Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best हिंदी_उर्दू Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best हिंदी_उर्दू Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 19 Followers
  • 44 Stories
    PopularLatestVideo

Manjul

mute video

deepali sethi mehndiratta

वो पहली मुलाकात याद है मुझे
वो तुझे देख कर दिल का ज़ोर से धडकना याद है मुझे
लेकिन वो बस मेरा ही दिल था, तेरा नहीं
बस मेरा ही दिल बेचैन हुआ था, तेरा नहीं
फिर जब उस मुलाकात के बाद 
तुमसे कुछ दिन बात न हुई
तो यूं लगा कि खो दिया मैंनें तुम्हें पाने से पहले ही
तुम्हारे लिए तो वो मुलाकात बस एक मुलाकात थी
पर मेरे लिए मानों ज़िन्दगी के मायने ही बदल गए
मैं मैं न रही
और तुम उस एक मुलाकात के बाद ख़ुदा बन गए
पर शायद तुमने इस ख़ुदाई को  हकीकत मान लिया
और कभी ज़मीन पे ना उतर पाए
कभी मेरे ना हो पाए...




 #पहली_मुलाकात #ख़ुदाई #ख़ुदा #हिन्दीशायरी #हिंदी_उर्दू #yqbaba #yopowrimo #yqdidi

Aerials 255

जीवन का उद्देश्य,
एक बार, खो जाना है।
उसके बाद, वापस,
खुदको ढूंढ लाना है।

 #मध्यरात्रि #ज्ञान #जीवन #उद्देश्य #खोना #ढूंढना #हिंदी_उर्दू #फलसफा

satyajeet behera

मौत

मुलाकात मेरी मौत से
है इजाफत मेरी उम्र में
हालत इफ्रीत के खौफ से
है मसाफत -ए - उम्र में
ये सनकी इरादे है मुक्तालिफ
ये मुत्तसिल -ए -दर भी न मुस्तकील
अब मुश्किल न है ये मुस्तकिम
ये शैतान खुदमे जो जाग रहा
चिराग नहीं वो बस आग रहा
अब इंतकाल का है इंतजार
जरा भी ना अब इज्तीरार
छुरी जो चले थे पीठ में
बे -अदब दुनियां से हजार बार
देख गौर से -
केसे बह रहे आंखों से लहू
है खून मेरे कतल के
बेजुबान मैं किस से कहूं
ये सुकून इस मक़तल के
अब किस्मत में जहमत है
तभी मौत खुदा की रहमत है
                                   -सत्यजीत बेहेरा



  #loneliness 
#हिंदी 
#sadquotes 
#हिंदी_उर्दू 
#shayari 
#deathquotes

Navneet gupta

ईद पर मैं उसे, दिवाली पर वो मुझे बधाई दे,
मे उसके घर पर सेवई खाने जाऊँ,
वो मेरे घर सोन पपड़ी लेकर आये, 
कुछ एसा हो त्योहारो का मिलन ,
मे उसका  और वो मेरी होजाये। #हिंदी_उर्दू #हिन्दू_मुस्लिम #भारतीय_संस्कृति #त्योहार #yqquotes #hindumuslim #hindustan #xdc_navneet

vibha tripathi

पूछा भी नहीं मैंने उससे, फिर भी उसने अपना नाम बता दिया। ख़ामोश खड़ा रहा मैं, और इशारों-इशारों में उसने, मुझे अपने घर का पता बता दिया। #हिंदी_उर्दू #KaranBorana #YourQuoteAndMine Collaborating with karan borana

read more
बिना पूछे ही उसने इशारा समझ लिया होगा।
पूछना न पड़े आपको इसलिए खुद ही कह दिया होगा😊😊😊 पूछा भी नहीं मैंने उससे, फिर भी उसने अपना नाम बता दिया। ख़ामोश खड़ा रहा मैं, और इशारों-इशारों में उसने, मुझे अपने घर का पता बता  दिया।
#हिंदी_उर्दू #karanborana       #YourQuoteAndMine
Collaborating with karan borana

@nanD SingH

हमने तो हर मुमकिन कोशिश की 
थी की शायद दुनिया से लड़ सकू
लेकिन क्या करू शायद अभी उम्र
लड़ने की नहीं संभलने की थीं।।

                                         आनंद सिंह

©@nanD SingH #हिंदी_पेज #हिंदी_कोट्स_शायरी #हिंदी_कविता #हिंदी_शायरी #हिंदी_साहित्य #हिंदी_उर्दू

अजनबी

वक्त के साथ चलना भी जरूरी है, कुछ हसरते लिखना भी जरूरी है। बचपन से शौक था कविता पढ़ने का, उलझनों से निकल कर किताबें लिखना भी जरूरी है।। #इंस्टाशायरी #इंस्टाराइटर्स #instapoetry #हकीम खान #वक्त_वक्त_की_बात #हिंदी_कविता #हिंदी_उर्दू

read more
वक्त के साथ चलना भी जरूरी है,
कुछ हसरते लिखना भी जरूरी है।
बचपन से शौक था कविता पढ़ने का,
उलझनों से निकल कर किताबें लिखना भी जरूरी है।। वक्त के साथ चलना भी जरूरी है,
कुछ हसरते लिखना भी जरूरी है।
बचपन से शौक था कविता पढ़ने का,
उलझनों से निकल कर किताबें लिखना भी जरूरी है।।
#इंस्टाशायरी #इंस्टाराइटर्स #instapoetry #हकीम खान
#वक्त_वक्त_की_बात #हिंदी_कविता #हिंदी_उर्दू

अजनबी

सच बात की पैरोकारी है , सौ झूठ पे एक सच भारी है। हमेशा सच के साथ रहे , हम शायर की जिम्मेदारी है।। #शायरी_अपनी_कलम_से #शायरोंकीमहफिल #suchayan #इंस्टाशायरी # hakimkhan #हिंदी_उर्दू

read more
सच बात की पैरोकारी है ,
सौ झूठ पे एक सच भारी है।
हमेशा सच के साथ  रहे ,
हम शायर की जिम्मेदारी है।।
— % & सच बात की पैरोकारी है ,
सौ झूठ पे एक सच भारी है।
हमेशा सच के साथ  रहे ,
हम शायर की जिम्मेदारी है।।
#शायरी_अपनी_कलम_से #शायरोंकीमहफिल 
#suchayan #इंस्टाशायरी # hakimkhan
#हिंदी_उर्दू

VATSA

दीवारों में कैद डिब्बे भी खूब बिकते है,
शहर चीखता हैं, हम चुपचाप लिखते हैं,

जिनकी रोशनी में बस तस्वीरें ठीक आती हैं
सितारे वही, मेरी खिड़की से भी दिखते हैं #सितारे #वत्स #vatsa #dsvatsa #illiteratepoet #हिंदी_कोट्स_शायरी #हिंदी_उर्दू
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile