Nojoto: Largest Storytelling Platform
sivasandeepgarhw8978
  • 8Stories
  • 13Followers
  • 85Love
    880Views

siva sandeep garhwal

आत्ममुग्ध शायर

  • Popular
  • Latest
  • Video
0876189b0771f35b8e5ace8d74fa6ef2

siva sandeep garhwal

बे-हद और बे-हिसाब बेचे हैं,
झूटे आंखों को ख़्वाब बेचे हैं.

ए सियासत सुकून बतला कर,
तुमने हमको अज़ाब बेचे हैं.

क्या कहें हमने खार के बदले,
उफ्फ महकते गुलाब बेचे हैं.

खुश्क सहरा को तिश्नगी बेची,
तिश्नगी को सराब बेचे हैं.

लेके जुग्नू न इतना इतराओ,
हम कई आफताब बेचे हैं.

आ गया जिनको बेचने का हुनर,
वे समंदर को आब बेचे हैं.

सिवा संदीप 'सिवा'

©siva sandeep garhwal
  #गज़ल  #ghazal   #शायरी  #शायरी 
बे-हद और बे-हिसाब बेचे हैं,
झूटे आंखों को ख़्वाब बेचे हैं.

ए सियासत सुकून बतला कर,
तुमने हमको अज़ाब बेचे हैं.

क्या कहें हमने खार के बदले,

गज़ल ghazal शायरी शायरी बे-हद और बे-हिसाब बेचे हैं, झूटे आंखों को ख़्वाब बेचे हैं. ए सियासत सुकून बतला कर, तुमने हमको अज़ाब बेचे हैं. क्या कहें हमने खार के बदले,

0876189b0771f35b8e5ace8d74fa6ef2

siva sandeep garhwal

क्यों मुझको चाहने की तमन्ना करो हो तुम,
तन्हा कराहने की तमन्ना करो हो तुम.
अब मुझमें मुहब्बत की नहीं बूंद भी बाकी,
इखलास की उल्ल्फत की नहीं बूंद भी बाकी
मेरे लिए जो अश्क बहाया करो हो तुम
यानी कि अपने अश्क भी जाया करो हो तुम
तुम क्या हो यहां ख़ुद को भी हासिल नहीं हूं मैं
हूं एक तलातुम कोई साहिल नहीं हूं मैं
तुम जिस्म हो कलियों की मैं काटों का बदन हूं
तुम फूल की खुश्बू हो मैं कांटो की चुभन हूं
तुम दर्द की दवा हो मैं जख्मों की जलन हूं
तुम धूप हो सर्दी की मैं गर्मी की तपन हूं
क्यों मेरे लिए खुदको सताया करो हो तुम,
क्यों मेरे लिए अश्क बहाया करो हो तुम

©siva sandeep garhwal
  #nazm
0876189b0771f35b8e5ace8d74fa6ef2

siva sandeep garhwal



मुहब्बत का है ये त्यौहार होली"
हर इक सू सादगी के रंग बरसें 
हमारी इल्तिज़ा है हर बशर पर
दबाकर के खुशी के रंग बरसें.

सिवा

©siva sandeep garhwal
  #होली
0876189b0771f35b8e5ace8d74fa6ef2

siva sandeep garhwal

ग़म से वाबस्ता न रख,
दर्द से रिश्ता न रख
जिंदगी अनमोल है
शोक कुछ सस्ता न रख.

©siva sandeep garhwal
0876189b0771f35b8e5ace8d74fa6ef2

siva sandeep garhwal

itna mushkil sawal mat puchho
mujhse tum mera hal mat puccho.

itna mushkil sawal mat puchho mujhse tum mera hal mat puccho. #शायरी

0876189b0771f35b8e5ace8d74fa6ef2

siva sandeep garhwal

.      दिन गुजारा न गया रात को सोया न गया,
       लब से मुस्कान गई आंख से रोया न गया.

       ख़्वाब आए तो तेरे बाद भी कइयों लेकिन,
       मुझसे जानां कोई भी ख़्वाब संजोया न गया.

       कशमकश देखो मेरे इश्क़ की दुनियां वालों,
       जिसको पाया न गया उसको ही खोया न गया.

       मेरे दामन पे लगा दाग़ वफ़ा का ऐसा
       मुझसे हरगिज़ वो किसी तौर भी धोया न गया.

       यूं तो मुझको भी इशारे कई आंखों से मिले,
       तेरी आंखों के सिवा खुदको डुबोया न गया.

                       सिवा संदीप सिवा

©siva sandeep garhwal  #ghazal #Shayar
0876189b0771f35b8e5ace8d74fa6ef2

siva sandeep garhwal

ग़ज़ल

सुन इस ज़िंदान में मत आइयो तू,
हमारे ध्यान में मत आइयो तू.

कभी ग़र आइयो भी मुझसे मिलने,
मेरी पहचान में मत आइयो तू.

मेरे अरमान सारे दफ़्न होंगे,
किसी अरमान में मत आइयो तू.

सबा उसका कोई पैग़ाम लेकर,
हमारे कान में मत आइयो तू.

तेरा मैयार 'मुश्किल' है मेरी जान,
सो अब 'आसान' में मत आइयो तू.

मुहब्बत है बड़े घाटे का सौदा,
सो इस नुकसान में मत आइयो तू.

मैं सारे रास्ते तुड़वा चुका हूँ,
किसी इम्कान में मत आइयो तू.

हमारे सुर बड़े ही बे-सुरे हैं,
हमारे गान में मत आइयो तू.

सिवा संदीप 'सिवा'

©siva sandeep garhwal
  #गजल #ghazal
0876189b0771f35b8e5ace8d74fa6ef2

siva sandeep garhwal

दुःख है इस बात का इस दुःख में चूर होना है,
पास जो है ही नहीं उससे दूर होना है.

सिवा संदीप सिवा

©siva sandeep garhwal
  दुख है इस बात का.......

दुख है इस बात का....... #शायरी


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile