Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख़ुद को मैं समझाता कब तक सच को मैं झुठलाता कब तक

ख़ुद को मैं समझाता कब तक
सच को मैं झुठलाता कब तक

इकतरफ़ा था प्यार मेरा, मैं
तुम पर हक़ जतलाता कब तक

मेरा मन रखने की ख़ातिर
वो, सपनों में आता कब तक

दुनियादारी के चंगुल से
आख़िर मैं बच पाता कब तक

आख़िर अपनी तन्हाई से
'दीपक' मैं लड़ पाता कब तक

©दीप बोधि
  #retro