Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्षितिज पर है सूर्य एकाकी, रात्रि में है चंद्र, ढल

क्षितिज पर है सूर्य एकाकी,
रात्रि में है चंद्र,
ढलते तरुओ से पर्ण एकाकी,
और नयन से अश्रुकण,

फिर तुम किसकी बाँट जोहते,
हे मानव के प्राण हंस,
चलो अकेले ध्येय को अपने,
मापो धरती ओ....
गगन अनन्त । जीवन के इतने अनुभवो में मैंने बस इतना ही जाना है, कि.... अक्सर विकट परिस्थितियों में, जीव स्वयं को अकेला ही पाता है.... हाँ देखने में आस पास भीड जरूर एकत्रित रहती है....
कारण खोजने पर पाया कि सब बस आनंद की खोज में होते है, अतः दुःख य् विषाद की हलकी  परछाई से भी दूर भागते है...
परिणामस्वरूप समय पड़ने पर जीव एकाकी हो जाता है...
एकाकी.....सत्य तो यह ही है कि, हम सदा से एकाकी ही है...ना कोई साथ आता है ना जाता है...फिर भी क्यों सब जानते हुए भी साथ खोजते है...?
#yqdidi #एकाकी #हिंदी_कोट्स #hindiquotes
क्षितिज पर है सूर्य एकाकी,
रात्रि में है चंद्र,
ढलते तरुओ से पर्ण एकाकी,
और नयन से अश्रुकण,

फिर तुम किसकी बाँट जोहते,
हे मानव के प्राण हंस,
चलो अकेले ध्येय को अपने,
मापो धरती ओ....
गगन अनन्त । जीवन के इतने अनुभवो में मैंने बस इतना ही जाना है, कि.... अक्सर विकट परिस्थितियों में, जीव स्वयं को अकेला ही पाता है.... हाँ देखने में आस पास भीड जरूर एकत्रित रहती है....
कारण खोजने पर पाया कि सब बस आनंद की खोज में होते है, अतः दुःख य् विषाद की हलकी  परछाई से भी दूर भागते है...
परिणामस्वरूप समय पड़ने पर जीव एकाकी हो जाता है...
एकाकी.....सत्य तो यह ही है कि, हम सदा से एकाकी ही है...ना कोई साथ आता है ना जाता है...फिर भी क्यों सब जानते हुए भी साथ खोजते है...?
#yqdidi #एकाकी #हिंदी_कोट्स #hindiquotes

जीवन के इतने अनुभवो में मैंने बस इतना ही जाना है, कि.... अक्सर विकट परिस्थितियों में, जीव स्वयं को अकेला ही पाता है.... हाँ देखने में आस पास भीड जरूर एकत्रित रहती है.... कारण खोजने पर पाया कि सब बस आनंद की खोज में होते है, अतः दुःख य् विषाद की हलकी परछाई से भी दूर भागते है... परिणामस्वरूप समय पड़ने पर जीव एकाकी हो जाता है... एकाकी.....सत्य तो यह ही है कि, हम सदा से एकाकी ही है...ना कोई साथ आता है ना जाता है...फिर भी क्यों सब जानते हुए भी साथ खोजते है...? #yqdidi #एकाकी #हिंदी_कोट्स #hindiquotes #विष्णुप्रिया