख़ुशियों से भर जाए।
मैं बस "दुआ" लिखूॅं 
और हर नेक दुआ क़ुबूल हो जाए।
तू मुझे बस अपना क़ुर्ब आता कर "मौला" 
बाक़ी जिसे जो चाहिए उसे वो सब मिल जाए।

©Sh@kila Niy@z
  #basekkhayaal #basyunhi 
#Zindagi 
#ummid 
#qurbat 
#flowers 
#nojotohindi 
#Quotes 
#26june