Nojoto: Largest Storytelling Platform
someshdewangan5993
  • 8Stories
  • 3Followers
  • 30Love
    30Views

Somesh DEwangan

✍️✍️✍️

  • Popular
  • Latest
  • Video
056f4317906e000b4aef11ca02b37076

Somesh DEwangan

लिख रहे गीत तुम्हारे लिए
कास ये गीत तुम  पढ़ पाते

मिले थे तुम हमको जब से
गुन गुना के गीत थे लिखते 
थोड़ी खुशियां थोड़े  थे गम
गम छुपा के हम थे लिखते
पर की पीड़ा  हमने  लिखी
पर खुद की पीड़ा न लिखते
लिख रहे गीत  तुम्हारे  लिए
ये गीत कास  पूरा कर पाते

उलझा हुआ है दिल तो मेरा
सुलझा के उसको थे लिखते
सोया नही कई रातों को  मैं
उठ हाले दिल भी थे लिखते
टपके थे आँसू इन आँखों से
जब तेरा नाम हम थे लिखते
नाम अपना तुम्हे दे  दे  कैसे
जुबा से तेरा नाम ले ना पाते

मखमली कोमल ये हरियाली
बंजर सी धरती भी थे लिखते
परियों की प्रेम  कथा   सुनके
कैसे टूटे दिल को हम लिखते
सुनता कभी प्रेम गीतों को मैं
अधूरी कहानी  कैसे   लिखते
पढ़ न पाये हम कभी  तुमको
बिन पढ़े तुझे कैसे लिख पाते

सीखा तुमसे ही मैं तो लिखना
तुम्हे देख के हम तो थे लिखते
भाव भर के तब उभर आते थे
नाम लेकर तुम्हारा हम लिखते
बीते कल पल  पल  को  लिख
आने वाले कल को थे  लिखते
बीते हुवे पलो  को याद  करके
भूलकर   तेरा  नाम लिख पाते

लिख रहे  गीत  तुम्हारे   लिए
कास  ये गीत  तुम  पढ़   पाते

©Somesh DEwangan #AWritersStloveory 
#H💘eart 
#Pain💔 
#miss_silent #love1
#Oneside❤Love❤😢😢😢 
#br💔ken 
#brockenheart💔 
#poatry

#AWritersStloveory H💘eart Pain💔 #miss_silent #love1 Oneside❤Love❤😢😢😢 br💔ken brockenheart💔 #poatry #कविता #amanakshr

056f4317906e000b4aef11ca02b37076

Somesh DEwangan

स्कूल के दिन

अब याद आते है वो
अपने स्कूल के दिन......

सुबह  होने   से   पहले
ये नींद  आती   न   थी
उठ जाते हम  कही तो
क्यूँ ये नींद जाती न थी
मसलते हुए आंखों  को
झाँकते थे  हम  टिफिन.....
 
खुश तो  रहते  थे हम
डरे डरे दिखते  थे हम
याद सबकुछ तो होता
गणित से डरते थे  हम
बैंच होता न  तब  वहा
पढ़ते हम  बैठ  जमीन.....

दोस्त तब बनता  भाई
बहनों से होती  लड़ाई
हल्ला कौन  है  करता
कह होती थी    पिटाई
था  समय  वो    सरल
पर लगता था   कठिन....

अब याद आते है वो
अपने स्कूल के दिन..........

©Somesh DEwangan #School 
#missyouschooldays 
#Frindsforever 
#schooldaysmemories 
#school_life 
#school_love 
#SchoolKaPehlaDin 
#schooldiaries
056f4317906e000b4aef11ca02b37076

Somesh DEwangan

तोड़ा रिश्ता बिन पूछे हमशे सनम

 तोड़ा रिश्ता बिन पूछे हमशे तूने सनम
 तोड़ते रिश्ते को तुम क्यूँ टूटे नही एक बार....?
 
हम तो तुम्हारी हथेली में लिख के
किये थे तुमसे अपने प्यार का इजहार
मुट्ठी बांध के हँसते हुए तुमनें प्रिये
फिर नजरें झुका किये प्यार का इकरार
हम तो थे बरसो से सुखी प्यासी मिट्टी
सावन के पानी बन किये तुमने बौछार
बूंद बूंद प्यार के जल के लिये फिर प्रिये
हम तो तड़प तड़प के यहाँ जल रहे मेरे यार

तोड़ा रिश्ता बिन पूछे तुमने हमसे सनम
लिखते चिठ्ठी हाँथ कांपे क्यूँ नही एक बार...?

नाम अपना प्रिये तुम अमर कर के गये
लेके नाम तुम्हारा हम तो रोज छेड़े गये
नाम अपना है तो ये फिर बदनाम कैसा...?
अपने नाम से ज्यादा तेरे नाम से पूछे गये..
हम तो कहते फिरते है आज भी जग को प्रिये.
हम अपने नाम को  तुम्हारे नाम कर के गये...

कहते फिरते हो दे दो नाम फिर अपना हमे
ये कहते हुए जुबा लड़खड़ाये क्यूँ नही एक बार......?

 तुम फुदकते फिरते थे यू तो मेरे चारो ओर
 की है मुझको तुमसे बेतहासा मोहब्बत ये प्यार
 कसम खा मैं ये तो सच कहती हूं तुमसे
 मेरी गर्दन में चाहें लगा दे कोई तलवार...
 ये तलवार मुझपर क्यूँ तुमने चलाये प्रिये
 खून तो निकले नही, बहते है आंसूओ की धार
 आंसुओ की धाराओ में दिल मेरा बहने लगा 
 टूटे दिल ने फिर रो कहा होती है अपनो से हार

मुझको हरा के तुम ,न कभी खुश रह पाओगे..
मानये खुशियां गम मेरे हार का क्यूँ नही हुआ एक बार..?

  ✍️sp✍️

©Somesh DEwangan #L9ve 
#LO√€ 
#Brackup 
#brockenheart 
#broke💔💔 
#Broekn 
#alone_boy 
#poeatry
056f4317906e000b4aef11ca02b37076

Somesh DEwangan

बेरंग हो गयी दुनिया अपनी,
छूट गया जब  उसका प्यार।

रिश्ते में रखी पगली ने शर्ते,
रिस्तो को बना दिया व्यपार।

ना माने शर्ते तो  हम पागल,
होने लगे धीरे धीरे  तकरार।

जिद्द को माना  प्यार समझ,
फिर भी नही हुई वह तैयार।

हो गया  जो  होना  था  फिर,
बात से नही कर रहे  इंकार।

थी वो  अपनी  प्यारी  पगली,
जिसपर  करते  रहे  एतबार।

वफ़ा में तुमने  हमे  दिए  दगा,
तुझे भी दगा मिलेगा एकबार।

✍️सोमेश देवांगन (sp)✍️

©Somesh DEwangan
  #Love 
#Heart 
#Broken💔Heart 
#alone_boy 
#miss_mute 
#Broken 
#love17♥️ 
#love4life
056f4317906e000b4aef11ca02b37076

Somesh DEwangan

बेरंग हो गयी दुनिया अपनी,
छूट गया जब  उसका प्यार।

रिश्ते में रखी पगली ने शर्ते,
रिस्तो को बना दिया व्यपार।

ना माने शर्ते तो  हम पागल,
होने लगे धीरे धीरे  तकरार।

जिद्द को माना  प्यार समझ,
फिर भी नही हुई वह तैयार।

हो गया  जो  होना  था  फिर,
बात से नही कर रहे  इंकार।

थी वो  अपनी  प्यारी  पगली,
जिसपर  करते  रहे  एतबार।

वफ़ा में तुमने  हमे  दिए  दगा,
तुझे भी दगा मिलेगा एकबार।

✍️ सोमेश देवांगन

©Somesh DEwangan #Moon 
#Love 
#Broken 
#true 
#miss_u 
#love4life
056f4317906e000b4aef11ca02b37076

Somesh DEwangan

लिखने को  करता है मेरा भी मन।
पर देखो  क्या हो रहा हमारे वतन।।

चोरी  डकैती हो रही है  मारा मारी..
कही पे गोली  तो कही पे बम बारी..
गली गली  घूमते ये  नशेड़ी जुवारी..
वो भूखे मरते  बच्चें गरीब भिखारी..
तन को लूटने है बैठे मन के पुजारी..
जेब को भरते  घूसखोरी अधिकारी..
मानव मानव के लिए  बने शिकारी..
वो ही करते खुद  गजब  चित्रकारी..

ये देखकर  कांप  जाता है मेरा मन।
कलम की  स्याही सुखे  देख वतन।।

        ✍️सोमेश देवांगन✍️
               ❤️sp❤️
           पंडरिया कबीरधाम

©Somesh DEwangan #Thinking
056f4317906e000b4aef11ca02b37076

Somesh DEwangan

जख्म किसे दिखाऊं
         
ओह अब लिख लिख के पोथी क्यूँ बनाऊं
पढ़ पढ़ के किस किस को व्यथा मैं सुनाऊं
जख्म जो अब इतने गहरे हो गये है  साहब
जब खुद न देख सकू तो किसे जा दिखाऊं....

मोम का दिल मेरा पत्थर दिल कैसे बनाऊं
उसकी तस्वीर हटा दूसरी काहे को लगाऊं
सासों में तक जिनका नाम बसा था साहब
सांसे बन्द करके कैसे अपना  जान गंवाऊ....

करके याद उसे अपना  मन  रोज बहलाऊं
कांटो वाली चादर में  दिल अपना  सहलाऊं
वो तो वक्त पे अपना   रंग  बदल गई साहब
पर जो उसके थे चढ़े रंग को कैसे मैं हटाऊं...

साथ नाम जोड़ के सब में आगे तुझे लगाऊं
अपने को छुपा के मैं तुझको सबको दिखाऊं
चर्चे  बड़े थे एस पी  नाम के  जोरो से  साहब
पी चली गयी एस को बदनामी से कैसे बचाऊं...

तू जहाँ रह सारी खुशियाँ तेरे कदमों में झुकाऊं
दूसरों की क्या अपनी खुशी तेरे नाम कर जाऊं
पर कही रास्ते मे मिलोगी तुम वो पगली तो फिर
तुम बात करना पर मैं वहाँ सर झुका चला जाऊं...

✍️सोमेश देवांगन✍️
       💔sp💔
    पंडरिया कवर्धा

©Somesh DEwangan #Love
056f4317906e000b4aef11ca02b37076

Somesh DEwangan


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile