#Newyear2024-25 इश्क में डूबकर मुझे उस पार जाना है,
इश्क में कुर्बान होकर आज़ाद हो जाना है।
सुना है कि लोग प्यार में ज़िंदा कहाँ रहते,
इश्क में जीना छोड़, मुझे फना होना है।
एक वक्त था जब सुकून ढूँढता था,
हर एक दर्द में जुनून ढूँढता था।
अब क़ाज़ी, हाकिम और वो सामने खड़ी, #कविता
theABHAYSINGH_BIPIN
#lovelife आओ फिर से अजनबी हो जाएं,
दिल से हर ग़म को भुला जाएं।
तुम्हारी वही नज़र, वही अंदाज़ हो,
फिर से मोहब्बत का आगाज़ हो।
सुलझा लें रिश्तों की उलझी डोर,
हर ख्वाब फिर से करें चमत्कोर।
नीलगगन की बाहों में उड़ते रहें, #शायरी
theABHAYSINGH_BIPIN
#Newyear2024-25
तुम समझती तो ऐसी दूरी नहीं होती,
बिछड़ने की कोई मजबूरी नहीं होती।
तुम चलती मेरे साथ हाथ पकड़कर,
आज फ़ासले और ये बेरुख़ी नहीं होती।
हम तो थे रौशनी की एक राह जैसे, #कविता
theABHAYSINGH_BIPIN
#sad_shayari
तराशो मुझे ख्वाहिशों के सांचे में,
तपने दो इस बदन की जलती आग में।
बरसों मुझ पर बादल-सा बरसा करो,
बह जाने दो मुझे दरिया की धार में।
घटा बनके छाई तेरी ज़ुल्फ़ें घनी,
खो जाने दो मुझे मखमली छांव में। #कविता
theABHAYSINGH_BIPIN
#GoodNight
इश्क़ ए ज़ज़्बात
इश्क़ - ए ज़ज़्बात कभी छुपाया नहीं,
हाल- ए - दिल उसे कभी बताया नहीं।
कैसे बयाँ करता इस इश्क़ की नादानी,
ए इश्क़ के गलियारें कभी भाया नहीं। #शायरी
theABHAYSINGH_BIPIN
#Hope
वक्त के साथ किरदार बदलता है,
वक्त के साथ रीतिरिवाज बदलते हैं।
कब तक बैठोगे रूढ़िवादी सोच पर,
वक्त के साथ जज़्बात बदलते हैं।
वक्त के साथ मिटती हैं दूरियाँ,
वक्त के साथ अपने भी बदलते हैं। #कविता
theABHAYSINGH_BIPIN
#love_shayari
इश्क़ में बग़ैर डूबे पनाह चाहते हो,
इश्क़ में बग़ैर डूबे जवाब चाहते हो।
सुना है गुनाहगार बहुतों के हो तुम,
बग़ैर ज़ख्मों वाला इश्क़ चाहते हो।
सुना है इश्क़ ने बहुत दीवारें गिराई हैं,
इश्क़ के सरहदों को मिटाना चाहते हो। #शायरी
theABHAYSINGH_BIPIN
#sad_quotes
हो तुम?
जो मेरी आँखों की खनक में, मेरी तन्हाई को समझती,
जो मेरे हाथों में अपना हाथ रख, हर दर्द को सहलाती।
कहाँ हो तुम?
जो मेरे काँपते होठों पर उँगली रख, ख़ामोशी को सुकून देती, #कविता
theABHAYSINGH_BIPIN
#lovelife
हालत-ए-दिल जरा संभलने दो,
हालात बदन को संवरने दो।
इश्क़ तो एक राह है जुनूँ की,
उससे शहर से मुझको गुजरने दो।
पर एक रौनक़ इश्क़ ठहरने दो, #वीडियो
theABHAYSINGH_BIPIN
#Thinking
वयां करती है कभी इश्क़, कभी रंज,
मेरे दर्द से आँखें चार नहीं करती।
नज़रें मिले तो मुड़ जाए कहीं,
वो अब मेरे साथ नहीं चलती।
स्टेटस से बयाँ करती है अपना दर्द,
वो मुझसे अब प्यार नहीं करती। #मोटिवेशनल