हमारी संस्कृति का पहला पाठ है हिंदी
हमारी सभ्यता का मूल आधार है हिंदी
शिक्षा की पहली सीढ़ी है हिंदी
बड़े बुजुर्गो से अर्जित ज्ञान है हिंदी
हिंदी भाषा से सीखा विन्रम बने रहना हमनें
कलाकार की अद्भुत कलाकारी हैं हिंदी
बच्चों की तुतलाती आवाज़ है हिंदी
सरहदों पर वीरों की ललकार है हिंदी #कविता#HindiDiwas2020
स्याही में ज़हर गोल बैठा हूँ
कागज़ को मैं अपनी क़लम से निचोड़ बैठा हूँ
कोई आए राक्षस रूप सामने मेरे
महाकाली का मैं रौद्ररूप लिए बैठा हूँ
खून पीना है मुझे इसी लिए एक हाथ में कटोरा
और दूसरे हाथ में रक्तबीज लिए बैठा हूँ
#माँ#महादेव#rekhta#poetrycommunity#writerscommunity#KaranBorana