Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीवन है इक राग बसंती, रंगबिरंगा फ़ाग बसंती। याद बसं

जीवन है इक राग बसंती,
रंगबिरंगा फ़ाग बसंती।
याद बसंती,दाद बसंती,
सतरंगी इमदाद बसंती।।

सुख-दुःख जीवन के पहलू दो, 
मीठा-तीखा स्वाद रहे बस।
दुनिया रूठे गर रूठे पर,
अपनों का संग साथ रहे बस।
सारी दुनिया एक तरफ़ है,
एक तरफ़ परिवार हमारा।
एक अमोल खज़ाना जग का,खिला-बसा संसार हमारा।
हम सब कलियों का है प्यारा, ख़्वाब बसंती, बाग बसंती।।
जीवन है इक राग बसंती........

मात-पिता इक नींव हमारे,
भाई-बहना और सहारे।
जीवन-नैया धीरे-धीरे,
लग जाती है एक किनारे।
मानव-जीवन एक रहे ना,
रात कभी तो भोर हुई है।
शेर बना है गली का कुत्ता,धूल कभी सिरमौर हुई है।
वक्त किसे कब राजा कर दे,घात बसंती,नाद बसंती।।

जीवन है इक राग बसंती........

रोना हरदम ठीक नहीं है,
कौन भला है सुखी यहाँ।
छोटी-छोटी बातों को ले,
रहते अक्सर हैं दुःखी यहाँ।
छोटी-छोटी खुशियाँ ढूँढो, 
और प्रभु का ध्यान धरो।
जीवन हँसते-हँसते गुजरे,साथ प्रभु-गुणगान करो।
भव-सागर से बंधन छूटे,वात बसंती,त्याग बसंती।।

जीवन है इक राग बसंती........

अनिल कुमार ''निश्छल''
हमीरपुर, बुंदेलखंड
उ०प्र०

©ANIL KUMAR
  #uskebina 
#अनिल 
#निश्छल #निश्छल

जीवन है इक राग बसंती,
रंगबिरंगा फ़ाग बसंती।
याद बसंती,दाद बसंती,
सतरंगी इमदाद बसंती।।
nojotouser6867982115

ANIL KUMAR

New Creator

#uskebina #अनिल #निश्छल #निश्छल जीवन है इक राग बसंती, रंगबिरंगा फ़ाग बसंती। याद बसंती,दाद बसंती, सतरंगी इमदाद बसंती।। #शायरी

72 Views