Nojoto: Largest Storytelling Platform
nikeshthakur5350
  • 11Stories
  • 51Followers
  • 71Love
    148Views

NIKESH THAKUR

Born to Express Not to Impress

  • Popular
  • Latest
  • Video
19a69a1888ac6b47b6715d5ea454b4c6

NIKESH THAKUR

19a69a1888ac6b47b6715d5ea454b4c6

NIKESH THAKUR

Dear Love
तुम तो जानते हो कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूँ फिर भी मैं तुमको हर रोज नहीं देख पाता हूँ, एक समय था जब हमारी हर रोज मुलाकातें होती थी लेकिन आज लगता है कि वो सभी मुलाकातें अधूरी सी हो गई है, मैं तुम्हारी कसम खा कर कहता हूँ कि ये मेरे लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होता है, मैं ये चाहता हूँ कि तुम हमेशा मेरे पास रहो और हम पहले की तरह एक दूसरे से वो प्यार भरी बातें करे और अगर तुम मेरे पास होते तो तुमको जी भरके अपने गले से लगा सकूँ।

जिस दिन से तुम मेरी जिंदगी से गयी हो सबकुछ missing लग रहा है, एक पल के लिए भी कुछ भी अच्छा नहीं लगता है, काश तुम मेरे पास लौटकर वापस आ सकते, आज मैं अधूरा हूँ अगर तुम पास आ जाओ तो तुम्हे पाकर मैं खुद को पूरा महसूस कर पाता।

मैं आज भी उन सभी खूबसूरत पलों को याद करता हूँ जो मैने तुम्हारे साथ गुजारे थे और हमेशा उन पलों को याद ही करता रहुँगा।

bebo, तुम मेरी खूबसूरत दुनिया हो, तुम मेरी जिंदगी और आत्मा हो और हमेशा मेरी रहोगी, तुम मेरा पहला प्यार और आखिरी हो, तुम मेरा भविष्य हो, मेरा वर्तमान हो, तुमसे प्यार करना मैं कभी भी कम नहीं करुँगा, क्योंकि मुझे तुम्हारी जरूरत है तुम मेरा जीवन हो। तुम्हारे प्यार के बिना मुझे पता है कि मुझे अपना रास्ता कभी नहीं मिला होता।

आज  मैं तुमको ये कहना चाहता हूँ कि मैने अपने जीवन में सिर्फ तुमसे ही प्यार किया है और हमेशा सिर्फ तुमसे ही प्यार करता रहुँगा।

मैं तुमसे कहना तो बहुत कुछ चाहता हूँ लेकिन तुम्हारे पास न होने के ग़म ने मुझे सबकुछ भुला दिया है, तुम्हारे चले जाने के बाद मैं खोया-खोया सा रहने लगा हूँ और सिर्फ तुम्हारी यादो में ही रहने लगा हूँ।

मेरे जीवन में ख़ुशी लाने के लिए तुम्हारा बहुत-बहुत धन्यवाद, तुमने मुझे जीना सीखाया और इस प्यार का मतलब बताया, thanks a lot and lots of love you

आखिर में मैं तुमसे ये ही कहना चाहता हूँ कि आज भी मैं तुम्हारा इंतजार कर रहा हूँ क्योकि मेरे प्यार पर मुझे विश्वास है और मुझे भरोसा है की तुम एक दिन मेरे पास वापस लौटकर जरूर आएँगे और ये मेरी आँखे जब तक मैं जिंदा हूँ तुम्हारा हर पल इंतजार करती रहेंगी।

love you forever my love

©NIKESH THAKUR #Dark
19a69a1888ac6b47b6715d5ea454b4c6

NIKESH THAKUR

ख्वाहिश तो थी मिलने की
पर कभी कोशिश नहीं की,
सोचा जब खुदा माना है उसको
तो बिन देखे ही पूजेंगे।

©NIKESH THAKUR #Happy
19a69a1888ac6b47b6715d5ea454b4c6

NIKESH THAKUR

तेरी यादों के बिना मैं जाऊँ कहाँ,
छोड़ कर जा चुके हो,
सच कहूँ मैं आज भी हूँ यहाँ।।

©NIKESH THAKUR #Dark
19a69a1888ac6b47b6715d5ea454b4c6

NIKESH THAKUR

19a69a1888ac6b47b6715d5ea454b4c6

NIKESH THAKUR

ना जाने फिर कब बरसेगा,
दूर हुए तो मन तरसेगा!
दिल की बात कहेगे किससे,
दिल का क्या है यह तो धडकेगा!!
निकेश ठाकुर शांगरी #CupOfHappiness
19a69a1888ac6b47b6715d5ea454b4c6

NIKESH THAKUR

#Journey
जीना है तो घर में रहना होगा

#Journey जीना है तो घर में रहना होगा

19a69a1888ac6b47b6715d5ea454b4c6

NIKESH THAKUR

#Vow Ghar Ghar deep jale

#Vow Ghar Ghar deep jale

19a69a1888ac6b47b6715d5ea454b4c6

NIKESH THAKUR

भारत की एकता...
कभी कभी बात किया करो 
प्यार की  एकता की.
बात करना अच्छा लगता है।
भारत देश मेरा
है जग में नाम तेरा
लगे एकता का नारा
है भारत देश मेरा
सारे जग में  सबसे न्यारा,
सच कहूं 
भारत रूपी बगीचे में 
टहलने का करता मन,
सच पूछ लो तो
यही है आत्मा की पुकार
भारत की एकता पर 
दुनिया वाह वाह करे
है भाषा इसकी हिंदी 
जो है एकता की बिंदी
एकता ने है बोया है 
हिन्दू मुस्लिम सीख ईसाई
सब है भाई भाई।।
लौट आऊंगा फिर
मिलने इस मिटी से 
आओ हम भी करे तुम भी करे
हिंदुस्तान का गुणगान।
यही तो है एकता ही पहचान।। #poem
19a69a1888ac6b47b6715d5ea454b4c6

NIKESH THAKUR

#SADFLUTE pata hi nhi chla

#SADFLUTE pata hi nhi chla #Life_experience

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile