Nojoto: Largest Storytelling Platform

इसलिए अकेले चलते हैं हम हर रिश्ते में खुदगर्जी का

इसलिए अकेले चलते हैं हम

हर रिश्ते में खुदगर्जी का आलम है
इसलिए रिश्तों से दूर हो जाते हैं हम

हर वक्त एक अनहोनी का साया है
इसलिए सहम जाते हैं हम

तन्हाई इस कदर छाई है
भरी महफ़िल में भी तन्हाई ढुंढ लेते हैं हम।

©Amit Sir KUMAR
  #alone अपनै सारे से भी डरते हैं हम....

#alone अपनै सारे से भी डरते हैं हम.... #शायरी

135 Views