Nojoto: Largest Storytelling Platform

भूख के मारे वक़्त गुज़ारे हर कोई तो रो रो कर किसके

भूख के मारे वक़्त गुज़ारे
 हर कोई तो रो रो कर
किसके आँसूं कौन कौन पियेगा ,
 यह तो कोई बताए //
मासूम बच्ची को जो कहता था देवी, 
आज वो भारत की है कहाँ छवि ,
टीवी ,सिनेमा , इंटरनेट परोस रहा वासना ,
नारी शरीर की कामुकता जैसी 
विज्ञापन को प्रतिबंध करवाओ //
तरस रही गंगा स्वक्षता को ,
बहती मदिरा में नहाती सुकोमल स्त्रियां //
जनता नींद में सोए ,
 सरकार  क्यों न भट्टी खोले,
 अफसरों को कैसे जनता समझाओगे //
ईश्वर की इच्छा कह कर,
 हर कोई साध लेता है चुप्पी ,
क्या होगा आने वाली नस्ल का , 
स्त्रियां क्या देवी स्वरूप रह पाएगीं 
या हो जायेगीं 
आधुनिकता में वासना की कठपुतली  
यारों कोई मुझे यह बताए //
#निशीथ

©Nisheeth pandey
  भूख के मारे वक़्त गुज़ारे
 हर कोई तो रो रो कर
किसके आँसूं कौन कौन पियेगा ,
 यह तो कोई बताए //
मासूम बच्ची को जो कहता था देवी, 
आज वो भारत की है कहाँ छवि ,
टीवी ,सिनेमा , इंटरनेट परोस रहा वासना ,
नारी शरीर की कामुकता जैसी विज्ञापन को प्रतिबंध करवाओ //

भूख के मारे वक़्त गुज़ारे हर कोई तो रो रो कर किसके आँसूं कौन कौन पियेगा , यह तो कोई बताए // मासूम बच्ची को जो कहता था देवी, आज वो भारत की है कहाँ छवि , टीवी ,सिनेमा , इंटरनेट परोस रहा वासना , नारी शरीर की कामुकता जैसी विज्ञापन को प्रतिबंध करवाओ // #Colors #girl #lovequotes #कविता #dilkibaat #couples #Likho #streak #निशीथ #humaurtum #NojotoStreak

1,321 Views