Nojoto: Largest Storytelling Platform

अब क्या फ़र्क पड़ता है, जो कहना है कह दे तू । तेर

अब क्या फ़र्क पड़ता है, जो कहना है कह दे तू । 
तेरी नज़र में अब तो मैं बे-एहसास भी हूॅं ।
अब तू ज़रा सी भी परवाह न कर इस बे-एहसास दिल की 
अब जो कुछ भी तुझे कहना है  कह दे, 
दिल पर अपने अब ज़रा सा भी बोझ ना रख तू ।

©Sh@kila Niy@z
  #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil 
#ehsaas 
#nojotohindi 
#Quotes 
#15June