Nojoto: Largest Storytelling Platform
anjaaan3010
  • 20Stories
  • 10Followers
  • 126Love
    2.3KViews

शायर-गुमनाम।

WRITER.

  • Popular
  • Latest
  • Video
22570fb2bb78976253081afd7bb4deda

शायर-गुमनाम।

# कुछ लम्हें बस जख्म देते हैं।

#TumSaathHo

# कुछ लम्हें बस जख्म देते हैं। #TumSaathHo #शायरी

22570fb2bb78976253081afd7bb4deda

शायर-गुमनाम।

#हमसफ़र था वो मेरे सफ़र का।

#story

#हमसफ़र था वो मेरे सफ़र का। #story #शायरी

22570fb2bb78976253081afd7bb4deda

शायर-गुमनाम।

मैं दोहरे किरदार की
ज़िंदगी निभा रहा हूं,
हर किसी को खुश रखने
के लिए,
मैं ख़ुद में ही मरता जा रहा हूं,
ना वफ़ा है,ना प्यार है
फिर भी मैं मुस्कुरा रहा हूं,
परेशां हूं मैं अब
हां मैं अपनी कहानी 
बता रहा हूं,
ना हमदर्द है मेरा
जो मेरे दर्द को समझेगा
ना मैं हमदर्दी किसी से
जता रहा हूं,
वो वादे वो कसमें
मेरे किस काम की,
ना मैं कोई झूठी कसमें
खा रहा हूं,
हर पहर की शाम के बाद
दिन ढ़ल ही जाता है,
मैं अपनी गुमनामी की
बात सबसे छुपा रहा हूं

©शायर-गुमनाम।
  #दर्द मेरा जैसे मेहमां है।

#दर्द मेरा जैसे मेहमां है। #शायरी

22570fb2bb78976253081afd7bb4deda

शायर-गुमनाम।

मैं ख़ुद को गिरवी ऱखकर
घर और परिवार का 
बोझ उठाऊं,
हर सुबह आंख खुलते ही
मैं सब की ख्वाहिशें
पूरी करने में जुट जाऊं,
मैं भले ही भूखा रहूं
इस बात का ग़म भी किसे है,
दो जून की रोटी कमाने के लिए
मैं मजबूर/मजदूर कहलाऊं।
©शायर-गुमनाम।

©शायर-गुमनाम।
  #कुछ लम्हें बस एहसास के थे।

#कुछ लम्हें बस एहसास के थे। #शायरी

22570fb2bb78976253081afd7bb4deda

शायर-गुमनाम।

तनख़्वाह अभी मिली ही थी
की जरूरतें बटुए में झांकने लगी
आज फिर मेरी ख्वाहिशें
धूल फांकने लगीं।
शायर-गुमनाम।

©शायर-गुमनाम।
  #मैं और मेरे एहसास।

#मैं और मेरे एहसास। #शायरी

22570fb2bb78976253081afd7bb4deda

शायर-गुमनाम।

सुनों तुम बिन
हर रोज़ ख़ुद में ही
मैं दफ़न हो रहा हूं,
लाश से लिपटा हुआ जैसे
मैं एक कफन हो रहा हूं।
शायर-गुमनाम।

©शायर-गुमनाम।
  #मैं और मेरे एहसास।

#मैं और मेरे एहसास। #शायरी

22570fb2bb78976253081afd7bb4deda

शायर-गुमनाम।

#तेरी याद जब जब सताती है, तुझे पाने को इस दिल मे बेचैनी और बढ़ती जाती है।

#तेरी याद जब जब सताती है, तुझे पाने को इस दिल मे बेचैनी और बढ़ती जाती है। #शायरी

22570fb2bb78976253081afd7bb4deda

शायर-गुमनाम।

#शायर के जज़्बात।

#शायर के जज़्बात। #शायरी

22570fb2bb78976253081afd7bb4deda

शायर-गुमनाम।

मैं उसकी यादों को
विसर्जित तो कर आउं,
मैं अपने इश्क़ की अस्थियां
किस नदी में बहाऊं,
वो बेहया तो भूल चुकी मुझे
मैं उसको कैसे भूल जाऊं,
के करुं मैं मुंडन उसके नाम का
जब वो ही ना रहा तो 
फिर ये इश्क़ किस काम का,
मैं इन राख के ढेरों पे
अपने अरमानों की चीता जलाऊं,
वो तो चली गई मुझे छोड़कर
सोंचता हूं अब मैं भी मर ही जाऊं।
शायर-गुमनाम।

©शायर-गुमनाम।
  #मेरे अल्फ़ाज़ बस तुझे पाने की आस।

#मेरे अल्फ़ाज़ बस तुझे पाने की आस। #शायरी

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile