Nojoto: Largest Storytelling Platform
raja8487147409143
  • 13Stories
  • 26Followers
  • 123Love
    59Views

राजा पत्रकार

अंबेडकरनगर

  • Popular
  • Latest
  • Video
0ae92f17d777bbfbdd0526e984cfb11c

राजा पत्रकार

#2महीनों से बंद शौचालय में ताला वार्ड नम्बर 8 के लोगों ने बताया #नगरपालिका की सच्चाई

https://youtu.be/748df5moysc

©राजा पत्रकार  https://youtu.be/748df5moysc
#2महीनों से बंद शौचालय में ताला वार्ड नम्बर 8 के लोगों ने बताया #नगरपालिका की सच्चाई

https://youtu.be/748df5moysc #2महीनों से बंद शौचालय में ताला वार्ड नम्बर 8 के लोगों ने बताया #नगरपालिका की सच्चाई #न्यूज़

12 Love

0ae92f17d777bbfbdd0526e984cfb11c

राजा पत्रकार

*किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर किसान यूनियन   टिकैत पार्टी  ने बुलंद की आवाज़*


टाण्डा अम्बेडकरनगर। जिले में भारतीय किसान यूनियन टिकैत पार्टी का  धरना फतेहपुर हाईवे पुल के नीचे बहलोलपुर मे जारी रहा। जिसमें किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर बुलंद की आवाज। किसान यूनियन ने  एनएच 233 से प्रभावित 43 ग्रामों के किसान जो बीते 2 से 3 साल से परेशान हैं। कई बार लड़ाई लड़ने के बाद बसखारी रोड हिंदुस्तान मैरिज हॉल में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के नेतृत्व में बैठक हुई थी जिसमें तय हुआ था कि 43 ग्रामों के किसानों को प्रत्येक गाटे में सहखातेदार 0.0 510 हेक्टेयर आवासीय दर से दिया जाएगा। लेकिन उसका पालन आज तक नहीं हो पाया । दूसरा मुद्दा तीन-तीन बार जमीन गजट की गई तमाम किसानों की जमीन अधिग्रहण हो चुकी है लेकिन गजट में उनका नाम नहीं आया। तीसरा मुद्दा गजट 10 जनवरी 2021 को हुआ आज तक किसानों को उसका बजट बना करके पैसा नहीं मिल पाया ।चौथा जिले में किसानों को मजदूरों को बिजली फ्री मिलनी चाहिए वह बिजली बकाया मुक्त किया जाए। पांचवा मुद्दा जिले में किसान को खाद एवं बीज भी समय-समय से उपलब्ध कराया जाए ।गेहूं क्रय समय से सुनिश्चित किया जाए और असमय बारिश से  हुई फसलों के  हुए नुकसान की  छतपूर्ति कराई जाए ।इन्हीं सब मुद्दों को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत की बैठक धरना 20 मार्च 2023 से शुरू होकर आज दूसरा दिन धरना जारी है।धरने में जिलाध्यक्ष विनय वर्मा,जिला उपाध्यक्ष लक्षिराम राम ,तहसील अध्यक्ष मनोज कुमार बर्मा,तहसील उपाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार वर्मा
राम जनम वर्मा ,त्रिभुवन मौर्य, देवी प्रसाद वर्मा, कपिल देव, शहंशाह सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे

©राजा पत्रकार #किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर किसान यूनियन   टिकैत पार्टी  ने बुलंद की आवाज़


टाण्डा अम्बेडकरनगर। जिले में भारतीय किसान यूनियन टिकैत पार्टी का  धरना फतेहपुर हाईवे पुल के नीचे बहलोलपुर मे जारी रहा। जिसमें किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर बुलंद की आवाज। किसान यूनियन ने  एनएच 233 से प्रभावित 43 ग्रामों के किसान जो बीते 2 से 3 साल से परेशान हैं। कई बार लड़ाई लड़ने के बाद बसखारी रोड हिंदुस्तान मैरिज हॉल में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के नेतृत्व में बैठक हुई थी जिसमें तय हुआ था कि 43 ग्राम

#किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर किसान यूनियन टिकैत पार्टी ने बुलंद की आवाज़ टाण्डा अम्बेडकरनगर। जिले में भारतीय किसान यूनियन टिकैत पार्टी का धरना फतेहपुर हाईवे पुल के नीचे बहलोलपुर मे जारी रहा। जिसमें किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर बुलंद की आवाज। किसान यूनियन ने एनएच 233 से प्रभावित 43 ग्रामों के किसान जो बीते 2 से 3 साल से परेशान हैं। कई बार लड़ाई लड़ने के बाद बसखारी रोड हिंदुस्तान मैरिज हॉल में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के नेतृत्व में बैठक हुई थी जिसमें तय हुआ था कि 43 ग्राम #न्यूज़

17 Love

0ae92f17d777bbfbdd0526e984cfb11c

राजा पत्रकार

दुष्कर्म मामले में पुलिस कर रही सुलह कराने का प्रयास पीड़िता ने लगाया आरोप

अम्बेडकरनगर। युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस जेल भेजने के बजाय बचाने का प्रयास कर रही है। पीड़िता और उसके परिवार ने बताया कि हमें न्याय दिलाने के बजाय पुलिस उल्टा हमें ही बहला-फुसलाकर सुलह कराने का प्रयास कर रही। मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का है जहां पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर यह बताया कि विपक्षी परमात्मा पुत्र कन्नू निवासी ग्राम बिहलोलपुर चंदनपुर द्वारा फोन करके गांव के बाहर झाड़ियों में पीड़िता को बुलाया और जबरदस्ती इच्छा के विरुद्ध शारीरिक संबंध बनाया। पीड़िता ने थाने में कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। फिर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक  को  प्रार्थना पत्र देकर अपनी आपबीती बताई तब जाकर एफआईआर दर्ज हुआ। पीड़िता की डाक्टरी और 164 का बयान होने के बाद भी विपक्षी परमात्मा चार दिनों से थाने में है और विपक्षी की तरफ से कोतवाली अकबरपुर द्वारा पीड़िता को डरा धमका कर सुलह कराने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में पीड़िता ने अपने शिकायती पत्र में यह भी बताया कि अब न्याय से भरोसा उठता जा रहा है अगर न्याय नहीं मिला तो आत्मदाह कर लूंगी।

©राजा पत्रकार दुष्कर्म मामले में पुलिस कर रही सुलह कराने का प्रयास #पीड़िता ने लगाया आरोप

#अम्बेडकरनगर। युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस जेल भेजने के बजाय बचाने का प्रयास कर रही है। पीड़िता और उसके परिवार ने बताया कि हमें न्याय दिलाने के बजाय पुलिस उल्टा हमें ही बहला-फुसलाकर सुलह कराने का प्रयास कर रही। मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का है जहां पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर यह बताया कि विपक्षी परमात्मा पुत्र कन्नू निवासी ग्राम बिहलोलपुर चंदनपुर द्वारा फोन करके गांव के बाहर झाड़ियों मे

दुष्कर्म मामले में पुलिस कर रही सुलह कराने का प्रयास #पीड़िता ने लगाया आरोप अम्बेडकरनगर। युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस जेल भेजने के बजाय बचाने का प्रयास कर रही है। पीड़िता और उसके परिवार ने बताया कि हमें न्याय दिलाने के बजाय पुलिस उल्टा हमें ही बहला-फुसलाकर सुलह कराने का प्रयास कर रही। मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का है जहां पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर यह बताया कि विपक्षी परमात्मा पुत्र कन्नू निवासी ग्राम बिहलोलपुर चंदनपुर द्वारा फोन करके गांव के बाहर झाड़ियों मे #न्यूज़

12 Love

0ae92f17d777bbfbdd0526e984cfb11c

राजा पत्रकार

https://youtu.be/N-BuhaDOTIM चैनल को लाइक सब्सक्राइब और खबर को शेयर जरूर करें🙏

©राजा पत्रकार https://youtu.be/N-BuhaDOTIM
चैनल को लाइक सब्सक्राइब और खबर को शेयर जरूर करें🙏

#bkhnews

https://youtu.be/N-BuhaDOTIM चैनल को लाइक सब्सक्राइब और खबर को शेयर जरूर करें🙏 #bkhnews #न्यूज़

9 Love

0ae92f17d777bbfbdd0526e984cfb11c

राजा पत्रकार

आपस में मिलजुल कर शांतिपूर्वक मनाएं त्यौहार -अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय 


 अम्बेडकरनगर।अपर पुलिस अधीक्षक  संजय राय  द्वारा शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था के मद्देनजर रखते हुए  पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना को0 अकबरपुर के क्षेत्र  ग्राम लोरपुर ताजन में पैदल गस्त किया  तथा
लोगों से मिलकर कहा की  शांतिपूर्वक मनाएं त्यौहार। अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों में भ्रमण करते हुए वहाँ पर मौजूद स्थानीय लोगों,व दुकानदारों सुरक्षा का एहसास भी कराया गया।

©राजा पत्रकार
  #आपस में मिलजुल कर शांतिपूर्वक मनाएं त्यौहार -अपर #पुलिस #अधीक्षक संजय राय 


 अम्बेडकरनगर।अपर पुलिस अधीक्षक  संजय राय  द्वारा शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था के मद्देनजर रखते हुए  पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना को0 अकबरपुर के क्षेत्र  ग्राम लोरपुर ताजन में पैदल गस्त किया  तथा
लोगों से मिलकर कहा की  शांतिपूर्वक मनाएं त्यौहार। अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों में भ्रमण करते हुए वहाँ पर मौजूद स्थानीय लोगों,व दुकानदारों सुरक्षा का एहसास भी कराया गया।

#आपस में मिलजुल कर शांतिपूर्वक मनाएं त्यौहार -अपर #पुलिस #अधीक्षक संजय राय अम्बेडकरनगर।अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय द्वारा शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था के मद्देनजर रखते हुए पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना को0 अकबरपुर के क्षेत्र ग्राम लोरपुर ताजन में पैदल गस्त किया तथा लोगों से मिलकर कहा की शांतिपूर्वक मनाएं त्यौहार। अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों में भ्रमण करते हुए वहाँ पर मौजूद स्थानीय लोगों,व दुकानदारों सुरक्षा का एहसास भी कराया गया। #न्यूज़

46 Views

0ae92f17d777bbfbdd0526e984cfb11c

राजा पत्रकार

दबंग प्रधान ने बंद किया जियाउल्लाह का रास्ता

अम्बेडकरनगर । सूबे के मुख्यमंत्री जहाँ कहते है कि भू माफिया ओर दबंग लोगो पर उत्तर प्रदेश की पुलिस तत्काल करवाई करती है । वही यहाँ ग्राम प्रधान ने रास्ते पर ही करवा दिया  बाउंड्री वाल का निर्माण। इसके पहले भी पीड़ित ने की कई बार शिकायत किया था। लेकिन नहीं हुई कोई सुनवाई ।अब पीड़ित ने लगाई जिलाधिकारी से न्याय की गुहार।
जियाउल्लाह पुत्र गरीबुल्लाह निवासी सिकरोहर ने बताया कि मेरे घर का रास्ता प्राइमरी स्कूल के बगल से बना हुआ था। जो कि  कई सालों का पुराना रास्ता है और उसी रास्ते से हमारा आना जाना रहता है  ।वही रास्ता  मेरे घर का मुख्य मार्ग है लेकिन प्रधान ने  अपनी मनमानी तरीके से उस रास्ते पर बाउंड्री वॉल करवा दी। जिससे प्रार्थी का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। प्रार्थी ने तहसील दिवस के अवसर पर जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देखकर रास्ते से बाउंड्री वॉल हटाने की मांग की है।

©राजा पत्रकार #दबंग प्रधान ने बंद किया जियाउल्लाह का रास्ता

#अम्बेडकरनगर । सूबे के मुख्यमंत्री जहाँ कहते है कि भू माफिया ओर दबंग लोगो पर उत्तर प्रदेश की पुलिस तत्काल करवाई करती है । वही यहाँ ग्राम प्रधान ने रास्ते पर ही करवा दिया  बाउंड्री वाल का निर्माण। इसके पहले भी पीड़ित ने की कई बार शिकायत किया था। लेकिन नहीं हुई कोई सुनवाई ।अब पीड़ित ने लगाई जिलाधिकारी से न्याय की गुहार।
जियाउल्लाह पुत्र गरीबुल्लाह निवासी सिकरोहर ने बताया कि मेरे घर का रास्ता प्राइमरी स्कूल के बगल से बना हुआ था। जो कि  कई सालों का पुरा

#दबंग प्रधान ने बंद किया जियाउल्लाह का रास्ता #अम्बेडकरनगर । सूबे के मुख्यमंत्री जहाँ कहते है कि भू माफिया ओर दबंग लोगो पर उत्तर प्रदेश की पुलिस तत्काल करवाई करती है । वही यहाँ ग्राम प्रधान ने रास्ते पर ही करवा दिया बाउंड्री वाल का निर्माण। इसके पहले भी पीड़ित ने की कई बार शिकायत किया था। लेकिन नहीं हुई कोई सुनवाई ।अब पीड़ित ने लगाई जिलाधिकारी से न्याय की गुहार। जियाउल्लाह पुत्र गरीबुल्लाह निवासी सिकरोहर ने बताया कि मेरे घर का रास्ता प्राइमरी स्कूल के बगल से बना हुआ था। जो कि कई सालों का पुरा #न्यूज़

10 Love

0ae92f17d777bbfbdd0526e984cfb11c

राजा पत्रकार

होली और सवेबरात का त्यौहार भाई चारे के साथ मनाने की अपील जिलाधिकारी

टाण्डा अम्बेडकर नगर
दिलों का मैल निकालकर साम्प्रदायिक सौहार्द व सामाजिक समरसता के साथ  होली व शबेबरात का त्यौहार कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराएं।टाण्डा पूरे पूर्वांचल की पहचान है। जहां सामाजिक समरसता होती है वहीं विकास भी होता है।
उक्त बातें जनपद के नवागत जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने टाण्डा तहसील सभागार में नगर के संभ्रांत नागरिक की बैठक में कही। श्री सिंह ने कहा कि इस बार शबेबरात व होली का त्यौहार एक साथ पड़ रहा है।मेरे मन में कोई डाउट नही है दोनो समुदाय के लोग एक दूसरे के पूरक है। विकास के रास्ते पर दोनो भाई मिल जुलकर काम करेंगे। जिला प्रशासन जनता को ही अपना ब्रांड एम्बेसडर मानता है।आप  लोग ऐसी मिशाल पेश करें जिसकी खुशबू पूरे देश मे फैले ।जिलाधिकारी ने कहा कि मेरे मन मे कोई शंका नही है मैंने सोचा कि गुजिया की शुरुवात टाण्डा से ही की जाए।उन्होंने कहा कि दोनो समुदायों व मीडिया के लोगों ने हमे विश्वास दिलाया है कि हम अपने त्यौहार को सकुशल निपटाएंगे।जिलाधिकारी ने कहा कि जो लोग इस मीटिंग में मौजूद है यदि यही लोग चाह लेंगे तो पुलिस की कोई जरूरत नही पड़ेगी।जिनके ऊंचे विचार होते है वही शांति की बात करते है।इसके अलावा यदि कोई गड़बड़ी करता है तो कठोर कार्यवाही की जाएगी। जो अपने आप मे एक मिशाल साबित होगी।बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने कहा कि आप लोगों ने जो आश्वश्त किया है उस पर खरे उतरे शांति पूर्वक ढंग से त्यौहार मनाएं पुलिस की कोई कमी नही है।ड्यूटियां लगाई जा रही हैं। जिम्मेदार लोग घर से बाहर निकलें और यदि वह चौराहों पर रहेंगे तो कहीं कुछ नही होगा। उन्हीने अपील किया कि डी जे कम ध्वनि में बजाएं तो अच्छा लगेगा।जो लोग खुराफाती है उन पर पुलिस की नजर बनी हुई है।बैठक के बाद जिलाधिकारी ने पुलिस बल के साथ नगर में पैदल भ्रमण भी किया।बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी उपजिलाधिकारी टाण्डा दीपक वर्मा,सीओ टाण्डा संतोष कुमार, तहसीलदार आलोक रंजन सिंह,सीओ सिटी,अधिशासी अभियंता विघुत टाण्डा ,पशु चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के अतिरिक्त कोतवाल टाण्डा अमित प्रताप सिंह,थानाध्यक्ष अलीगंज विजेंद्र शर्मा,थानाध्यक्ष इब्राहिमपुर सुनील कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष हंसवर प्रमोद कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

©राजा पत्रकार #होली और सवेबरात का त्यौहार भाई चारे के साथ मनाने की अपील जिलाधिकारी

#होली और सवेबरात का त्यौहार भाई चारे के साथ मनाने की अपील जिलाधिकारी #न्यूज़

10 Love

0ae92f17d777bbfbdd0526e984cfb11c

राजा पत्रकार

न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन मामलों में आए दिन हो रहे अवैध निर्माण

अम्बेडकरनगर।जिले में आए दिन न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन होने के बावजूद भी  जमीनों पर हो रहे अवैध तरीके से निर्माण। स्थगन आदेश पारित होने के बावजूद जबरन अपनी गुंडई के बल 
पर करा रहा जमीन पर अवैध निर्माण।
पीड़िता पूनम निवासी सोनगांव कोतवाली अकबरपुर ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर अवैध कब्जे को  तत्काल रुकवाने की मांग की और बताया कि चकबंदी न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है । प्रतिवादी गढ़   रहमत अली पुत्र मोहर्रमअली, बलराम पुत्र अजीत यादव, एवं अज्ञात लोगों के साथ व अपनी गुंडई के बल पर जमीन पर करा रहा अवैध   निर्माण। पीड़िता ने निर्माण को कई बार रोकने की कोशिश की लेकिन प्रतिवादी अपनी दबंगई के बल पर निर्माण करा रहा है ।

©राजा पत्रकार #न्यायालय में #मुकदमा विचाराधीन मामलों में आए दिन हो रहे अवैध तरीके से #निर्माण

#न्यायालय में #मुकदमा विचाराधीन मामलों में आए दिन हो रहे अवैध तरीके से #निर्माण #न्यूज़

9 Love

0ae92f17d777bbfbdd0526e984cfb11c

राजा पत्रकार

मजदूर की हत्या में आजीवन कारावास की सजा

अंबेडकरनगर। मजदूरी करने निकले युवक की हत्या के मामले में दोष साबित होने पर जिला जज तृतीय नेहा आनंद ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। उस पर कुल 70 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया। जज ने आदेश में कहा कि अर्थदंड अदा न करने पर एक माह के अतिरिक्त साधारण मामला 16 अक्तूबर 2009 को अहिरौली थाना क्षेत्र से जुड़ा है। दो दिन बाद 18 अक्तूबर को थाने में दर्ज कराए केस में वादी रामपाल ने बताया कि उसका भाई सतीराम (25) मजदूरी मांगने टकटकवा गांव निवासी रामबली के साथ नरसिंह भारी गांव निवासी मेट रामदीन के पास गया था। उसके बाद वह वापस नहीं लौटा। केस में कहा गया कि रामबली की पत्नी से नाजायज संबंध होने की आशंका पर ही सतीराम की रामबली ने हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया था।इस बीच अब सत्र परीक्षण के लिए मामला आने पर अपर जनपद न्यायाधीश तृतीय नेहा आनंद ने आरोपी रामबली को घटना का दोषी करार दिया। हत्या करने के अपराध में जज ने अभियुक्त रामबली को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। उस पर 50 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया। अपराध को छिपाने के लिए तीन वर्ष के कारावास की सजा सुनाते हुए बीस हजार रुपये का अर्थदंड लगाया।

©राजा पत्रकार
   #मजदूर की हत्या में #आजीवन #कारावास की सजा

#मजदूर की हत्या में #आजीवन #कारावास की सजा #न्यूज़

27 Views

0ae92f17d777bbfbdd0526e984cfb11c

राजा पत्रकार

*जिले के आलाधिकारी गुरुवार को नगर में पैदल मॉर्च करेंगे और होंगे जनता से रूबरू*

टाण्डा अम्बेडकर नगर।
जनपद के नवागत जिलाधिकारी अवनीश सिंह व पुलिस अधीक्षक अजित कुमार सिन्हा होली व शबेबरात के त्यौहार के मद्देनजर गुरुवार को नगर में पैदल मॉर्च करेंगे और जनता से रूबरू भी होंगे।
उक्त जानकारी देते हुए सी ओ टाण्डा संतोष कुमार ने बताया कि नवागत जिलाधिकारी टाण्डा में होली के जुलूस मार्ग का भर्मण के साथ साफ सफाई भी देखेंगे और दोनो समुदायों के संभ्रांत नागरिकों से वार्ता करेंगे । पैदल मार्च में बिजली विभाग,स्वास्थ्य विभाग,नगर पालिका सहित दर्जनों विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहेंगे।

©राजा मानवधिकार raja
   #अम्बेडकरनगर जिले के आलाधिकारी गुरुवार को नगर में पैदल मॉर्च करेंगे और होंगे #जनता से रूबरू

#अम्बेडकरनगर जिले के आलाधिकारी गुरुवार को नगर में पैदल मॉर्च करेंगे और होंगे #जनता से रूबरू #न्यूज़

48 Views

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile