Nojoto: Largest Storytelling Platform

निकलू जिस राह से पहुंचु तेरी राह पे दूर जाना हो

निकलू जिस राह से 
पहुंचु तेरी राह पे 
दूर जाना हो जितना 
पास आए तुम उतना 
मुझे नजदीकियों से मिली 
ये दूरियां 

होकर भी नही हू 
तुम बिन मै अधूरा 
मिलो तुम जो 
हो जाऊ मैं तुमसे पूरा 
मुझे नजदीकियों से मिली 
ये दूरियां

कहने को कुछ नहीं है
खोने को बहुत कुछ है 
पाना है तुमको 
मंजिल हो तुम मेरी 
मिलो तुम जो 
ये सफर खत्म हो 
पास आना चाहु जितना
दूर जाय हम तुमसे उतना
क्यों तुम पास आए इतना 
क्यों तुमने दिल धड़काए 
मुझे नजदीकियों से मिली 
ये दूरियां

©rajul singh chouhan
  yeh dooriyan 

#kavita #nojohindi #Hindi #ishq #Dooriyan #lyrics #gazal