Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक अरसे से ढूंढ रही हूँ कुछ सवालों के जवाब, पर वो

एक अरसे से ढूंढ रही हूँ कुछ सवालों के जवाब,
पर वो सवाल सवाल ही हैं,
तुम हक़ जताओ तो प्यार और मैं जाताऊँ तो वो मेरी ज़िद क्यूँ है?

मेरी परवाह है उन्हें बहुत पर मेरी ख़ुशी की
परवाह  नहीं है
एक सरहद में बँधी रहूँ तो  बहुत अच्छी
वरना मुझे किसी की परवाह नहीं.. कहते क्यूँ है?

खुद जल कर रौशन किया हो चाहे पूरे घर को,
कभी कोई पूछता क्यूँ नहीं मुझे अंधेरे से
इतना डर लगता क्यूँ है?

©Rajni Sardana
  #DiyaSalaai
#roushni #andhera
#swaal #jawab #Dundti