Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best आपस Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best आपस Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबुजुर्गो के आपस के प्यार की कविता, मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना कविता, मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना lyrics, हिंदी शायरी आपस, आपस,

  • 47 Followers
  • 314 Stories

neelu

White अगर सब आपस में खेल खेलेंगे
 तो ...जीतेगा कौन

©neelu #sad_quotes #अगर सब #आपस में #खेल #खेलेंगे तो #जीतेगा कौन

Sarojani Srivastava

#Raat #khayallife#sukoon

read more

~Ravi

#MeraShehar #मेरा शहरजबलपुरतेरा क्या कहना# मेरे शहर का का क्या कहना? अब मैं इसका क्या बखान करूँ? अब कैसे इसकी महानता का मैं, शब्दो में गुणगान करूँ, जहाँ माँ नर्मदा की सदा ही ,बहती अमृत जलधारा हैं, वो जबलपुर शहर मेरा ,मुझे दिल से बहुत प्यारा हैं। जहाँ की गलियों गलियों मे ,आपस में होता भाईचारा हैं। जहाँ ग्वारीघाट के पावन घाट पर रोज होता भंडारा हैं,

read more
#मेरा शहर#जबलपुर#तेरा क्या कहना#
मेरे शहर का का क्या कहना?
अब मैं इसका क्या बखान  करूँ? 
अब कैसे इसकी महानता का मैं, शब्दो में गुणगान करूँ,
जहाँ माँ नर्मदा की सदा ही ,बहती अमृतजलधारा हैं,
वो जबलपुर शहर मेरा ,मुझे दिल से बहुत प्यारा हैं।
जहाँ की गलियों गलियों मे ,आपस में होता भाईचारा हैं।
जहाँ ग्वारीघाट के पावन घाट पर रोज होता भंडारा हैं,
वो पावन ,निर्मल ,सुंदर जबलपुर शहर हमारा हैं।
जहाँ संगमरमरी वादियों से ,बहती नर्मदा की दूधधारा हैं,
ऐसा पवित्र मनमोहक शहर जबलपुर हमारा हैं।
जहाँ लोगों के दिलों में बसता आपस मे सम्मान हैं,
ऐसा मेरा शहर जबलपुर,हम सबकी नजरों में महान हैं।
जहाँ बोली सबकी अलग सही, पर दिलों से सबका नाता हैं,
ऐसा संस्कारों की नगरी, संस्कारधानी शहर जबलपुर हमारा हैं।
                                                                         ~रवि #MeraShehar #मेरा शहर#जबलपुर#तेरा क्या कहना#
मेरे शहर का का क्या कहना?
अब मैं इसका क्या बखान  करूँ? 
अब कैसे इसकी महानता का मैं, शब्दो में गुणगान करूँ,
जहाँ माँ नर्मदा की सदा ही ,बहती अमृत जलधारा हैं,
वो जबलपुर शहर मेरा ,मुझे दिल से बहुत प्यारा हैं।
जहाँ की गलियों गलियों मे ,आपस में होता भाईचारा हैं।
जहाँ ग्वारीघाट के पावन घाट पर रोज होता भंडारा हैं,

Mohmad Tanveer

हिंदू मुस्लिम जात पात सब खत्म करो सब एक हो जाओ दोस्तों एकता में ही भलाई है I Love My India

read more
दुनिया में जो आपस में नफरत फैलाऐ हुए हैं बस इस रेस में जीतना चाहता हूं सब आपस में प्यार मोहब्बत से रहें हिंदू मुस्लिम जात पात सब खत्म करो सब एक हो जाओ दोस्तों एकता में ही भलाई है
I Love My India

Mohammad Arif (WordsOfArif)

इतना जुल्म पे जुल्म करना अब अच्छा नहीं लगता इंसान को इंसान से लड़ाना अब अच्छा नहीं लगता उसकी फितरत है लोगों को आपस में लड़ा रहा है हर बार हिन्दु मुस्लिम करना अब अच्छा नहीं लगता कभी तो मोहब्बत की बात तू भी कर लिया कर नफ़रत की बात हर बार करना अब अच्छा नहीं लगता

read more
इतना जुल्म पे जुल्म करना अब अच्छा नहीं लगता
इंसान को इंसान से लड़ाना अब अच्छा नहीं लगता

उसकी फितरत है लोगों को आपस में लड़ा रहा है
हर बार हिन्दु मुस्लिम करना अब अच्छा नहीं लगता

कभी तो मोहब्बत की बात तू भी कर लिया कर
नफ़रत की बात हर बार करना अब अच्छा नहीं लगता

ऐसे ही आपस में लोगों को कबतक लड़ाते रहोगे 
एकता अखंडता की बात करना अब अच्छा नहीं लगता

तू हमें हमेशा गद्दार समझता है ये तेरी भूल है
आरिफ धर्म का चश्मा उतार अब अच्छा नहीं लगता इतना जुल्म पे जुल्म करना अब अच्छा नहीं लगता
इंसान को इंसान से लड़ाना अब अच्छा नहीं लगता

उसकी फितरत है लोगों को आपस में लड़ा रहा है
हर बार हिन्दु मुस्लिम करना अब अच्छा नहीं लगता

कभी तो मोहब्बत की बात तू भी कर लिया कर
नफ़रत की बात हर बार करना अब अच्छा नहीं लगता

Vanshika...........

सपनो का घर।

read more
एक चाह है, हो सपनो से सुंदर घर हमारा,
चारों ओर खुशहाली ही खुशहाली,
आपस में हो येसा प्यार हमारा,
रहे गम से दूर हम,ममता की छाव हो सर पर,
पापा की डाट और प्यार हो,
भाई बहिन का झगडना,आपस में हो तालमेल, हो
हो सपनो से भी सुनदर घर हमारा। सपनो का घर।

saumya

शाम का टाइम था मै और अनन्या कैफे में थे हमदोनो ने कॉफ़ी ऑर्डर किया हम यूं ही बात करने लगे। एक बूढ़े अंकल कुछ सामान बेच रहे थे जैसे कलम पेंसिल और भी कुछ समान था मै उनको देख रही थी वो बहुत भूखे और थके हुए लग रहे थे मैने कहा अनन्या रुक अभी आती हूं अंकल ये पेन और पेंसिल कितने की है उन्होंने कहा 10 रू हर चीज

read more
तेरी मेरी कहानी
part 4 
👇
read in caption शाम का टाइम था मै और अनन्या 
कैफे में थे हमदोनो ने कॉफ़ी  ऑर्डर किया
हम यूं ही बात करने लगे। एक बूढ़े अंकल 
कुछ सामान बेच रहे थे जैसे कलम पेंसिल
और भी कुछ समान था मै उनको देख रही थी वो बहुत भूखे और थके हुए लग रहे थे 
मैने कहा अनन्या रुक अभी आती हूं
अंकल ये पेन और पेंसिल कितने की है
उन्होंने कहा 10 रू हर चीज

kuch khyaal

वजूद उनके भी आज जिंदा है
गवाह को साथ में लिए हुए
अतीथ उनका भी बुरा बीता था
 समय को हाथ में लिए हुए
क्या करना  आपस में लड़कर 
जमाना हो गया उन्हें आपस में देखे हुए।।। #past #nojotoenglish #shayari #stories #sad
dard

Shahryaar

Dharm Bhed

read more
हिंदू, मुस्लिम, सिक्ख,ईसाई धर्म बनाकर 
किसी ने आपस में प्यार नहीं पाया है।
रहो मिल जुलकर आपस में प्यार से क्यूंकि 
धर्म का भेद तो हम–तुम जैसो ने बनाया है।।

🙏🙏 सिद्धार्थ शर्मा 🙏🙏 #NojotoQuote Dharm Bhed

Abhishek Kumar(ABHI)

comnt k sath btaye kasa hi ye geet

read more
मुल्क या मज़हब

ऐ मेरे इस मुल्क के लोगो
आपस में मिलकर रहिये
हिन्दू-मुस्लिम भूल के खुद को
हिन्दुस्तानी बस कहिये
 

मंदिर हो या मस्जिद सब में
एक खुदा ही बसता है
फिर क्यूॅ राम-रहीम की खातिर
हिन्दू-मुस्लिम लड़ता है
मंदिर-मस्जिद में फॅस करके
इंसानियत न खतम कीजिये
हिन्दू-मुस्लिम भूल के खुद को
हिन्दुस्तानी बस कहिये
 

गौ हत्या पर लड़ मरते हो
बाकी बात नही करते
बे-जुबान पषुओं की चिंता
संग में क्यूं नही तुम करते
अपने मतलब की खातिर
इनका बटवारा मत करिये
हिन्दू-मुस्लिम भूल के खुद को
हिन्दुस्तानी बस कहिये
 

एक-दूजे के बेटी-बहन की
इज्जत दोनो लूट रहे
आने वाली नस्ल के रग में
कौम का विश है घोल रहे
अपने अहम के आग में अपने
मासूमों को न जलाइये
हिन्दू-मुस्लिम भूल के खुद को
हिन्दुस्तानी बस कहिये
 

कौन सा धर्म था उनका
जिन्होने छाती पर गोलियॉ खाई थी
देष की आजादी के खातिर
अपनी बली चढ़ाई थी
याद करके उनकी कुर्बानी
देष पर थोड़ा रहम कीजिये
हिन्दू-मुस्लिम भूल के खुद को
हिन्दुस्तानी बस कहिये
 

राजनीति में फॅस करके तुम
आपस में क्युं लड़ते हो
नेताओं के भड़काने से
गलत काम क्युं करते हो
बहुत सुन चुके नेताओं की
खुद के दिल की अब सुनिये
हिन्दू-मुस्लिम भूल के खुद को
हिन्दुस्तानी बस कहिये
 

मज़हब नही सिखाता है कि
आपस मे तुम बैर करो
सब कुछ अच्छा हो जायेगा
बस थोड़ा सा धैर्य धरो
जन्नत सा यह देष तुम्हारा
दोजख इसे न बनाइये
हिन्दू-मुस्लिम भूल के खुद को
हिन्दुस्तानी बस कहिये


ABHISHEK KUMAR GUPTA

मुक्त वर्ग - १ / Open Category - 1,



 #NojotoQuote comnt k sath btaye kasa hi ye geet
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile