Nojoto: Largest Storytelling Platform

White **गणपति बाप्पा आए ** विघ्नहर्ता, दुखभंजक

White **गणपति बाप्पा आए **

  
विघ्नहर्ता, दुखभंजक, सुखदाता,   
गणपति बाप्पा आए, खुशियाँ लाए साथ,  
मोदक का भोग, धूप की सुगंध,  
हर दिल में बसते, सुख शांति के ध्वज।  
  
लाल-माटी की मूरत सजी,  
आशीर्वादों की झड़ी लगी,  
भक्तों की टोली, भक्ति में लीन,  
गणराज की महिमा से हर हृदय हसीन।  
  
गूंजे हर ओर जयकार,  
"गणपति बाप्पा मोरया" की पुकार,  
दुख, दर्द, और हर संकट से मुक्ति,  
साकार होती हर मनोकामना की युक्ति।  
  
आओ मिलकर करें स्वागत,  
गणपति बाप्पा का हर राग,  
ध्यान में रखो शुद्ध भाव,  
हर दिन हो शुभ और सुहाव।  

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ!

©chandan kumar
  #Ganesh_chaturthi 🎉गणपति बप्पा आए 🎉कविताएं #ganpatibappamorya #ganpati #nojotoLove #nojotopetry

#Ganesh_chaturthi 🎉गणपति बप्पा आए 🎉कविताएं #ganpatibappamorya #ganpati #nojotoLove #nojotopetry

171 Views