Nojoto: Largest Storytelling Platform
kvittkalash7495
  • 58Stories
  • 180Followers
  • 565Love
    0Views

kvitt_kalash

चंद शब्दों में बयां हो ऐसा मेरा व्यक्तित्व नहीं ..

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
0c0968d4648b297fc27a0a758bc87d45

kvitt_kalash

कभी उनके आग़ोश की ख्वाहिश रहती थी,
अब ख़ुद को ख़ुद में समेटना सिख  रहे हैं हम।
0c0968d4648b297fc27a0a758bc87d45

kvitt_kalash

ये अनजाना सा डर कब खत्म होगा,
ये बेचैन सा मन कब शांत होगा।
ये अनजाना सा डर कब खत्म होगा।।
डर इस क़दर हावी होता जा रहा है कि, खुशियों को जग़ह नही मिलती ठहरने की।
डर इतना हावी होता जा रहा है कि रोज , एक नई गलतियों की शुरुआत होती है।
इस डर को अब खत्म करना है
@कवित्त कलश @डर

@डर #बात

0c0968d4648b297fc27a0a758bc87d45

kvitt_kalash

कभी हद से जादा प्यार भी बोझ लगने लगता है,
कभी हद से जादा मुस्कान भी आँशु लाती है।
कोई कैसे समझे कि प्यार है क्या ,
कोई कैसे जाने प्यार है कितना।
कभी प्यार बंधन बन जाता है, 
कभी बंधन से रिश्ते बिखरते जाते हैं।
ख़ुद को दोश देते हैं कि शायद हम समझ नही सके ,
लेकिन सच्चाई भी यही होती है कि हम समझ न सके।
कभी हद से जादा प्यार भी बोझ लगने लगता है,
कभी हद से जादा मुस्कान भी आँशु लाती है।
@कवित्त कलश हद से जादा प्यार

हद से जादा प्यार #कविता

0c0968d4648b297fc27a0a758bc87d45

kvitt_kalash

उसने कहा कि तुम्हारी खामोशी भी कभी टूटेगी ,
उसने कहा कि तुम्हारी खामोशी भी कभी टूटेगी...
 सही वक्त आने दो ।
मैं ये सुन कर भी खामोश रही , शायद सही वक्त के इंतजार में ।
@कवित्त कलश @खामोशी

@खामोशी #कविता

0c0968d4648b297fc27a0a758bc87d45

kvitt_kalash

क्या आँशु भी झूठे होते है ?
©कवित्त कलश
0c0968d4648b297fc27a0a758bc87d45

kvitt_kalash

आज फिर मन उदास सा है, आज फिर लगा कहीं खो जाऊ फिर से।
ये वक्त भी न जाने क्यों बीतता नहीं जल्दी,
ये अहसास अब बोझिल सा लगता है।
दिल करता है ठहर जाऊं फिर एक बार, किसी मोड़ पर.
पर मोड़ है कि दिखता नहीं।
आज फिर मन उदास सा है, आज फिर लगा पीछे रह गयी मैं दौड़ में।
आज फिर मन उदास सा है।
©कवित्त कलस @ Nojoto
0c0968d4648b297fc27a0a758bc87d45

kvitt_kalash

जो दिल के क़रीब होते हैं, वे कभी आँशु नही पोछते।
अक्सर साथ रोते देखे जाते हैं।
©कवित्त कलश #करीब
0c0968d4648b297fc27a0a758bc87d45

kvitt_kalash

This is vital to the success of teaching because the needs of students change, and need to change with them. therefore always ready for it .
happy teacher's day 
©kvitt_kalash
0c0968d4648b297fc27a0a758bc87d45

kvitt_kalash

जब आप रोते हो कोई सुनने वाला है ,
तो आप लकी हो।
आप खुश हो , कोई समझने वाला है,
तो आप लकी हो।
थक कर बैठ गए तब कोई कहने वाला है उठो मैं साथ हूं तुम्हारे ,
तो आप लकी हो।
तन्हां हो कोई साथ आ जाए हमेशा ,
तो आप लकी हो ।
आपकी हर पल को कोई खुशहाल बनाना चाहे ,
तो आप लकी हो।
मायने नहीं रखता वो कौन है , बस कोई है,
तो आप लकी हो।
©कवित्त कलश #कोई है  Shoonya writ

#कोई है Shoonya writ #कविता

0c0968d4648b297fc27a0a758bc87d45

kvitt_kalash

कोई फर्क नही होता महलों और झोपड़े की जिंदगी में ।
कोई रोटी को परेशान तो कोई नींद को परेशान
कोई फर्क नही होता महलों और झोपड़े की जिंदगी में ।
जब निकलते हैं सड़को पे तो लगता है महल वालो की जिंदगी शानदार होगी , 
जब निकलते हैं सड़को पे तो लगता है के झोपड़े वालो की जिंदगी दर्दनाक होगी ।
लेकिन कोई फर्क नही होता महलों और झोपड़े की जिंदगी में ।
झोपड़े में लोग रोटी और दवा के बिना मर रहे , 
महलो में लोग किसी की मीठी बातों और अकेले पन से मर रहे,
कोई फर्क नही होता महलों और झोपड़े की जिंदगी में ।
कोई कुछ पल आराम को तरसता है, तो कोई कुछ पल के काम को तरसता है।
कोई फर्क नही होता महलों और झोपड़े की जिंदगी में ।
©कवित्त कलश #जिंदगी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile