Nojoto: Largest Storytelling Platform

पल्लव की डायरी अदाओ से लुभाती थी कभी जमाने भर को

पल्लव की डायरी
अदाओ से लुभाती थी
 कभी जमाने भर को
उनके माथो पर अब बल पड़ रहा है
घर संसार की खेवनहार थी
सारी ख़ुशियाँ का खजाना था
जिनके दामन में
उसको रुसवा कौन कर रहा है
बजूद उनका भी बने 
उकसाकर कौन उनका
 शिकार कर रहा है
                             प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव"
  #lonely उसको रुसवा कौन कर रहा है
#nojotohindi

#lonely उसको रुसवा कौन कर रहा है #nojotohindi #कविता

624 Views