Find the Best भ्रम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutभ्रम क्या है, कनिंघम का भ्रम क्या था, कनिंघम का क्या भ्रम था, भ्रम के पीछे विज्ञान, भव्यता के भ्रम,
Deepak Kumar 'Deep'
टूटे हुए लश्कर का भ्रम देख रहे हैं, और ज़िल्ल_ए_इलाही के करम देख रहे हैं! ताकत का नशा, अक्ल पर भारी है तुम्हारी, तुम देख न पाओगे, जो हम देख रहे है! _Unknown ©Deepak Kumar 'Deep' #भ्रम
paras Dlonelystar
White आँखें नम है कि दिल रोया बहुत गम,यही गम है ख्वाब संजोया बहुत सफर कहाँ तक चले कि मंज़िल दिखे मंज़िल, भ्रम है कि ज़िन्दगी खोया बहुत ©paras Dlonelystar #rajdhani_night #parasd #nightlove #sad_feeling #भ्रम #सफर #ज़िन्दगी
#rajdhani_night #parasd #nightlove #sad_feeling #भ्रम #सफर #ज़िन्दगी
read moremk uikey
White पूरी दुनिया सिर्फ एक भ्रम पर ही चल रही है जिस दिन भ्रम टूटेगा उस दिन संसार में कुछ नही बचेगा ©mk uikey #Night #भ्रम
Tarun Rastogi kalamkar
भ्रम पर पाए जो विजय,,करे नहीं अभिमान। ज्ञानी से शिक्षा मिले, और बढ़ेगा ज्ञान।। ©Tarun Rastogi kalamkar #भ्रम#विजय
Vijay Kumar
उसकी कहानी के किताब में मानों खुद को संभाल रखे थे, हर मुलाकात के बाद बस हमने यहीं भ्रम पाल रखे थे। ©Vijay Kumar #भ्रम #Nojoto2liner #NojotoFamily #nojotoquetes #hindicommunity #hindilovers #hindiwriters
#भ्रम 2liner #NojotoFamily #nojotoquetes #hindicommunity #hindilovers #hindiwriters
read moreRabindra Kumar Ram
" बस सिर्फ तुम्हे देखते रहने का ख्याल मुम्किन तो कर दे , हूं मैं जिस जर्फ़ में तेरे और कुछ तो इनायत बक्क्ष, यूं तेरा - मेरा ना‌ होने का मलाल आखिर कब तक जारी रखू , मिलना है तो मिल पुरी तरह बर्ना तुझसे बिछड़ने का भ्रम साफ कर दे . " --- रबिन्द्र राम ©Rabindra Kumar Ram " बस सिर्फ तुम्हे देखते रहने का ख्याल मुम्किन तो कर दे , हूं मैं जिस जर्फ़ में तेरे और कुछ तो इनायत बक्क्ष, यूं तेरा - मेरा ना‌ होने का मलाल आखिर कब तक जारी रखू , मिलना है तो मिल पुरी तरह बर्ना तुझसे बिछड़ने का भ्रम साफ कर दे . " --- रबिन्द्र राम #ख्याल #मुम्किन #जर्फ़ #इनायत #बक्क्ष #मलाल #भ्रम
" बस सिर्फ तुम्हे देखते रहने का ख्याल मुम्किन तो कर दे , हूं मैं जिस जर्फ़ में तेरे और कुछ तो इनायत बक्क्ष, यूं तेरा - मेरा ना होने का मलाल आखिर कब तक जारी रखू , मिलना है तो मिल पुरी तरह बर्ना तुझसे बिछड़ने का भ्रम साफ कर दे . " --- रबिन्द्र राम #ख्याल #मुम्किन #जर्फ़ #इनायत #बक्क्ष #मलाल #भ्रम
read moreRakesh frnds4ever
जूठे फरेबी लोगों ने फितरत ऐसी पाली है कि , हैरान हों ,परेशान हों मुझको अपना कहने वाले मुझसे तुम बिलकुल अनजान हो हूं रूबरू ओर वाकिफ भी तुझसे तुम ना सोचो कि मैं भ्रम में हूं कि तुम नादां हो मंजिल का कोई पता नहीं मिले या ना मिले पर सफर ही तो है जिसमे किसी को आराम हो ©Rakesh frnds4ever #adventure #जूठे #फरेबी #लोगों ने फितरत ऐसी पाली है कि , #हैरान हों ,परेशान हों मुझको अपना कहने वाले मुझसे तुम बिलकुल अनजान हो हूं #रूबरू ओर वाकिफ भी तुझसे तुम ना सोचो कि मैं #भ्रम में हूं कि तुम #नादां हो मंजिल का कोई पता नहीं
अदनासा-
भाग २ "दृश्य या अदृश्य" एक नया दृश्य जो अभी-अभी देखा है, मैं उस प्रसंग के बारे में बात करता हूं, मैंने दृश्य देखा एक बुजुर्ग व्यक्ति को, मैली सफ़ेद कमीज़ पहने, जांघों के उपर तक काले रंग का फटा हुआ नाम मात्र का वस्त्र, ज़्यादा सफ़ेद और कम काली लंबी दाढ़ी, नाक के सहारे एक दम नीचे जाकर टिकी साधारण रस्सी में बंधी ऐनक, रिमझिम गिरते सावन की बूंदों में तर बतर शरीर, नंगे दोनों पैरों में बंधे काले धागें जाने किस नज़र से उन्हें बचाने की चेष्टा कर रही थी। होंठों पर कुछ मज़ाक़िया तो कुछ गंभीर सी हंसी लिए, दूर से देखते मेरे पास आये और चार तह में लपेटी एक दस रूपए के नोट देकर, मेरे ठीक पीछे एक शिक्षा भवन की तरफ़ तो कभी मेरी तरफ़ इशारा करते कुछ कहने लगे, मगर मैं सुन नही पाया, जैसे वे कह रहे हो कि यह नोट उस शिक्षा भवन में दे दो या तुम रख लो, मैंने संकुचाते हुए उस दस रुपए के तहदार नोट को पुनः उन्हें लौटते हुए उनसे कहा, आप रख लो हमें नहीं चाहिए, और वे मुस्कुराते हुए उस दस रूपए का नोट लेकर, तुरंत अपने मुंह में डाले निगल गए, और मैं इस दृश्य को देखकर अवाक रह गया और आश्चर्य भरी आंखों से उन्हें देखता खड़ा रहा और वे मुस्कुराते चले गए, वे कम अंतराल में दो बार, पुनः मेरी ओर मुस्कुराते चहलकदमी करते रहे, पहले अंतराल में मैं उन्हें बीस रूपए का नोट देकर कुछ खाने के लिए कहा, वे पैसे लेकर मुस्कुराते चले गए, दुसरे अंतराल में मैंने उन्हें नमस्कार किया और उन्होंने मुस्कुराते कुछ दूर से मुझे पलटकर देखा, मानो मेरा अभिवादन स्वीकार कर रहे हो, फ़िर ना जाने कहां चले गए। मैं सोच रहा हूं मैंने कौन सा दृश्य देखा था, भ्रम का, मिथ्या का, सत्य का या असत्य का या वे कौन थे, भगवान थे, साधु थे, संत थे भिक्षुक थे या मति से विक्षिप्त मात्र व्यक्ति, या भ्रम में मैं था की कहीं वे कोई ब्रम्ह शक्ति तो नही। ©अदनासा- #हिंदी #दृश्य #अदृश्य #सत्य #भ्रम #HopeMessage #Instagram #Pinterest #Facebook #अदनासा