Nojoto: Largest Storytelling Platform
ravipurohit5306
  • 21Stories
  • 239Followers
  • 618Love
    1.8KViews

कोई रवि ( और कुछ नही )

कोई रवि ( और कुछ नही )

instagram.com/iravipurohit

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
14a8ba5d307bb46f0dc9826e424f2ca6

कोई रवि ( और कुछ नही )

बहुत छोटी है दुनिया
और किस्मत उससे भी,
आखिर कहा तक जाओगे!
कही न कही तो टकराओगे

©कोई रवि ( और कुछ नही ) जो जा चुके है छोड़ कर बीच मे फिर से मिलना ही होगा किसी मोड़ पर, #iravip #Meet #love #rush

जो जा चुके है छोड़ कर बीच मे फिर से मिलना ही होगा किसी मोड़ पर, #iravip #Meet love #rush #Life

10 Love

14a8ba5d307bb46f0dc9826e424f2ca6

कोई रवि ( और कुछ नही )

जरूरी नही...
जो काला दिखाई दी वो काला हो,
शांत दिखे जो शांत हो,
और कुछ न दिखे वहाँ कुछ न हो!

©कोई रवि ( और कुछ नही ) #walkalone #thought #facts #YourQuoteAndMine #nojohindi #newwritersclub #iravip
14a8ba5d307bb46f0dc9826e424f2ca6

कोई रवि ( और कुछ नही )

जो जीत गए वो अकेले रह गए,
अपनो में हुई लड़ाई का यही अंजाम
जो झुक गया वो जीत गया सबसे
माफ हो जाती गलतियां तमाम

©Ravi Purohit #hand #family #love #Relationship #Fight #iravip #irvfacts
14a8ba5d307bb46f0dc9826e424f2ca6

कोई रवि ( और कुछ नही )

श्री राधे जु के जन्मदिवस पर एक छोटी कोशिश , जरूर सुने और विचार बताए ।

श्री राधे जु के जन्मदिवस पर एक छोटी कोशिश , जरूर सुने और विचार बताए । #कविता #nojotovideo

47 Views

14a8ba5d307bb46f0dc9826e424f2ca6

कोई रवि ( और कुछ नही )

एक दिन की देशभक्ति
-
अब देखना सब में 1 दिन के लिए सब मे देश भक्ति की भावना आयगी झंडे लेंगे गीत गायंगे पर फर अगले ही दिन सब गायब । अरे भाई तुम ही बताओ क्या हो जायेगा देश में एक दिन की देश भक्ति से ?? - किसी ने  तर्क किया

( अब कोई क्या बोले बात भी सही बोल दी की 1 दिन के ह सब फिर वापिस वैसे )

वहाँ बैठे एक आदमी ने बोला भाई क्या आप रोज घर मे एक दूसरे के रंग लगाते है?
तो वे बोले नही ऐसा क्यों करेगे हम तो होली के दिन भी कम लगाते है रोज क्या करे

एक दिन की देशभक्ति - अब देखना सब में 1 दिन के लिए सब मे देश भक्ति की भावना आयगी झंडे लेंगे गीत गायंगे पर फर अगले ही दिन सब गायब । अरे भाई तुम ही बताओ क्या हो जायेगा देश में एक दिन की देश भक्ति से ?? - किसी ने तर्क किया ( अब कोई क्या बोले बात भी सही बोल दी की 1 दिन के ह सब फिर वापिस वैसे ) वहाँ बैठे एक आदमी ने बोला भाई क्या आप रोज घर मे एक दूसरे के रंग लगाते है? तो वे बोले नही ऐसा क्यों करेगे हम तो होली के दिन भी कम लगाते है रोज क्या करे #India #Indian #IndependenceDay #भारत #nation #दिखावा #जय_हिंद

1,654 Views

14a8ba5d307bb46f0dc9826e424f2ca6

कोई रवि ( और कुछ नही )

मै अध्यापक में बेरोजगार..
में हताश मै निराश ,

पर नही छोडूंगा डगर अपनी , नही बदलूंगा राह अपनी।
हाँ नही है तनख्वाह न अब रोजगार,
बैठे है घर नोकरी होते हुए बन बेरोजगार।

पर नही छोडूंगा चाहता अपनी ,
नही बदलूंगा राह अपनी ।
नही दिख रही मंजिल मुझे मेरी ,
पर हमे ही सबको मंजिल दिखलानी है उनकी।

डूब रहा हु पर नही रुकूँगा,
विद्या प्रवाह न रुकने दूंगा।
यू किताबो पर मिटी न जमने दूंगा।
सब को साक्षर करता रहूंगा,
काम नही अब कोई पर काम अपना करता रहूंगा।

कहते है घर वाले भी अब तो काम दूजा तुम देख लो,
कब खुले स्कूले तुम्हारी कब तुम वहाँ से तनख्वाह लो।

व्यवसाय बहुत है ओर भी पर में जीवन अपना यू न बदलूंगा
व्यवसाय नही मेरा पढ़ाना ये तो जीवन जीने का तरीका है हमारा।
अध्यापक नही वो तो प्रधान है जो फीस के लिए चिल्लाते है
हम तो ' क्यों नही आए क्यों नही पढ़ा '  ऐसे बच्चों पर झल्लाते है।

रविवार को भी बुला लिया करते थे बच्चो को,
क्योंकि बिना पढ़ाए चेन से कुछ खा न पाते ।
बच्चे हर वर्ष आते जाते है कुछ याद रखे कुछ भूल जाते ,
पर हर कोई सफल इंसान बने हम सबके लिए ऐसा है चाहते ।

घेरा है ऐसी महामारी ने सारी विद्यालय बन्द हो गयी,
खो गयी किताबे सबकी कलम हमारी भी रुक सी गयी।
तमस फैला है ज्योति के ऊपर रास्ता कुछ नही दिख रहा,
पर इसी अंधेरे बीच कहि अध्यापक बैठा बिलबिला रहा।
आज नही कल जब सब सारी स्थिति सामान्य होगी,
तो इस जहाँ को सबसे पहले जरूरत शिक्षा की ही होगी।

तब तक ठहरा रहूँगा अपने अंदर दबाए ज्ञान के बीज को,
आगे तैयार करना है हमे ही नव भारत की नींव को। #Teacher  #teachers #School #Student #corona #college #Schoollife #collegelife #students #life
14a8ba5d307bb46f0dc9826e424f2ca6

कोई रवि ( और कुछ नही )

poetry on friendship .
●
एक से ही थे और एक साथ ही है
अदा भी एक शैली भी एक
पसंद भी एक नापसंद भी एक
रंग एक , सामान एक , अंदाज एक
कुछ बिना बताए करे तो भी एक
अनजाने में करे तो भी एक

poetry on friendship . ● एक से ही थे और एक साथ ही है अदा भी एक शैली भी एक पसंद भी एक नापसंद भी एक रंग एक , सामान एक , अंदाज एक कुछ बिना बताए करे तो भी एक अनजाने में करे तो भी एक #Love #Trending #Friendship #अनुभव #nojotovideo #bff #nojato

125 Views

14a8ba5d307bb46f0dc9826e424f2ca6

कोई रवि ( और कुछ नही )

स्वराग कार्यक्रम जो कि student solution classes के द्वारा करवाया जाता है जो हर प्रकार के साहित्यिक कला का एक मंच है जिसमे लेखक चित्रकार कलाकार गायक नृत्य सभी कला को शीर्ष पर रखा जाता है उसी की पहल में नियमित रूप से होने वाले कार्यक्रम " स्वराग-राग अपनी अंदाज अपना" में मेरी छोटी प्रस्तुति।
आप youtube पर student solution classes चैनल पर शिक्षा और कला का संगम देख सकते है।
#iravip #poem #Poet #Poetry #love #First_Meeting #first_love #Feeling

स्वराग कार्यक्रम जो कि student solution classes के द्वारा करवाया जाता है जो हर प्रकार के साहित्यिक कला का एक मंच है जिसमे लेखक चित्रकार कलाकार गायक नृत्य सभी कला को शीर्ष पर रखा जाता है उसी की पहल में नियमित रूप से होने वाले कार्यक्रम " स्वराग-राग अपनी अंदाज अपना" में मेरी छोटी प्रस्तुति। आप youtube पर student solution classes चैनल पर शिक्षा और कला का संगम देख सकते है। #iravip #poem #Poet #Poetry #Love #First_Meeting #first_love #Feeling

104 Views

14a8ba5d307bb46f0dc9826e424f2ca6

कोई रवि ( और कुछ नही )

इस बार उनका मिलना हर बार की तरह मिलने जैसा ना था, वेसे काफी समय से मिले नही थे तो इस कारण इंतजार था दोनो को आपस मे मिलने का परन्तु इस बीच दोनो में झगड़ा भी हुआ परन्तु जिससे प्यार करते हो उससे 4 5 दिन में एक बार झगड़ा कर ही लेना चाहए और फिर प्यार करने वाले झगड़े के बाद वापिस एक दूसरे से कैसे मानते मनाते है उसी से तो उनके समर्पण का पता चलता है परा-प्रेम का बोध होता है, खैर आज रात को दोनो अपने अपने घर एक दूसरे के काल्पनिक साथ के साथ सोते हुए खुश थे क्योंकि आखिर काफी लंबे इंतजार के बाद कल वे मिलने वाले थे,

सुबह हुई दोनो ने बात करनी शुरू की 
बात चलते हुए तनया ने सूरज को मैसेज किया " सॉरी ! "
सूरज समझ नही पाया क्या हुआ उसने पूछा - क्या हुआ ?
तनया बोली - अब हम नही मिल सकते ,
सूरज ने सोचा कोई समस्या हुई होगा या घर पर मना कर दिया होगा बाहर निकलने से क्योंकि बाहर वायरस संक्रमण ज्यादा हो गया था इन दिनों और फिर बाद में वैसे भी नही मिल सकते थे परीक्षा के कारण तो सूरज ने कारण पूछा - क्या हुआ अचानक रात को तो बात हुई थी कि मिलेंगे अब क्या हुआ
तनया ने कहा - वो मैं पीरियड पर हो गयी, पता नही इस बार 10 दिन पहले हो गयी, और पहले हुई हु  इस कारण तबीयत ठीक नही दर्द ज्यादा है !

सूरज ने कहा - अच्छा ये बात है इसलिए मना कर रही हो बस?
तनया ने हाँ कहा फिर सूरज ने बोला - देखो अगर दर्द ज्यादा नही होता और तबीयत ठीक होती तो मै मिल लेता,
तनया ने दम्बता से पूछा - मिल लेते? ऐसे पीरियड है तो भी ?

अरे पीरियड है तो मिलने में क्या हर्ज ? शादी बाद साथ रहे तब ये नही होगा या ये हमे एक दूसरे से मिलने से रोकेगा? और वैसे हमे मिलना है जैसे हर बार मिलते है पीरियड हो या सामान्य मुझे वहाँ से क्या करना ? हम मिले बाते करे और बस थोड़ी शरारते इसमे उस जगह का क्या काम और क्या फर्क पड़े पीरियड है तो भी ? बस आपके दर्द ज्यादा है इसलिए आराम करो फिर कभी मिल लेंगे अगर दर्द नही होता सामान्य सा होता तो मिल भी लेता - सूरज में कहा!

तनया ने कहा - अच्छा ! ठीक है में कोशिश करूंगी अगर मिल पाऊ तो!
सूरज बोला - नही नही ! अगर सही नही लगे तो रहने दो फिर मिल लेंगे और लगे कि सामान्य है तो मिल लेंगे

( अगले दिन सूरज अपनी तनया के लिए कुछ लेकर उससे मिलने गया , अब घर पर मिल नही सकते थे पर उसने उसकी बहन को बोल कर उसे कही मिलने को बुला लिया )

तनया को अपनी गोद मे बिठा कर उसके बालो में हाथ डाले सूरज बोला - तुमने सोचा पीरियड पर है तो मैं मिल नही सकता ? ऐसे कैसे सोच सकती हो आप? इससे किया होगा? और क्या ये अप्समान्य है? नही ना, ये तो सामान्य जैव प्रकम है क्रिया है मासिक क्रम है जो होना ही है होता ही है इससे समस्या केसी ? हां इन दिनों आपको या सभी लड़कियों को आराम की ज्यादा जरूरत होती है भावनाओं को समझने की कोशिश अगर उस लड़की का साथी नही करेगा तो कौन करेगा अगर में आपके लिए या हर लड़का अपनी प्रेमिका के साथ इन दिनों में ऐसे व्यवहार करेगा तो फिर उन्होंने एक दूसरे को कैसे समझा ? 

तनया हल्की गति से बोली - आपकी बात सारी सही है पर फिर भी इन दिनों में ऐसे..
क्या पर क्या दिन क्या ऐसे क्या वैसे ?  क्या बदला है क्या अलग है सब वेसे ही है बस फर्क इतना है रोज आपका सर दर्द करता है क्योंकि वो खाली है अंदर से और आज पेट और शरीर दर्द कर रहा है बस - सूरज बोला बात काटते हुए छेड़ते हुए।

तनया बोली - अच्छा ठीक है मै बस इतना बोलू मुझे अजीब लगे!
सूरज उसके पेट पर हाथ से गुदगुदी करते हुए बात बोल रहा था - अच्छा ! तुमको याद है एक बार हम जब मिले थे तब हम खाने के लिए कुछ बना रहे थे तब मैं टमाटर काट रहा था और मेरी अंगुली कट गयी थी खून से भर गयी थी और तुमने क्या किया था?

तनया बोली - हा याद है और अब उस समय मुझे कुछ समझ नही आ रहा था मैंने बस आपकी अंगुली में खून देखा तो..
बात बीच मे काटते हुए सूरज बोला- तो आपने मेरे लगी हुई अंगुली खून बह रहा था अपने मुंह से रोक दी और अपना रुमाल बांध दिया
 ( इतना कहते हुए अचानक से सूरज ने अपना हाथ तनया के अंतरंग में एक क्षण के लिए डाल कर निकाल लिया ) वैसे आज से पहले ऐसा कभी किया नही बस अचानक हाथ डाल कर निकाला और तनया से बोला - मेरे खून आने पर आप जल्दी में सब छोड़ कर साफ कर सकती हो तो आज आपके भी तो खून ही है और ये खून से अलग तो नही तो में क्यो साथ नही दे सकता आपका आपके हर परिस्थिति में! ये भी वैसा ही लाल रक्त है बस निकलने का कारण और स्थान अलग होने से ये हमे अलग नही कर सकता,इसलिए ज्यादा न सोचा करो ये सामान्य क्रिया हहै बस अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखा करो।

( बस तनया बाद में सोचती रही क्या सच मे सबकी सोच ऐसे हो सकती है क्या इनकी सोच भी सही है? कहा हर कोई इन दिनों हमसे गुस्सा होते है दूर रहते है क्या क्या बोलते है और ये ऐसे, खैर इनकी सोच सही हो या गलत पता नही परन्तु मुझे अच्छी लगी मेरे लिए सही है ) #period #love #meeting #Couple #iravip
14a8ba5d307bb46f0dc9826e424f2ca6

कोई रवि ( और कुछ नही )

आध्यात्मिक शक्तियो की विशेषता होती है कि ये कभी समाप्त नही होती । आप इनका उपयोग करे न करे या आप सही करे या गलत करे ये समाप्त नही होती , परन्तु हाँ ये शांत हो जाती है दब जाती है पर जब आप वापिस ध्यान योग करे इष्ट प्रार्थना करे तो ये वापिस नवीन रूप से प्रकट हो जाती है । आप इसे अनुभव कर सकते है ।
इसके दो ही मूल मंत्र है ध्यान और विश्वास #nojotohindi #krishna #lord #iravip
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile