Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best वाराणसी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best वाराणसी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about वाराणसी की खबर, बेगमपुरा एक्सप्रेस अम्बाला तो वाराणसी, दुल्लहपुर तो वाराणसी, वाराणसी के गाने, वाराणसी न्यूज़ आज का,

  • 21 Followers
  • 19 Stories
    PopularLatestVideo

ʀᴏʏᴀʟ.यादववंशी.

mute video

shashank वद"नाम"

mute video

Rudeb Gayen

mute video

Explorer

mute video

Rumaisa

mute video

m.s yaduvanshi

जीवन के उस दौर से गुजर रहा हूँ
  😊जहाँ खुशियां तो बहुत हैं🙂
                  पर खुश नहीं रह पा रहा हूँ...😊
        muकेश✍️

©m.s yaduvanshi #DarkCity #इंडिया #वाराणसी

shweta singh

हम तो हैं बनारसी
काशी,तेरी महिमा निराली,
हर एक छटा तूने बड़ी बारीकी से हे बिखेरी,
तेरी गलियों में दौड़ते न जाने कब बड़े हो गए हम,
बाबा भोले की नगरी में जन्म लेकर तर गए हम,
अम्मा या मां चली जो झोला पकड़, दौड़  उनके हाथों को गए जकड़ हम
 घाट थे  जब भी पुकारे, मिलों चल लेते थे हम 
गंगा मईया की हर  एक बूंद की बड़ी ही याद सताती,
 हर हर गंगे कहकर इक्यावन बार डुबकी जब भी लगाते,
ना पता था बाबा भोले बार बार हमे ना बुलाएंगे ,
कोई बात नहीं हम यादों के सहारे ही बनारस भूल नहीं पाएंगे,
नंगे पैरों से चलते हुए भी कभी न कोई कांटा पाया,
हर एक कदम मंदिर मस्जि, गुरुद्वारा, चर्च  है पाया।
ये तो बस भोले की ही कृपा है जो आज भी हम पर है छाया,
कहते है बेफिक्र है यहां के लोग बड़े,
जो भी बनारस के मोह में पड़े।
मोक्ष की नगरी ऐसी है ये, जन्म मरण से छुटकारा मिल जाए।
खिचड़ी के दिन पतंग लड़े साथ में जो बक्कटे हो जाए,
नाटी इमली के रामलीला से मंत्र मुग्ध हो जाएं,
त्योहारों की छवि कही ऐसी ना मिलती,
सड़कों पर पाव रखने की भी जगह जो न पाई,
अरे भईया कौनु बात नहीं, काहें के परेशान हउवा,
अस्सी पर चाय पिया, एक बीड़ा पान का लगावा,
दीना का चाट खाकर मजे से चटकार लगावा,
चलते चलते मिल जाए अगर लौंगलता, 
साथ में मल्लाइयो भी सुरकावा।
इस पावन नगरी से दूर कभी ना करवावा। बाबा 🙏



,

©shweta singh #बनारस #वाराणसी #काशी

changed choubey

तुम गंगा घाट की आरती मैं जलता दीप सुहाना हूँ
तुम नई नई घूमने आईं मैं यही रहा पुराना हूँ।।

©changed choubey #वाराणसी

Krishna Rai Rock

अपना हाल अपना मिजाज सब भूल जाते है
इ सकलडीहा है गुरु
यहाँ सब ठेठ में ही बतियाते है।

©Krishna Rai Rock
  #varansi #वाराणसी #दिल्ली  Suman Zaniyan

sachin sen647

#steps#वाराणसी#बनारस Yogita Agarwal indu singh Kittu ❤ Anshu writer Rj_Keshvi #बात

read more
❤️ बनारस ❤️
बुद्ध का ज्ञान बनारस🧘
जज्बातों का मीठा पान बनारस🍃
तुलसी का चौपाई बनारस📖
संत रविदास का लंगर बनारस🍛
बिस्मिल्लाह खा की शहनाई बनारस🎷
संस्कृतियो का सम्मान बनारस🙏
मणिकर्णिका की शमशान बनारस🔥
दशाश्वमेध का शाम बनारस🌅
लंका का है जाम बनारस🛺
 मालवीय जी का बी एच.यू बनारस🏢
नुक्कड़ की चाय बनारस☕
अस्सी का सुबह बनारस🌄
साधु संतों का बसेरा बनारस🎪
महादेव के भक्तों का डेरा बनारस🤼
बुद्धिजीवियों का सहारा बनारस👩‍⚕️
भोकालियो का भोकाल बनारस🕺
घाटों का है घाट बनारस🌇
तेरा मेरा साथ बनारस👫
जीवन का आख़री पड़ाव बनारस🤒
मेरा अहल्डपन बनारस🙆
मन का शुकून बनारस💆
आशिकों का जूनून बनारस💑
खटा मिठा स्वाद बनारस🍱
मां अन्नपूर्णा का प्रसाद बनारस🧆
महाकाल का महा दरबार बनारस🛕
गोदौलिया का गिरजाघर बनारस⛪
गुरूबाग का गुरुद्वारा बनारस🕍
 ज्ञानवापी का मस्जिद बनारस🕌
सत्य का राह बनारस📕
मोक्ष का द्वार बनारस⚰️
अमृत का रश बनारस🥛
शहरों में है शहर बनारस🌁
बनाराशियो का है बनारस⛵

©sachin sen647 #steps#वाराणसी#बनारस  Yogita Agarwal indu singh Kittu ❤ Anshu writer  Rj_Keshvi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile