Nojoto: Largest Storytelling Platform
riyabubna5555
  • 24Stories
  • 77Followers
  • 357Love
    39Views

poetic me..❤️

When i am dead and.. Just my soul is alive.. Then just have a look on this page of mine and say.. you are not forgotten.. Your words are still fresh in our mind.. 🤗🤗

  • Popular
  • Latest
  • Video
1a735bd43bf2af5dbc93186d2c17a049

poetic me..❤️

एक आंसू बोल पड़ा 
जब घाव के ज़ख्म गहरी होने लगी 
एक आंसू बोल पड़ा 
कब तक मन में दबा दर्द 
सहते रहोगे गम तुम 
कभी कबार .. 
बहे देने दो मुझको 
दिल के दर्द को कम करने दो
हर रोज ना सही 
पर कभी कबार जज़्बातों को बहे जाने दो 
दर्द की तिजोरी खोल 
गुम से हुए ख्वाबों को निकल जाने दो .. 
.. 
दूसरों के लिए नहीं 
पर खुद की सुकूं के लिए ही बहे जाने दो मुझको .. 
बहे जाने दो मुझको 
बोल पड़ा एक आंसू मुझको एक आंसू बोल पड़ा....

एक आंसू बोल पड़ा....

1a735bd43bf2af5dbc93186d2c17a049

poetic me..❤️

Last page... No 365... of the book named as 2019 comes to an end
Aaj karte h hum uss panne ko padh kar
Kitab ko band
Aur shuru karte hain naye saal ki khusiyon ki
Kehena chahte hain hum unhe shukriya jo the humare saath
Aur koshish rahegi ki woh saath na chuthe kabhi
Mangte hain maafi unse.. Jinke saath kiya humne anjane mein hi galat 
Jinke saath humare haath se chuth se gye.. 
Unke saath naye yaade banane ki
Koshish rahegi humari
Bhale hi kehte hain jo beet gya.. So beet gya
Par sach kahu.. Toh kuch yaade aisi rehti hain ki.. Jo humare dil mein ja baithti hain.. 
Aur unn yaadon ko yaad kar nayi yaadein banane ki humari koshish rahegi zaari.. 

So..Thank you 2019 book.. 
Nd Welcoming new book 2020 #Goodbye 2019..welcoming 2020

#goodbye 2019..welcoming 2020 #story

1a735bd43bf2af5dbc93186d2c17a049

poetic me..❤️

आँखों का भ्रम था 
की तेरी इंतजार में बैठी थी, 
आँखों का भ्रम था 
की तेरी इंतजार में बैठी थी, 
हक़ीक़त तो कब के सामने आ गई थी 
बस इस दिल की वज़ह से, 
की कहीं टूट ना जाये यह 
खुद को तसल्ली दिए जा रही थी। #भ्रम
1a735bd43bf2af5dbc93186d2c17a049

poetic me..❤️

सब कहते हैं मुझको 
हम बदल गए, 
हम वो नहीं रहे जो पहले थे, 
दुनिया से कुछ दूर रहने लगे है हम, 
अपने में मस्त रहने लगे हैं, 
पर सच कहु... 
तो उन्हें नहीं पता, 
या उन्होंने हमे आज तक पहचाना नहीं क्यूंकि, 
हम आज भी वही हैं जो पहले थे ।
बस फर्क़ इतनी सी हैं की, 
खुदग़रज़ी भरी दुनिया को हम थोड़ा पहचानने लगे हैं । #सबकहतेहैंमुझको..
1a735bd43bf2af5dbc93186d2c17a049

poetic me..❤️

धुंध में लिपटी जिंदगी
ना राह दिखाई देता
ना राहगीर दिखाई देता 
हर तरफ हैं सिर्फ अँधेरा ही अँधेरा छाया
ढूँढ सी रही हू मैं रोशनी की किरणें
इस घनघोर अँधेरों के बीच
हैं नजर आता मुझको
दूर खड़ा कोई
जो बने शायद मेरा कोई राहगीर
पर अफसोस
इन अँधेरों ने जकर सा रखा हैं मुझको 
अपने बेड़ियों से
जिससे चाह कर भी नहीं तोड़ सकू मैं 
बस एक आश हैं... एक उम्मीद हैं... 
हर शाम के बाद सुबह आती हैं 
हर शाम के बाद सुबह आती हैं धुंध में लिपटी जिंदगी.....

धुंध में लिपटी जिंदगी..... #poem

1a735bd43bf2af5dbc93186d2c17a049

poetic me..❤️

#OpenPoetry बेटियाँ 

सोच समझ के बनाया हैं उसने बेटियों को 
निभाती हैं वो हर फर्ज़ को 
जोर के रखती हैं दो घरों को 
नहीं आने देती वो किसी रिश्तो में खटास 
माँ की लाडली होती है बेटियाँ 
पापा की परी होती हैं बेटियाँ 
करती हैं वो हर बेटों का फर्ज़ अदा 
इसलिए तो हर माँ बाप के लव्जो़ से बेटा शब्द निकलता 
पर इतनी अजीब सी बात है 
हाथ पकड़ कर चलना सिखाते 
खुद से लड़ने का होशला देते 
पर एक वक़्त में उस बेटी का हाथ छोड़ किसी और के हाथ मे थमा देते..... 
क्यूँ??? 
इसलिए क्योंकि यह एक परंपरा है 
जिसमें बेटियों का विदा लेना जरूरी है 
क्या बेटियों को हक नहीं की वो भी अपने माँ बाप के साथ जीवन भर रहे... 
जो बेटों को हैं... 
क्यूँ ऐसी परंपरा... क्यूँ??? #OpenPoetry
1a735bd43bf2af5dbc93186d2c17a049

poetic me..❤️

#Dosti
1a735bd43bf2af5dbc93186d2c17a049

poetic me..❤️

#Dosti
1a735bd43bf2af5dbc93186d2c17a049

poetic me..❤️

लगता था डर मुझे रोशनी से लेकिन 
तेरे आने से हो गयी मेरी जिंदगी खुशहाल
तेरी हँसी बन चुकी थी मेरी जिंदगी
करने लगी थी मैं तुझसे बेइंतिहा प्यार 
और इस दीदार ने...
करा दिया मुझे अंधेरों की छोटी सी रोशनी से भी प्यार। डर....

डर....

1a735bd43bf2af5dbc93186d2c17a049

poetic me..❤️

वक़्त बे वक़्त तुझे याद करते हैं  
दिन रात तेरी खुशी की फ़रियाद करते हैं 
मिलना ना मिलना नहीं है हमारे हाथ में 
पर हमारे हर लफ़्ज़ में तेरी नाम की दुआ जरूर करते हैं 
जिसे कबूल होने की चाह जरूर रखते हैं। वक्त बे वक्त....

वक्त बे वक्त.... #Shayari

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile