Nojoto: Largest Storytelling Platform
priyakhatri6930
  • 115Stories
  • 369Followers
  • 1.8KLove
    8.1KViews

Priya Khatri

poetry and shayari lover😍😍

https://youtu.be/55QrEOjhFMA

  • Popular
  • Latest
  • Video
1588587d6dfa04738c6131d86cfe20e9

Priya Khatri

वो करके दिखाओ 
जो लोग  कहते हैं,
कि तुम नही कर पाओगे।

©Priya Khatri
1588587d6dfa04738c6131d86cfe20e9

Priya Khatri

ऐ मुसाफिर तू रूठ गया ,
कैसे मनाऊं तुझे दोस्ताना छूट गया ।
बाते भी अब होती नहीं है, 
मिलना तुम चाहते नही हो ।
नाराजगी की वजह ना बताई तुमने,
पूछा तो दोस्ती की गुहाई सुनाई तुमने।
गिला शिकवा थे तो बताते तो सही ,
अगर थी दोस्ती तो जताते तो सही ।
बिना कुछ कहे ही रूठ गए,
पूछा तो बोला दोस्त छूट गए।
दोस्ती के नाम पर मजाक कर दिया,
,दोस्त दोस्त कह कर गुनाहगार कर दिया ।
कहने में क्यों इतना वक्त लगाया तुमने,
 बात थी मन में इतनी, तो क्यों नही बताया तुमने ।
इतनी नाराजगी थी ,तो बताते तो सही,
अगर थोड़ा भी हक था हमपर,तो जताते तो सही । 
क्या सिर्फ बोलने को ही दोस्त बनाया तुमने 
बस इतनी ही दोस्ती को ,निभाया तुमने ।
लेखक-प्रिया खत्री

©Priya Khatri दोस्त रूठ गया🥺
#friends #यार  #दोस्ती  #मित्र 
nayansi parmar Gyanshekhar Sharma bewakoof Maneesh Ji  nayansi parmar nayansi parmar

दोस्त रूठ गया🥺 #friends #यार #दोस्ती #मित्र nayansi parmar Gyanshekhar Sharma bewakoof Maneesh Ji nayansi parmar nayansi parmar #Poetry

1588587d6dfa04738c6131d86cfe20e9

Priya Khatri

तुम्हें क्या फर्क पड़ता है,
में दुःखी होती हूं,या रोती हूं।
तुम्हें फर्क पड़ता, 
तो ..तुम कभी छोड़ कर जाते ही नहीं 😔

©Priya Khatri #New 

#alone
1588587d6dfa04738c6131d86cfe20e9

Priya Khatri

तुम्हारा होना ही काफी था,
मेरी ज़िंदगी में
तुम्हें पाने की ख्वाइश,
तो कभी की ही नहीं❤️

©Priya Khatri
1588587d6dfa04738c6131d86cfe20e9

Priya Khatri

दिल से पूछा किसके लिए धड़कते हो तुम
नाम आया सिर्फ तुम्हारा❤️❤️

©Priya Khatri #शायरी❤️से #शायरी 

#Wedding
1588587d6dfa04738c6131d86cfe20e9

Priya Khatri

यूही नहीं तरसते, तुमसे मिलने के लिए
सुकून मिलता है तुमसे, बातें करने के बाद
❤️❤️
प्रिया खत्री

©Priya Khatri #MusicLove
1588587d6dfa04738c6131d86cfe20e9

Priya Khatri

सब बातें जाहिर नहीं की जाती
कुछ बातें परवाह करने से ही
 पता लग जाती है
❤️❤️
प्रिया खत्री

©Priya Khatri #after #pyar_ke_alfaz #Quotes 
#Love
1588587d6dfa04738c6131d86cfe20e9

Priya Khatri

दिल में जो मेरे जज़्बात थे
वो बयां मै ना कर पाया
सोचता रहा कह दू तुम्हे
पर तुमसे कुछ कह ना पाया
तुम किसी और की हो गई
और मैं सोचता जज्बातों को
पागल दीवाना ही रह गया।

©Priya Khatri #जज्बात #afterlongtime 

#Dark
1588587d6dfa04738c6131d86cfe20e9

Priya Khatri

जय श्री कृष्णा ❤️
दुनिया कहती है कि मैं बुरी हूं,
तो मैं बुरी ही सही,
तुम तो सब जानते हो ना कान्हा,
मुझे किसी और को कुछ बताने
की जरूरत ही नहीं। 😍

©Priya Khatri जय श्री कृष्णा ❤️
#happyjanmashtami #Krishna 

#DearKanha

जय श्री कृष्णा ❤️ #happyjanmashtami #Krishna #DearKanha

1588587d6dfa04738c6131d86cfe20e9

Priya Khatri

मैं कविता नहीं, एक एहसास लिख रही हूं
आज तुम्हारे इस दिन पर,
कुछ खास लिख रही हूं।
1. जब मैं तुमसे पहली बार मिली,
तो तुम बहुत अलग सी लगी,
फिर रोज तुमसे मिलने लगी और
 तुमसे बातें होने लगी,
आज तुमसे वो मिलने की बाते लिख रही हूं,
तुम बहुत खास हो , इसलिए कुछ खास लिख रही हूं।
2. जब तुम मिली तो अजनबी सी थी,
अजनबी से तुम पहचान बन गई,
और पता ही ना चला ,तुम कब जान बन गई
मेरी यार तुमसे मिलने की
 पहली मुलाकात लिख रही हूं,
तुम बहुत खास हो ,इसलिए कुछ खास लिख रही हूं।
3. तेरे लिए कुछ कहने को
मैं शायर बन गई,
शब्द कागज़ पर पिरोती गई,
और तेरी बात लिख गई,
मेरे मन में थी ,वो सब बाते लिख रही हूं
तुम बहुत खास हो,इसलिए कुछ खास लिख रही हूं।
4.कुछ लोग बिना रिश्ते के भी,रिश्ते निभा जाते है,तुम जैसे लोग ही
सच्चे यार कहलाते है,
कमी तो नही हैं,दोस्तो की
पर तुम्हारी दोस्ती में कुछ अलग ही बात है
और तुम बहुत खास हो,
इसलिए कुछ खास लिख रही हूं।।
लेखक-  प्रिया खत्री

©Priya Khatri #तुम #बहुत #खास #हो 
#मेरायार 

#AWritersStory
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile