Nojoto: Largest Storytelling Platform
himanshujain6170
  • 16Stories
  • 6Followers
  • 88Love
    0Views

Himanshu Jain

  • Popular
  • Latest
  • Video
147359038b4fe801afb4afd603afd800

Himanshu Jain

इश्क़...
इश्क़ एक अनोखी सी गुफ्तगू है...
जहाँ से बिल्कुल न हो उम्मीद ये वही से शुरू है...
.
एक बार की बात है एक बड़े से शहर में एक छोटा सा भँवरा कहीं दूर से आया था।
 शुरू शुरू में न कुछ समझा न कुछ जाना... बस अपने काम से काम बाकी सब से अनजाना...
थोड़े दिन बीते कुछ रातें गुजरी
 फिर धीरे धीरे बढ़ने लगी उसकी बेसब्री।
और हो भी क्यों न, एक तितली से जो उसकी आंखें लड़ी थी... एक सुंदर से बग़ीचे में एक फूल पे खड़ी थी।
तितली या मानो अप्सरा थी उसकी नज़र में...
उसका ही ख्याल था रात में दिन में शाम में या दोपहर में।।
कुछ तो बात थी तब ही तो वो थम सा गया था...
उसका सपना पल भर में बदल सा गया था...
कोशिशें हो गयी थी शुरू उससे एक मुलाकात की...
खबर रखी जाने लगी थी उसकी हर एक बात की...
लगभग 3 महीनों की कोशिश और तड़प के बाद आज उसने मिलने का मौका दिया है...
कुछ बातें होगी और कुछ कोशिशें फिर से।।।

याद रहे बस...
जहाँ से न हो उम्मीद ये वहीं से शुरू होता है...।।

©Himanshu Jain #touchthesky
147359038b4fe801afb4afd603afd800

Himanshu Jain

रिश्ता अपना यही अच्छा है...
तू मिल मत मुझे, मैं तुझे ढूंढता रहूंगा...
तुझे भले छूने का हक न हो मुझे...
तस्वीर को तेरी मैं चूमता रहूंगा...
.
ज़िन्दगी का सबसे बड़ा डर तू हो न जाये खफा...
रब ने सोच रखा था और भी बुरा, तू हो गयी मुझसे जुदा...
अब जब तू नहीं है साथ, तो साथ बिताया हर पल याद आ रहा है...
मेरी गल्तियों पर अफसोस और हसीन पलों का मजा आ रहा है...
पर अब जब हकीकत है सामने तो सिर्फ इतना कहूँगा..
तेरे साथ भले ना सही, पर हमेशा तेरी यादों के साथ रहूँगा...
.
तू मिल मत मुझे मैं तुझे ढूंढता रहूँगा...

©Himanshu Jain #lovebirds
147359038b4fe801afb4afd603afd800

Himanshu Jain

रिश्ता अपना यही अच्छा है...
तू मिल मत मुझे, मैं तुझे ढूंढता रहूंगा...
तुझे भले छूने का हक न हो मुझे...
तस्वीर को तेरी मैं चूमता रहूंगा...
.
ज़िन्दगी का सबसे बड़ा डर तू हो न जाये खफा...
रब ने सोच रखा था और भी बुरा, तू हो गयी मुझसे जुदा...
अब जब तू नहीं है साथ, तो साथ बिताया हर पल याद आ रहा है...
मेरी गल्तियों पर अफसोस और हसीन पलों का मजा आ रहा है...
पर अब जब हकीकत है सामने तो सिर्फ इतना कहूँगा..
तेरे साथ भले ना सही, पर हमेशा तेरी यादों के साथ रहूँगा...
.
तू मिल मत मुझे मैं तुझे ढूंढता रहूँगा...

©Himanshu Jain
  #lovebirds
147359038b4fe801afb4afd603afd800

Himanshu Jain

रिहा हो जायेंगे तेरे अश्क़ तेरी आँखों से...
पहले मेरे जख्मों को गवाही का मौका तो दो...
इश्क़ में अगर हुए तुम तबाह तो आबाद भी हो जाओगे...
पहले अपने इश्क़ को तबाही का मौका तो दो...

                                                      ~हिमांशु जैन #ColdMoon  Neelam Jain Suman Zaniyan SanDeepDing #HappyBawa Abdullah Qureshi

#ColdMoon Neelam Jain Suman Zaniyan SanDeepDing #Happybawa Abdullah Qureshi #कविता

147359038b4fe801afb4afd603afd800

Himanshu Jain

आ अब लौट चलें...
इस नफरत के जहान से...
पार होकर फिर एक इम्तेहान से...
आ अब लौट चलें...
.
इश्क़ में अपने कई नई खामियाँ निकली है...
चल फिर से अपनी पुरानी मुहब्बत की तरफ...
आ अब लौट चलें...
.
जूझा उम्र भर कई परेशानियों से पर याद आया अंत मे...
जब तू है साथ मेरे तो क्यूँ हूँ परेशान मैं...
आ अब लौट चलें...
आ अब लौट चलें...
आ अब लौट चलें...॥

                            हिमांशु जैन #lockdown_things
147359038b4fe801afb4afd603afd800

Himanshu Jain

मेरे अनकहे उलझे से सवालों का...
तुम बेहद सुलझा सा जवाब हो...
मैं खोना ही नहीं चाहता उस नींद को...
जिसमे तुम मेरा ख्वाब हो...
.
.
मुक्कमल सा रूआब हो...
मुसलसल सा शबाब हो...
हो ताज से भी सुंदर तुम सुनो...
तुम सच मे लाजवाब हो...
मिरी जिंदगी भर की प्यास जो बुझा सके...
बस तुम्हीं वो एक आब हो...
मैं खोना ही नहीं चाहता उस नींद को...
जिसमे तुम मेरा ख्वाब हो...



                                           ~हिमांशु जैन #worldpostday  Suman Zaniyan
147359038b4fe801afb4afd603afd800

Himanshu Jain

अनकही शान है मेरी... 
तू पहचान है मेरी...

.
.

चाँद का दाग है...
सूरज की आग है...
मुझसे है दूर पर...
दिल के तू पास है...
सरगम की साज है मेरी...
अनसुनी आवाज है मेरी...
अनकही शान है मेरी... 
तू पहचान है मेरी... #reading #पहचान #शब्द #याद #प्यार
147359038b4fe801afb4afd603afd800

Himanshu Jain

कि हीरे को तराश कर कागज पे उतार दे...
ऐसी परख वाला आज जोहरी न रहा...
और कवि है कविता है मौत है और हिंदुस्तान भी है...
पर अपनी मौत को हिंदुस्तान लिखने वाला राहत इंदौरी न रहा...


                                                             हिमांशु जैन #RIPRahatIndori  Suman Zaniyan
147359038b4fe801afb4afd603afd800

Himanshu Jain

खुदा भी सोचता होगा अपनी दोस्ती के बारे में...
जो तेरे मेरे करीब आने पर आती है उस खुशी के बारे में...
.
यूँ तो पहचान कई मीलों तक फैली है मेरी...
पर तेरे नाम से "ना" जुड़कर मेरे नाम में आई "कमी" के बारे में...
.
तुझसे मिलने पर जब जग की परवाह नहीं होती...
हमारी आपस में खो जाने वाली उस मस्ती के बारे में...
.
जिस पर हम दोनों होते हैं सवार, इक दूसरे के भरोसे पर...
बिना मंजिल के चलती रहने वाली उस कश्ती के बारे में...
.
खुदा भी सोचता होगा अपनी दोस्ती के बारे में...



                                                     ~हिमांशु जैन #Dosti
147359038b4fe801afb4afd603afd800

Himanshu Jain

इम्तेहान लेना है उसको मेरा...
मुझे भी उसके सवालों का इन्तेजार है...
सुना है ये इश्क़ है मिलन की बेला...
मगर इसमे अभी कितनी तकरार है...

                                   हिमांशु जैन #Waterfall&Stars
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile