Find the Best humaurtum Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove humanity quotes, love humanity, hum bahut bure hai shayari in hindi, how to draw a human heart, hum to hai tere dosto me,
Nisheeth pandey
तहरीर में सिमटते हैं कहाँ दिलों के दर्द , बहला रहा हूँ खुद को ज़रा काग़ज़ों के साथ कौन आएगा अब ए दिल तुझ को तसल्ली देने, तेरी उदास तबियत की खबर किस को है …... #निशीथ
read moreNisheeth pandey
कुछ बच्चे हैं फड़फड़ाती तितलियों के फेर में उल्छे एक बच्चा उसी जगह बैठा है लेकर उदासी के गुच्छे मासूमियत की कितनी गहरी है उदासियां कोई तितली आये दे जाए शायद तसल्लियां लफ़ज है अभी रूठा रूठा सा लेकर कड़वाहट इंतेज़ार है मनाये किसी तितली की फड़फड़ाहट चमन में है फूल बहुत पंखुड़ियों को तोड़ने में काँपेगी उंगलियां ख्वाहिश बस इतनी पंखुड़ियां सूखने से पहले आये तितलियां #निशीथ ©Nisheeth pandey #Titliyaan कुछ बच्चे हैं फड़फड़ाती तितलियों के फेर में उल्छे एक बच्चा उसी जगह बैठा है लेकर उदासी के गुच्छे मासूमियत की कितनी गहरी है उदासियां कोई तितली आये दे जाए शायद तसल्लियां लफ़ज है अभी रूठा रूठा सा लेकर कड़वाहट
#Titliyaan कुछ बच्चे हैं फड़फड़ाती तितलियों के फेर में उल्छे एक बच्चा उसी जगह बैठा है लेकर उदासी के गुच्छे मासूमियत की कितनी गहरी है उदासियां कोई तितली आये दे जाए शायद तसल्लियां लफ़ज है अभी रूठा रूठा सा लेकर कड़वाहट
read moreNisheeth pandey
अब तो रातों को थिरकती रहती हैं मोबाइल पर उंगलियाँ ......... किताब को सीने पर रखकर सुलाए ज़माना हो गया .................. 🤔#निशीथ🤔 ©Nisheeth pandey अब तो रातों को थिरकती रहती हैं मोबाइल पर उंगलियाँ ......... किताब को सीने पर रखकर सुलाए ज़माना हो गया .................. 🤔#निशीथ🤔
अब तो रातों को थिरकती रहती हैं मोबाइल पर उंगलियाँ ......... किताब को सीने पर रखकर सुलाए ज़माना हो गया .................. 🤔निशीथ🤔
read moreNisheeth pandey
खुशनसीब नहीं मैं इतना कि , तुम करों इंतेज़ार मेरा ... लेकिन तुम्हारे आखों के मोती बिखरेंगे जरूर , मेरे चले जाने के बाद 🤔🤔🤔 🤔 #निशीथ 🤔 ©Nisheeth pandey खुशनसीब नहीं मैं इतना कि , तुम करों इंतेज़ार मेरा ... लेकिन तुम्हारे आखों के मोती बिखरेंगे जरूर , मेरे चले जाने के बाद 🤔🤔🤔 🤔 #निशीथ 🤔
खुशनसीब नहीं मैं इतना कि , तुम करों इंतेज़ार मेरा ... लेकिन तुम्हारे आखों के मोती बिखरेंगे जरूर , मेरे चले जाने के बाद 🤔🤔🤔 🤔 #निशीथ 🤔
read moreNisheeth pandey
सबको बनना है आशिक तुम्हारा फ़रेबी इस ज़माने में ...... भला कौन वफ़ा करता है आसमाँ के लिए इस आपा-धापी में...... 🤔#निशीथ🤔 ©Nisheeth pandey सबको बनना है आशिक तुम्हारा फ़रेबी इस ज़माने में ...... भला कौन वफ़ा करता है आसमाँ के लिए इस आपा-धापी में...... 🤔#निशीथ🤔 #humaurtum #lovequotes #streak
सबको बनना है आशिक तुम्हारा फ़रेबी इस ज़माने में ...... भला कौन वफ़ा करता है आसमाँ के लिए इस आपा-धापी में...... 🤔निशीथ🤔 #humaurtum #lovequotes #streak
read moreNisheeth pandey
गम के अंधेरे मे........ गम के अंधेरे मे दिल को ना बेकरार कर................ सुबह जरूर होगी ......... सुबह का इन्तेज़ार कर............ 🤔#निशीथ🤔 ©Nisheeth pandey गम के अंधेरे मे........ गम के अंधेरे मे दिल को ना बेकरार कर................ सुबह जरूर होगी ......... सुबह का इन्तेज़ार कर............ 🤔#निशीथ🤔 #humaurtum
गम के अंधेरे मे........ गम के अंधेरे मे दिल को ना बेकरार कर................ सुबह जरूर होगी ......... सुबह का इन्तेज़ार कर............ 🤔निशीथ🤔 #humaurtum
read moreNisheeth pandey
हाय रे पानी पानी रे पानी आकाश में भी तू , धरती पे भी तू , पाताल में भी तू जाने कितनों को सजीव किये जाने कितनों को डुबो खाये पानी रे पानी कहीं घर उजाड़े कहीं खेत उजाड़े आसमान से बरसे पानी कहीं कपड़ा वपडा,बर्तन बासन गरीब के मोल डुबाये कैसा है ये पानी है बाढ़ पर अड़े मोल-भाव बाढ़ न करें हाय रे पानी पानी रे पानी कभी कंठ सूखने का महिना आए तब एक गिलास पानी का भी है दाम लगाए बिकने लगे बोतल में पानी साला पानी में भी मिलावट को है पाया भोली जनता कहाँ कहाँ न ठगाए हाय रे पानी पानी रे पानी कभी सूखाती प्यास कभी बुझाती स्वास हम सबकी शामत आयी चहुँ ओर धरती पर छायी पानी रे पानी जिधर निकले उधर पानी न नैया न पतवार प्रकृति ने दी कैसा भ्रम जाल कहीं मृगतृष्णा कहीं पानी का अथाह सागर दोनों बुझा न पाए कण्ठ प्यास पानी रे पानी पानी रे पानी .. तू रक्षक भी तू भक्षक भी तेरे बगैर शरीर नहीं तू हरती पल में साँस भी पानी रे पानी पानी पानी ....... #निशीथ ©Nisheeth pandey हाय रे पानी पानी रे पानी आकाश में भी तू , धरती पे भी तू , पाताल में भी तू जाने कितनों को सजीव किये जाने कितनों को डुबो खाये पानी रे पानी
हाय रे पानी पानी रे पानी आकाश में भी तू , धरती पे भी तू , पाताल में भी तू जाने कितनों को सजीव किये जाने कितनों को डुबो खाये पानी रे पानी
read moreNisheeth pandey
अब तो चांद के सिवा किसी और से बात नहीं होती है.... हाँ अब बाते वातें , वादे या मुलाकातें किसी और से नहीं होती है ..... 🤔#निशीथ🤔 ©Nisheeth pandey अब तो चांद के सिवा किसी और से बात नहीं होती है.... हाँ अब बाते वातें , वादे या मुलाकातें किसी और से नहीं होती है ..... 🤔#निशीथ🤔 #humaurtum #lovequotes
अब तो चांद के सिवा किसी और से बात नहीं होती है.... हाँ अब बाते वातें , वादे या मुलाकातें किसी और से नहीं होती है ..... 🤔निशीथ🤔 #humaurtum #lovequotes
read moreNisheeth pandey
सुनो ! ह्रदय जून सा पक रहा है नयन मेरे भादो की तूफान सी उमड़ती तन्हाई में भावनाओं को बीच भवंर में धक्का दे गया है तुम्हारी रूह ,तुम्हारा ख्याल,,, न शब्दों का सहारा मिल रहा है,, न उफनते धारा को कोई किनारा ....... कहो तो डूब जाऊं ,,, या खो जाऊं,,, सिर्फ तुम्हारी तन्हाई में.... दुनिया के लिये पागल हो जाऊं ..... #निशीथ ©Nisheeth pandey सुनो ! ह्रदय जून सा पक रहा है नयन मेरे भादो की तूफान सी उमड़ती तन्हाई में भावनाओं को बीच भवंर में धक्का दे गया है तुम्हारी रूह ,तुम्हारा ख्याल,,, न शब्दों का सहारा मिल रहा है,, न उफनते धारा को कोई किनारा .......
सुनो ! ह्रदय जून सा पक रहा है नयन मेरे भादो की तूफान सी उमड़ती तन्हाई में भावनाओं को बीच भवंर में धक्का दे गया है तुम्हारी रूह ,तुम्हारा ख्याल,,, न शब्दों का सहारा मिल रहा है,, न उफनते धारा को कोई किनारा .......
read moreNisheeth pandey
तुमने अपने लिये शीशमहल चुने.. हमारी झोपड़ी में पत्थर बरसा कर.. हिफाजत से रखना अपने शीशमहल को.. सुना है मैंने टूटे शीशे घर में नहीं रखते🤔 #निशीथ ©Nisheeth pandey तुमने अपने लिये शीशमहल चुने.. हमारी झोपड़ी में पत्थर बरसा कर.. हिफाजत से रखना अपने शीशमहल को.. सुना है मैंने टूटे शीशे घर में नहीं रखते🤔 #निशीथ
तुमने अपने लिये शीशमहल चुने.. हमारी झोपड़ी में पत्थर बरसा कर.. हिफाजत से रखना अपने शीशमहल को.. सुना है मैंने टूटे शीशे घर में नहीं रखते🤔 #निशीथ
read more