Nojoto: Largest Storytelling Platform

💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞 💞 अज्ञात अफ़साना , अज्

💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
💞  अज्ञात अफ़साना , अज्ञात दीवाना  💞
💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞

अज्ञात मोहब्बत का अज्ञात अफ़साना है

मेरी चाहत तुझसे है और अज्ञात ज़माना हैं

ज़रा पीछे मोड़ कर देखो मेरे सनम , झटक कर अपनी ज़ुल्फ़ों को 

आज फ़िर तुमसे मिलने आया करके अज्ञात बहाना हैं 


तुम चाहती हो किसी और को , मांगती हो किसी और को 

यह जान कर भी तुमसे इश्क़ करता हूँ , ज़रा सोचो इतना अज्ञात दीवाना हैं

मोहब्बत दिल से की जाती है , दिमाग़ से सिर्फ़ सौदा होता है

मेरी बातों में कुछ बचकाना , कुछ अज्ञात तराना हैं


मौत भी आ जाए तेरी यादों में , तन्हा गुज़रती रातों में , कोई गम नहीं 

मेरे जलते हुए जिस्म का अब तेरी रूह में अज्ञात ठिकाना हैं

❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️❣️
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

©Sethi Ji
  💗 ज़िन्दगी के पल , मोहब्बत की ग़ज़ल 💗

ज़िन्दगी के कुछ हसीन पल बनके आ गए
वोह होंठों पर मेरे ग़ज़ल बनके आ गए ।।

कट रहा था सफर मेरा धूप में अकेले चलते चलते
वोह राहों में मेरी भीगे बादल बनके आ गए ।।
diljaane2595

Sethi Ji

Gold Star
Growing Creator

💗 ज़िन्दगी के पल , मोहब्बत की ग़ज़ल 💗 ज़िन्दगी के कुछ हसीन पल बनके आ गए वोह होंठों पर मेरे ग़ज़ल बनके आ गए ।। कट रहा था सफर मेरा धूप में अकेले चलते चलते वोह राहों में मेरी भीगे बादल बनके आ गए ।। #Zindagi #Trending #कहानी #Flower #ishq #कविता #MyThoughts #nojotoshayari #3July #Sethiji

4,212 Views