Nojoto: Largest Storytelling Platform
neerajyadav8715
  • 101Stories
  • 93Followers
  • 2.0KLove
    52.3KViews

नीरज यादव "नीर"

किस्मत में न जाने कितने बिखरते एहसासों का लेखा है, जिसे महसूस करना था लोगों ने उसे आंखों से देखा है,

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
117874cbc1dc9bf44558f5b127e5fc8f

नीरज यादव "नीर"

कभी अतीत में हम भी बहुत चीखें हैं,
दिन ही दिन क्या रातों रात चीखें हैं,
मेरी पीड़ा जिनके कानों तक कभी न गई
अब मेरी ख़ामोशी से वो भी चीखें हैं,

©"नीर" की डायरी
  #feelings #लव #SAD #Poetry #Nojoto
117874cbc1dc9bf44558f5b127e5fc8f

नीरज यादव "नीर"

चलती रहेगी सदा जैसे जुर्म के खिलाफ़ तलवार है,

अधर्म,अन्याय और सियासत पर करती रहती वार है,

राजदरबारों के झूठ लिखूं ये मुझको स्वीकार नहीं 

नही झुकेगी कहीं लेखनी मेरा अस्त्र यही हथियार है,

                                        ✍️__"नीर"

©_दीप_की_डायरी__
  #Likho
117874cbc1dc9bf44558f5b127e5fc8f

नीरज यादव "नीर"

ज़हन से हमारे उसकी यादें तक भी न निकाली गई,

फिर भी उसे गिला मेरी हंसी रात कोई न खाली गई,

कैसे मिलता हमे इस जहां में मुकम्मल साथ उसका

उससे तो प्यार की इक निशानी तक न संभाली गई,

©_दीप_की_डायरी__
  प्यार की निशानी भी न संभाली गई.....#tereliye

प्यार की निशानी भी न संभाली गई.....#tereliye #शायरी

117874cbc1dc9bf44558f5b127e5fc8f

नीरज यादव "नीर"

छल कपट में ही चलते हैं रिश्ते यहां,
सर्प भी आस्तीनों में है पलते यहां,
देखलो, सुनलो सबकी हकीकत मगर
बोल दो सच तो टिकते है रिश्ते कहां,

©_दीप_की_डायरी__
  #letyougo #रिश्ते #Hindi #शायरी

letyougo रिश्ते Hindi शायरी

117874cbc1dc9bf44558f5b127e5fc8f

नीरज यादव "नीर"

पिता का साया..
#father #लव

पिता का साया.. #father #लव #ज़िन्दगी

117874cbc1dc9bf44558f5b127e5fc8f

नीरज यादव "नीर"

दिल की सुनते हैं तो आंखें रो देती हैं,
आंखों की सुनते हैं तो दिल रो देता है,
दिल और आंख में सुने भी तो किसकी सुने
कोई एहसास दिला देता है,
कोई जज़्बात दिखा देता है,

©_दीप_की_डायरी__
  #dilkibaat
117874cbc1dc9bf44558f5b127e5fc8f

नीरज यादव "नीर"

वो अपनी जिद पर जीती थी ये जानता हूं,

उसे था कभी इश्क मुझसे भी ये मानता हूं,

उसकी कभी नम आंखे मुझसे न देखी गई

रहती होगी किस हाल में न ये जानता हूं,

©_दीप_की_डायरी__
  #me
117874cbc1dc9bf44558f5b127e5fc8f

नीरज यादव "नीर"

हमारे इश्क में दर्द को आहार बताया गया,

छोड़कर अंधेरों में यही है संसार बताया गया,

बेबसी,तन्हाई,शोक,शहनाई सब सहन कर लेंगे

ऐसा कहकर मुझे समझदार बताया गया,

©_दीप_की_डायरी__
  ऐसा कहकर मुझे समझदार बताया गया,
#Ambitions #मेरी_कलम_से✍️ #Hindi #nojohindi

ऐसा कहकर मुझे समझदार बताया गया, #Ambitions मेरी_कलम_से✍️ #Hindi #nojohindi #शायरी

117874cbc1dc9bf44558f5b127e5fc8f

नीरज यादव "नीर"

अंधेरों से मैं ऐसे लड़ता रहा, 
उजालों का चेहरा दिखा ही नहीं,
थी मेरी सादगी में वफाएं, 
किए इससे कभी हम दगा ही नहीं,

देखा था जबसे उसको ये दिल भी खिल उठा था, 
उस पल लगा ही ऐसे की वो मेरे लिए बना था
कभी सपना था वो मेरा संग-दिल रहे,
चलना वहां तक साथ जहां साहिल रहे,
खुश थे हरदम बिन उसके एक पल जिया ही नहीं,
अंधेरों से मैं ऐसे लड़ता रहा, 
उजालों का चेहरा दिखा ही नहीं,
थी मेरी सादगी में वफाएं, 
किए इससे कभी हम दगा ही नहीं,

कहानी हसीं थी अपनी भी बढ़ती रही,
दूर थे उसकी नजरें रास्ता तकती रही,
पास आने पर इश्क यूं ही खिलता रहा,
कोई भंवरा कलियों से जैसे मिलता रहा,
उससे दूर था मैं कभी दूर उसको रखा ही नहीं,
अंधेरों से मैं ऐसे लड़ता रहा, 
उजालों का चेहरा दिखा ही नहीं,
थी मेरी सादगी में वफाएं, 
किए इससे कभी हम दगा ही नहीं,

                                     __नीरज यादव....✍️

©_दीप_की_डायरी__
  #Yadein #तुम #हम #समय
117874cbc1dc9bf44558f5b127e5fc8f

नीरज यादव "नीर"

पहले की हकीकत थी जो अब ख़्वाब बन गई,

जो प्यार की नज़र थी वो अब रुआब बन गई,

कभी महकेंगे न बिन तेरे था जिनका ये दावा

महकती हुई किसी भंवरे की वो अब गुलाब बन गई,

©_दीप_की_डायरी__
  #kalam #nojato
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile