Nojoto: Largest Storytelling Platform

Beautiful Moon Night " पसार कर ये गुलाबी सी खूबसू

Beautiful Moon Night " पसार कर  ये गुलाबी सी खूबसूरती
चन्दामामा यू मन मोह लेते है ,
बच्चों के प्यारे मामा 
बच्चों की फरमाइशी खिलौना बन जाते है ,
कभी बन जाते है ईद का चाँद 
फिर मुश्किल से ही नजर आते है ,
कभी बनकर करवाचौथ का चाँद 
बहुत इंतजार करवाते है ,
हर शायर की शायरी में जिक्र है चाँद 
तो कभी आसमान की फिक्र है चाँद ,
चाहो तो बसा लो दुनिया चाँद पर 
फिर देखो देश की शान में 
लग जाते है चार चाँद ....🌙

©Parul (kiran)Yadav
  #beautifulmoon 
#moon
#moonlightpoetry  Anshu writer 0 Sethi Ji SIDDHARTH.SHENDE.sid @hardik Mahajan