Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक ही इंसान ने इतने चेहरे दिखाऍं हैं अपने कि अब स

एक ही इंसान ने इतने चेहरे दिखाऍं हैं अपने 
कि अब समझ ही नहीं आ रहा है कि 
किस चेहरे पर यक़ीन करें 
और किस चेहरे को नज़र-अंदाज़ करें।

अब तो दिल यही कहता है कि,
बस अपनी ख़यालों की ही दुनिया में रहे हम।
और इस हक़ीक़त की दुनिया में 
किसी भी चेहरे पर यक़ीन ही न करे।

©Sh@kila Niy@z
  #basekkhayaal #basyunhi 
#Sach 
#chehre 
#haqiiqat 
#outofsight 
#nojotohindi 
#Quotes
#7June