Find the Best 7June Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about19 june to 28 june sunrise and sunset, 1 june 2023 news headlines in english for school assembly, 1 june 2022 news headlines in english for school assembly, 20 june 2023 news headlines in english for school assembly, 11 june 2023 news headlines in english for school assembly,
Sh@kila Niy@z
White इतनी बातें न बनाया कर तू मेरे सामने सच्चाई के साथ सच बोल दिया कर तू मेरे सामने। सच को सुनने का हौसला भी है मुझ में। बस ये नहीं पता मुझे की उस सच को कहाॅं तक बर्दाश्त कर पाऊॅंगी मैं। तू जो चाहे बन जाया कर दुनिया के सामने लेकिन अब अपनी सही पहचान के साथ ही आना, अगर कभी तेरा दिल करे आने का मेरे सामने । वर्ना आगे भी ऐसे ही रहेंगे इक-दूसरे से अंजान बन कर जैसे आज तक रह लिए, जब-जब आऍं हैं इक-दूसरे के सामने। #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #baatein #Sach_Jhooth #Pahachaan #nojotohindi #Quotes #7June #flowers
Sh@kila Niy@z
BeHappy चलो,तुम कहते हो तो मान लेते हैं हम ये भी कि हमें ही तुमसे मोहब्बत नहीं। हर बार की तरह इस बार भी सिर्फ़ तुम ही सही। तो फ़िर अब आगे क्या करना है,ये भी बता दो तुम ही, क्यूॅंकि तुम तो कभी ग़लत होते ही नहीं। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #mohabbat #Sahi_Galat #nojotohindi #Quotes #7June
Sh@kila Niy@z
एक ही इंसान ने इतने चेहरे दिखाऍं हैं अपने कि अब समझ ही नहीं आ रहा है कि किस चेहरे पर यक़ीन करें और किस चेहरे को नज़र-अंदाज़ करें। अब तो दिल यही कहता है कि, बस अपनी ख़यालों की ही दुनिया में रहे हम। और इस हक़ीक़त की दुनिया में किसी भी चेहरे पर यक़ीन ही न करे। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Sach #chehre #haqiiqat #outofsight #nojotohindi #Quotes #7June
Priya Gour
White समय सुनता नहीं किसीकी पर देखता सबकुछ हैं। ©Priya Gour ❤🌸 #7June 12:35 #short_shyari
❤🌸 #7June 12:35 #short_shyari
read moreSh@kila Niy@z
White हर एक की ज़िंदगी में कोई न कोई ग़म होता है या फ़िर हर इंसान किसी न किसी आज़माइश से क़दम-क़दम पर गुज़र ही रहा होता है। लेकिन इसका ये मतलब तो नहीं कि अपनी ही ज़िंदगी पर हम मलाल करते रहें। अपनी ही ज़िंदगी को कोसते रहने से ज़िंदगी का भला कौनसा मस'अला हल होता है?? ज़िंदगी को बहुत उम्मीद, सब्र और हौसले के साथ ही जीना पड़ता है। ज़िंदगी में कुछ नहीं हो सकता ऐसे इंसान का जो रब की अता की हुई बाक़ी नेमतों को नज़र-अंदाज़ करता है और हमेशा ग़मगीन, उदास और मायूस रहता है। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Zindagi #hausla #Sabr #ummid #flowers #nojotohindi #Quotes #7June
Sethi Ji
साथ चलो मेरे संग ज़िन्दगी के कदम यह मोहब्बत है पल दो पल का सफ़र इश्क़ करने वाले बिता देते है अपनी उम्र तन्हाई में " शायर " कभी नहीं मिलता प्यार कभी रूठ जाता हमसफ़र एक दिन तुमको अपनी ज़िन्दगी की कहानी सुनाएंगे किसी शाम तुमको अपने दिल का हर राज़ बताएंगे पहले छोड़ दो यह ज़िद अपने हुस्न की मेरी दिलरुबा फिर देखना तुम्हारी दुनिया उस चाँद से भी खूबसूरत बनाएंगे 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻 ©Sethi Ji ❣️ ज़िन्दगी की तलाश , कभी पतझड़ कभी पलाश ❣️ बहुत जी लिया तन्हाई में मेरे ख़ुदा अब एक चाँदनी रात की तलाश हैं ।। जो हो मेरी कल्पना से भी ज़्यादा खूबसूरत
❣️ ज़िन्दगी की तलाश , कभी पतझड़ कभी पलाश ❣️ बहुत जी लिया तन्हाई में मेरे ख़ुदा अब एक चाँदनी रात की तलाश हैं ।। जो हो मेरी कल्पना से भी ज़्यादा खूबसूरत
read morePriya Gour
लोग कदर भी तब ही करते हैं, जब उनके पास विकल्प ना हो। ©Priya Gour 🌸 #7june 3:39 #log #realityoflife #standout
🌸 #7June 3:39 #Log #realityoflife #standout
read moreSwechha S
मुझे होना चाहिए था जब, तुम्हारे अश्र बिखर गए थे माँ की बातें सुनाते सुनाते मुझे होना चाहिए था जब, तुम पिघल गए थे अपना दर्द बताते बताते मुझे रुकना चाहिए था जब, तुम ठहरने को कहते रहे मेरे वहीँ से जाते जाते मुझे होना चाहिए था, तुम भी तो ठहरे थे, मेरे कहने पर, सुनते हुए तुम हमेशा रोकते रहे मेरे जाते को, जबकि तुम हमेशा ठहरे रहना चाहते थे मुझे होना चाहिए था! ©Swechha S ....💌 #7June #Hum #Tum
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited