Find the Best विसाल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutविसाल का मतलब,
Amit Singhal "Aseemit"
विसाल हो जाने दे मेरा इसी जन्म में मेरे हमदम से, डरता नहीं हूं इस दुनिया और तेरे किसी सितम से। मैं डरता हूं तो बस सनम को खो देने के ख़्याल से, ऐ खुदा तू क्यूं मुंह मोड़ लेता है मेरे इस सवाल से? ©Amit Singhal "Aseemit" #विसाल
Amit Singhal "Aseemit"
बता दे, मैं विनती करूं और कितनी बार, कितना सजदा करूं मैं तेरा परवर दीगार। अब तो करवा दे न, मेरा विसाल ए यार, शुक्रिया अदा करूंगा तेरा सैंकड़ों हज़ार। ©Amit Singhal "Aseemit" #विसाल #ए #यार
Rashmi Hule
तलबगार है तुमसे मिलने को दिल अज्राम - ए -फलक में तुझे ढूंढता रहता है। तलबगार :-मांगनेवाला, इच्छा करनेवाला अज्राम - ए-फलक :- चांद सितारे, Heavenly bodies Thanks for inviting collab 🤗 .............................................. शब-ए-फ़ुर्क़त =night of separation,बिरह यामिनी आरज़ू-ए-विसाल= मिलन की इच्छा #विसाल #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #anshindian
तलबगार :-मांगनेवाला, इच्छा करनेवाला अज्राम - ए-फलक :- चांद सितारे, Heavenly bodies Thanks for inviting collab 🤗 .............................................. शब-ए-फ़ुर्क़त =night of separation,बिरह यामिनी आरज़ू-ए-विसाल= मिलन की इच्छा #विसाल #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #anshindian
read moreDivyanshu Pathak
कुफ़्र की गिरफ़्त में जा फ़ँसे हैं हाक़िम। मुद्दई का जाने क्या हश्र होने वाला है? न हो सका विसाल आम ओ ख़ास का। आम तो आम रहा ख़ास का निवाला है। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "विसाल" "visaal" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है मिलन, मेल एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है meeting, connection. अब तक आप अपनी रचनाओं में मिलन शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द विसाल का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- ये न थी हमारी क़िस्मत कि विसाल-ए-यार होता अगर और जीते रहते यही इंतिज़ार होता
♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "विसाल" "visaal" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है मिलन, मेल एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है meeting, connection. अब तक आप अपनी रचनाओं में मिलन शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द विसाल का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- ये न थी हमारी क़िस्मत कि विसाल-ए-यार होता अगर और जीते रहते यही इंतिज़ार होता
read moreShayar E Badnaam
वो रात भर नहीं सोया इसी ख्याल में, के उसकी रात गुजरती होगी किसी विसाल में..... #ख्याल #विसाल
राजन गोत्रा ( समर )
शब से उठे हैं और सहर को जा रहे हैं हम ऐ ज़िंदगी क्या तुझसे सिला पा रहे हैं हम दुनिया की ऐश ओ इशरतों में कुछ कमी नहीं क्यूँ खाली हाथ फिर जहां से जा रहे हैं हम दावा था जिनका हम हैं दिलो जान से अज़ीज़ उनके ही हाथों रोज़ ज़ख्म खा रहे हैं हम कमाल था वो शख्स जो न मेरा हो सका हम उसके हैं कब से उसे जता रहे हैं हम शौक ए विसाल ए यार की थी कितनी आरज़ू शौक ए विसाल ए यार से घबरा रहे हैं हम रौशन जमाल ए यार से कभी थी अंजुमन अब दिल जला कर तीरगी मिटा रहे हैं हम उनसे हुआ था इश्क तो थे लब सिले हुअे समर जो टूटा दिल तो गज़ल गा रहे हैं हम
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited