Nojoto: Largest Storytelling Platform

hanuman jayanti 2024 एक बार की बात है, एक छोटे से

hanuman jayanti 2024 एक बार की बात है, एक छोटे से गाँव में एक गरीब परिवार रहता था। उनका छोटा सा घर उनकी संघर्षों का साक्षी था। एक दिन, गरीब परिवार का बेटा उधर ही खेल रहा था, जब उसे एक चमकदार पत्थर मिला। वह उसे अपने पिता को दिखाने गया। पिता ने पत्थर को देखकर कहा, "यह एक चमकदार पत्थर है। हम इसे बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।" 

बेचने के लिए पत्थर के साथ वह बाजार चला गया। लेकिन बाजार में कोई भी पत्थर खरीदने को तैयार नहीं था। तभी एक व्यापारी ने उनसे कहा, "मैं तुम्हें इस पत्थर के तीन गुणा के मूल्य में खरीद लूंगा।"

उसने पत्थर को व्यापारी को बेच दिया और घर लौट आया। पिता ने उससे पूछा, "कितना पैसा मिला?" 

बेटा बहुत खुश था और बोला, "तीन गुणा मूल्य, पिताजी!"

इस घटना से सीख मिलती है कि कभी-कभी हमारे पास वही सच्ची चमक होती है, जिसे हम नजर अंदाज कर देते हैं।

©Pooja
  #Moral story
dharampal1190

Pooja

New Creator
streak icon22