Nojoto: Largest Storytelling Platform

इक बात से आंखें भींग गयी इक शख़्स जो ऐसे छोड़ गया

इक बात से आंखें भींग गयी
इक शख़्स जो ऐसे छोड़ गया ,
अब बस यादों में रहते हैं उनकी 
जब से वो मुंह मोड़ गया ।
कुछ यादें बेहद खास सी है
वो शख़्स दिल के पास ही है ,
खोया है फिर भी आस सी है
मानो वो मेरे पास ही है ।
मेरी कविताओं का वो सार ही है
वो शख़्स दिल के पास ही है ॥

©Rakhi Jha
  #SAD 
#sadquotes 
#तन्हाई 
#Life 
#Life_experience 
#difficulties 
#rakhikumarijha 
#Nojoto