Nojoto: Largest Storytelling Platform

..............किताबें-जिंदगी का हरेक पृष्ठ कलम के

..............किताबें-जिंदगी का हरेक पृष्ठ 
कलम के आँसूओं में डूब गये.............!
..….........हे जिंदगी! जब से तुमको हम 
बस अल्फाज़ों में है लिखने लगे..........!

.......निज स्वरूप से परे मिथ्या किरदार
शख्स निजस्वार्थ में प्रयासरत रत है.....!
सत्य-पृष्ठभूमि परेशां धूमिल झूठे पन्नों से 
खुली किताब को बयां होने में वर्षो लगे.!

ज़िन्दगी किताब! का रचयिता नाटककार 
नेपथ्य से सारा नाटक पात्रों से कराता है!
.....सारा नाटक खेलकर भूमिका अजीब
इस मिट्टी शरीर को मिट्टी समाने लगे.....!
 
....अनिल नाटक ही सही किताबें-जिंदगी
हर किरदार स्वर्णिम स्याही से प्रकाशित..!
...पन्नों में हो इतिहास बयां जमाने के लिए
लिखने-पढ़ने में किताब को काल लगे....!

©Anil Ray
  ❣️✍🏻.. अखबारी मेरी मृत्यु-ख़बर हो ..✍🏻❣️

ज़ख्म देकर असहनीय दर्द दिया जिंदगी आपने
इस दर्दे-दिल से भी, तेरा सदा शुक्रिया अदा हो।

पाशविकता में बसर हो जाती, यें सकल जिंदगी
दर्द यह हमसफ़र बन, इस कदर नही आया हो।
anilray3605

Anil Ray

Bronze Star
Growing Creator

❣️✍🏻.. अखबारी मेरी मृत्यु-ख़बर हो ..✍🏻❣️ ज़ख्म देकर असहनीय दर्द दिया जिंदगी आपने इस दर्दे-दिल से भी, तेरा सदा शुक्रिया अदा हो। पाशविकता में बसर हो जाती, यें सकल जिंदगी दर्द यह हमसफ़र बन, इस कदर नही आया हो। #Book #desire #कविता #nojotohindi #drama #kitaab #L♥️ve #Anil_Kalam #Anil_Ray

2,658 Views