Nojoto: Largest Storytelling Platform

" 2023 के कुछ यादों के पन्ने " पता नहीं लेकिन

 " 2023 के कुछ यादों के पन्ने "


 पता नहीं लेकिन 2023 कुछ खास है मेरे लिए,

 ये साल मेरे लिए सबसे अच्छा कहू या सबसे बुरा 
जो भी कहो लेकिन बहुत खास था,

 इस साल में ना जाने कितने ही नए मोड़ आए, 
कोई मिला तो कोई बिछड़ा, कोई रुका तो कोई गया,

 लेकिन ये साल 2023 
मुझे बहुत कुछ सिखाया मेरी लाइफ में,

 कुछ ने हँसाया तो कुछ ने रुलाया भी,
लेकिन सही मायानो में ज़िन्दगी का मतलब भी सिखाया गया,

 कौन अपना है कौन पराया ये पहचान करवा, 
किसकी जरूरत हो और कौन आपकी जरूरत है
मुझे बहुत कुछ सिखाया मेरी लाइफ में,

कुछ भी कहो 2023 था बहुत स्पेशल।

©Sanjeev Thakur
  #travelogue #Life #Love #dokha #Trust #Truth #Trending #maa