Nojoto: Largest Storytelling Platform

विसाल हो जाने दे मेरा इसी जन्म में मेरे हमदम से, ड

विसाल हो जाने दे मेरा इसी जन्म में मेरे हमदम से,
डरता नहीं हूं इस दुनिया और तेरे किसी सितम से।
मैं डरता हूं तो बस सनम को खो देने के ख़्याल से,
ऐ खुदा तू क्यूं मुंह मोड़ लेता है मेरे इस सवाल से?

©Amit Singhal "Aseemit"
  #विसाल