Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो, मुझे पसंद हैं तुम्हारी आंखे, पलकें झुकाकर शर

सुनो,
मुझे पसंद हैं तुम्हारी आंखे,
पलकें झुकाकर शर्माती आंखे,
पलके उठा कर मुस्कुराती आंखें,
तिरछी नजरों से देखती वो आंखें,
नजरें झुकाकर फिर उठाती ये आंखे,
थोड़ी रूठी और थोड़ी गुनगुनाती आंखे,
सुनो,
पूरा का पूरा ब्रह्मांड हैं ये आंखे,
समुंद्र से भी गहरी तुम्हारी आंखे,
मेरी नजरों से नजरें मिलाती तुम्हारी आंखें,
मेरी नजरों से दिल की बाते कहती तुम्हारी आंखें,
मेरी आंखों को निहारती ये तुम्हारी आंखें,
दूसरे की नजरों को घूरती तुम्हारी आंखें,
हाए ये आंखें,
हाए ये आंखे,
👀👀❣️

©"सीमा"अमन सिंह
  "आंखें"
#banarasi_Chhora 
#Banarasi_Chhori 
#Nojoto 
#ishq