Nojoto: Largest Storytelling Platform
nitunitu3422
  • 13Stories
  • 141Followers
  • 165Love
    260Views

dew drops

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
01db8bd9d86453769949ed67d38063cd

dew drops

किसी को अगर आसान मौत मिले तो ठीक है... 

पर लोग रोज रोज मार कर जाने 
किसके बराबर होना चाहते हैं..!!

©dew drops #Broken
01db8bd9d86453769949ed67d38063cd

dew drops

मेरा बचपन, मेरी यादें
वो मेरी नादानी, याद है सब कहानी
वो पहली बारिश और वो बारिश का पानी
कभी कागज के नाव तो कभी हरकतें शैतानी

कहीं कीचड़ तो कहीं गड्ढे पुराने
कभी फिसलना तो कहीं गिरना
वो पीली छतरी लेकर बेवजह घूमने निकलना
वो नीली साइकिल से सड़कों पर खेलना

वो भीग कर वापस घर आना
थोड़ा ठंड से सिहरना
थोड़ा मां के खौफ से कांपना
बारिश के रुक जाने पर
भीगे पेडों के डाल से
फिर से झूठे बारिश में भीगना

वो इंद्रधनुष की जड़ें ढूंढ़ना
वो तुरंत नहाए पहाड़ों पर
धुंए उड़ाने वाले को खोजना

कुछ ऐसी थी मेरी नादानी
मुझे आज भी याद है सब कहानी..!!


- Neetu Minj #leaf #bachpan #barish #memorise
01db8bd9d86453769949ed67d38063cd

dew drops

सुनो न... सुनोगे..!
आज न सुबह सुबह चिड़ियों की चहचहाट से नींद खुली... ऐसा लगा मानो तुमने ही उन्हें भेजा हो अपना संदेश देकर..

नज़र डायरी पर पड़ी... कल की कुछ बातें अधूरी जो रह गई थी... लेकिन खिड़की से छनकर आती रोशनी ने अपनी ओर खींच लिया...
बाहर सूर्य पहाड़ों से मुस्कुराते हुए झांक कर मानो मुझे ही देख रहा हो... और अपनी किरणों से मुझे छूने की कोशिश कर रहा हो...!
ये वही किरणें हैं न जो कल कभी तेज धूप बन कर आंखों में चुभ रही थी तो कभी बादलों के पीछे छुप रही थी... 
फिर! इस लुका छिपी खेल के बाद... एक गुलाबी सी शाम में बदल गई जिसे रात ने अपने वश में कर लिया था... लेकिन ये है कि सब से लड़ झगड़ कर फिर से नई सुबह और नई उम्मीद लेकर मुस्कुरा रहा है..

कभी फुरसत मिले तो सुबह ही आ जाना... फिर मैं बताऊंगी कैसे अंधेरे से जंग जीत कर उम्मीद की सुबह हुई है... 

मेरी उसी उम्मीद की तरह...

तुम आओगे न..!

खैर..! इंतजार आज भी है....!!
-Neetu Minj #weather #pyarishqmohabbat #intjar
01db8bd9d86453769949ed67d38063cd

dew drops

सुनो न... भीगी भीगी सी ये सुबह कल की बारिश का ही असर है ना या शायद इनमें कुछ आंसू मेरे भी घुल गए थे..!!

आज सुबह खिड़की खोलते ही जून में मुझे दिसंबर दिखाई देने लगी... हल्की फुल्की रोशनी के साथ कोहरे की हल्की सी परत...

और खिड़की से बाहर आंगन में लगे गुलमोहर के नीचे बेंच पर गिरे उसके टूटे टहनी और बिखरे हुए पत्ते.. कल के तूफान ने शायद इन्हें भी तोड़ दिया... ये तो अब अब नहीं जुड़ पाएंगे अपने अस्तित्व से...
लेकिन मैं.. मैं तो..! देख रही उस गुलमोहर के नीचे रखे बेंच पर बैठ कर चाय पीते एक तुम और मैं...
 अचानक बिल्ली के स्पर्श पैरों से ध्यान टूट गया मेरा... 

एक उम्मीद ही तो है... शायद तुम आ ही जाओ...

इंतजार आज भी है..!!

- Neetu Minj #emptiness #intejar
01db8bd9d86453769949ed67d38063cd

dew drops

अभी कल की बात थी... 
खूबसूरत सी उजली रात थी,
मुस्कुराती हवाओं में भी हल्की सी शरारत थी...
 कितनी हसी मुलाकात थी...
आसमां में थोड़े से काले बादल थे,
 बादलों के पार चांद निकला जब...
 चांदनी में नहाई तारों की बारात थी।
 मिली जब हमारी नज़रें सिर्फ मेरे ही चेहरे पे मुस्कान थी 
उसने जब गुस्से में आंखें और बड़ी कर ली यूं लगा जैसे क़यामत आ गई थी,
 हम देखते रह गए उन्हें अपलक... 
शायद उन आंखों में कुछ आस थी कुछ मोहब्बत की प्यास थी।  
बिखेर रहा था एक शख़्स फिज़ा में रंग कुछ इस तरह...कुछ रंग उनकी बात का तो कुछ आधी रात का... वो तेरा ख़्वाबों में आकर, औझल हो जाना, अभी कल की ही बात थी।। #UnderTheStars #Love #Missing
01db8bd9d86453769949ed67d38063cd

dew drops

सारा रंग बिखर जाता है चेहरे पे
जब भी तुम यूं मुस्कुराकर देखते हो।। #twilight #lovelife
01db8bd9d86453769949ed67d38063cd

dew drops

बेवजह बेरुखी ना किया कर,
टूट कर बिखर जाते हैं 
तेरे लहजे बदलने के मजाक से...!! #alone #Broken #Love
01db8bd9d86453769949ed67d38063cd

dew drops

हर बार कोशिश की 
तेरे इश्क़ में खुद को भरने की..

हर बार रह जाती हूं तुम बिन..!! #इश्क़
01db8bd9d86453769949ed67d38063cd

dew drops

#मन
01db8bd9d86453769949ed67d38063cd

dew drops

कमाल की मोहब्बत थी 
उनको हमसे,

अचानक शुरू हुई...
और बिना बताए ही ख़त्म...!! #sunlight #मोहब्बत
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile