Nojoto: Largest Storytelling Platform
kajalthakur8667
  • 135Stories
  • 388Followers
  • 2.4KLove
    0Views

Kajal 09

Mumma ki princess,Papa ki doll yhi h Meri phchan👸😘😘

  • Popular
  • Latest
  • Video
09267c6c5d67ee9cd22b4facc7f11c72

Kajal 09

वो दो दिल है, जिनमें बसती मेरी जान है।
एक मेरी "MAA" है और दूसरा मेरा "PYAAR" है।।
Kaajal Singh Kalhans👸😘 Queen 👸😘

#HEARTSBOKEH
09267c6c5d67ee9cd22b4facc7f11c72

Kajal 09

हां मैं बिल्कुल ऐसी ही हूं ,
मैं जैसे के लिए तैसी हूं।
गुस्सा जल्दी हो जाती हूं,
नहीं माफ कर पाती हूं।
जो एक बार दिल से उतरे,
उसे वापस दिल में नहीं बसाती हूं।
झूठा वादा, छल, दिखावा,
इनसे अक्सर दूर ही रहती हूं।
सच्चा हो गर प्यार तो फिर,
जीवन भर साथ निभाती हूं।
मुझे सच्ची नफरत ज्यादा भाती हैं,
पर झूठा प्यार नहीं भाता है।
मैं अपने ही मन के जैसी हूं,
मैं जैसे के लिए तैसी हूं।
Kajal Singh Kalhans 👸😘 Queen 👸😘😎

#Morning

Queen 👸😘😎 #Morning #thought

09267c6c5d67ee9cd22b4facc7f11c72

Kajal 09

जो मुरझा जाये फूल एक दफा,
तो लाख पानी डालने पे भी कहां खिलता है
****************
ये जिस्म बांटने वाले तो हर गली-नुक्कड़ पर हैं,
कोई ये बताओ दुख और दर्द बांटने वाला कहां मिलता है।।
Kajal Singh Kalhans👸😍 #Riverbankblue Queen 👸😘
09267c6c5d67ee9cd22b4facc7f11c72

Kajal 09

ख्वाब से अब जरा जागने लगी हूं।
जिंदगी को बेहतर समझने लगी हूं।।

उड़ती थी शायद कभी ऊंची हवा में।
जमीन पर अब पैदल चलने लगी हूं।।

लफ्जों की मुझको जरूरत नहीं है।
चेहरों को जब से मैं पढ़ने लगी हूं।।

थक जाती हूं जब अक्सर शोर से।
खामोशियों से बाते करने लगी हूं।।

दुनिया के बदलती तस्वीर देख कर।
शायद मैं कुछ-कुछ बदलने लगी हूं।।

नफरत के जहर को मिटाना ही होगा।
इरादा यह मजबूत करने लगी हूं।।

परवाह नहीं कोई साथ आए मेरे।
मैं अकेली ही आगे बढ़ने लगी हूं।।
Kajal Singh Kalhans👸😘 #Light Queen 👸😘

#Light Queen 👸😘 #Life_experience

09267c6c5d67ee9cd22b4facc7f11c72

Kajal 09

अगर आप किसी चीज या इंसान को बहुत ज्यादा महत्व दे रहे हैं,
 तो उसी चीज या इंसान की वजह से दुखी होने के लिए भी तैयार हो जाये,
प्रत्येक चीज और इंसान को उसकी जगह पर रखो।
कुछ भी खास नहीं होता,बस आप मान लेते हैं।
आप अपने आप में पूर्ण हैं।
जीवन के किसी भी हालात में आप अपूर्ण नहीं हो सकते,
क्योंकि आप हालात से परे हैं,
इसलिए खुद को जाने कि आप कौन हैं?
Kajal Singh Kalhans👸😘 #IndiaLoveNojoto Queen 💓👸😘
09267c6c5d67ee9cd22b4facc7f11c72

Kajal 09

माना इतनी बेहतरीन नही हूं मैं..
लेकिन
 बात-बात पर रंग बदलू इतनी भी रंगीन नही हूं मैं..!!
Kajal Singh Kalhans👸😘 #HopeMessage Queen 💓👸
09267c6c5d67ee9cd22b4facc7f11c72

Kajal 09

#चरित्र पे जहाँ #आँच आये वहाँ #टकराना जरूरी है
हो अगर #जिंदा तो फिर जिंदा #नज़र आना जरूरी है..
                 #Kajal Singh Kalhans👸😘✍️ #newday Queen 💓👸😘
09267c6c5d67ee9cd22b4facc7f11c72

Kajal 09

माना कि औरों के मुकाबले ज्यादा कुछ पाया नहीं हमने 
खुद गिरती संभलती रही पर किसी को गिराया नहीं हमने।
Kajal Singh Kalhans👸😘 #opensky Queen 💓👸😘

#opensky Queen 💓👸😘 #Life_experience

09267c6c5d67ee9cd22b4facc7f11c72

Kajal 09

किसी के लिए दे दूं अपनी जान, इतनी भी हारी नहीं हूं..
मोहब्बत निभाने वाली हूं,मोहब्बत की मारी नहीं हूं।
Kajal Singh Kalhans👸😘 #waiting Queen 💓💓

#waiting Queen 💓💓

09267c6c5d67ee9cd22b4facc7f11c72

Kajal 09

किसी की कोई बात बुरी लगे तो,
खामोशी से छुपा लेना,
और मुस्कुराकर भुला देना ही Maturity है।
Kajal Singh Kalhans 👸😘 #alone
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile