Nojoto: Largest Storytelling Platform

झप्पी का क़माल क्या होता है कोई उनसे पूछो जब पहली

झप्पी का क़माल क्या होता है कोई उनसे पूछो 
जब पहली दफ़ा उसकी माँ ने उसे सीने से लगाकर अपना दूध पिलाया होगा
झप्पी का क़माल क्या होता है कोई उनसे पूछो
 जब पहली दफ़ा उसके पिता ने उसे अपने हाथों में उठा दिल
 के धड़कन से अवगत कराया होगा
झप्पी का क़माल क्या होता है कोई उनसे पूछो 
जब पहली दफ़ा उसकी बहन ने उसे अपने कंधे से सहारा देकर सुलाया होगा
झप्पी का क़माल क्या होता है कोई उनसे पूछो
 जब पहली धफ़ा उसके भाई ने उसे अपने सर् में बिठाकर घुमाया होगा
झप्पी का कमाल क्या होता है कोई उनसे पूछो
जब बेचैन परेशान होने पर उसके दोस्तों ने अबे सब ठीक हो जाएगा के हौसले से गले से लगाया होगा
झप्पी का कमाल क्या होता है कोई उनसे पूछो
जब पहली बार उसके पसंदीदा शक्स ने उसे बाहों में भर अपनी धड़कन सुनाया होगा।

©Akhilesh Dhurve
  #Happy_Hug_Day #akhileshdhurve