Nojoto: Largest Storytelling Platform
akashmaurya8464
  • 32Stories
  • 192Followers
  • 338Love
    2.2KViews

Akash Maurya

#UPSC_2022 #खाकीlover🖤 सत्यं सेवा सुरक्षणम #इंकलाबी PPP P:police👮‍♂️🚔 P:public📢 P:politics🇮🇳 पृथ्वी पे अवतार 23 July

  • Popular
  • Latest
  • Video
23fbe0d0b19859edb4b73e587d78157c

Akash Maurya

आदरणीय हेमंत सर,अंकित सर,विकास सर.....

भौतिक विज्ञान से ले कर रसायन विज्ञान तक 
 अखंड ज्ञान के सागर है आप

आपसे ही सीखी हूं,
आपसे ही अर्जित किया है ज्ञान
चाहे हो गणित या हो विज्ञान।।
आपकी हूं शिष्या
आप है हमारे गुरु द्रोणाचार्य,
मुस्किल समस्याओं को यू समझाना
बार बार पूछने पर फिर से बतलाना
देता मस्तिष्क को बल
आपसे ज्ञान पाकर लगता
 भविष्य उज्जवल।।

©Akash Maurya #Teacher
23fbe0d0b19859edb4b73e587d78157c

Akash Maurya

खाकी धन नही 
खाकी साधन है,
खाकी मान है 
अभिमान है
कर्तव्यो पे डटे रहने का
स्वाभिमान है।।
खाकी, मिट्टी में रह कर 
जीने का सम्मान है,
समाज में रह कर
समाज सुधारना इसका काम है।।
धूप में छाव में
सर्द में बरसात में
डटे रहने का नाम है
सच्चाई पे अड़े रहना इसका  काम है।।
खाकी  पहचान है
सत्य का निसान है
निस्वार्थ सेवा का भाव है
कानून का मान है
अभिमान है
कर्तव्यो पे डटे रहने का
स्वाभिमान है।।

©Akash Maurya #Police #Hindi #poem #kavita #India 

#Moon
23fbe0d0b19859edb4b73e587d78157c

Akash Maurya

#Hindi #poem #story #kavita #alone #world 

#Geetkaar
23fbe0d0b19859edb4b73e587d78157c

Akash Maurya

गिद्धों की फौज का नही..
अकेले चलता राही हूं..
मेरे यारो लाख बार हारा
मगर फिर  खड़ा एक बार हूं।।
मुझे शौख नही रंगीन दुनिया का
मेरे लिए अंधेरे में जलती एक मशाल 
लाख उजालों से है बेहतर
महत्व नहीं देता सबको 
महत्व नहीं लेता सबसे,
ख्वाब नही देखता खुले आखों से 
रखता पाव जमीन पे
रहता जुड़ा जमीन से।।
कहने को तो जश्नों में डूबा रहूं
सपनो में खोया रहूं,
लेकिन कब तक सोया रहूं?


कप्तान_साब

©Akash Maurya #Life #story #Hindi #poem 

#Dark
23fbe0d0b19859edb4b73e587d78157c

Akash Maurya

कोशिश तो बहुतों ने किया 
करने को मुझे बर्बाद,
किस्मत हैं की मैं आज भी
हूं आबाद...
बहुतों ने आजमाए है हाथ
फिर भी हूं मैं जिंदाबाद।।
पथ पे अपने डटा हू मै
कर्तव्यों पे अड़ा हूं मैं,
सबसे लड़ा हूं मैं
अपने शान में खड़ा हूं मैं।।
कितना भी आजमाए ये
जमाना मुझको
कितना भी रोके ये
जमाना मुझको,
साथ मेरे है मेरी किस्मत
साथ मेरे है  प्यार
गिर के फिर खड़ा हूं
कोई भी अजमा ले
फिर एक बार।।

©Akash Maurya #together
23fbe0d0b19859edb4b73e587d78157c

Akash Maurya

#election #Up #Hindi #bhojpuri #India #poem #kavita 

#myvoice
23fbe0d0b19859edb4b73e587d78157c

Akash Maurya

#Gandhi #India #poem #Life #History #kavita 

#myvoice
23fbe0d0b19859edb4b73e587d78157c

Akash Maurya

आखिरकार नफ़रत के बीज उग आए है
जिन्हे कितने सालों से सींच रहे थे वो
अब आकार ले रहे हैं ये नफरती लोग
जिस गांधी को पूरी दुनिया आज भी है पूजती,
उनको उन्ही के देश के कुछ लोग
अपने नफरती इरादो से रौदने की गलती कर रहे है।
जब हिंसा होती महाराणा प्रताप के मूर्ति पर
तो बिलबिला उठते है वो
फिर जब खुद के देश में तोडी जाती है,
दूसरे धर्मो की मूर्तियां तो जश्न में डूब मरते है वो
एक तरफ खुद को हिंदू बोलते है
दूजी तरफ अहिंसा परमो धरम को तोड़ते है वो।।
यही नए हिंदुस्तान की परिभाषा है
विदेशो में यही बोलबाला है,
जब खुद पे आती है बात तो हर मसले
आंतरिक  हो जाते है,
जब कही और होती अत्याचार तो 
सबसे पहले बोल पड़ते है।।
जिस गांधी ने दिखाया रामराज्य का सपना
उसी को नहीं मान रहे वो अपना।।
कभी कभी दिल में उठता एक सवाल है
आज जिन लोगो की जुबां है नफरती 
उनके भी पूर्वजों ने गांधी के साथ लड़ी
स्वाधीनता की लड़ाई है, 
न जाने क्यों वो बन रहे दंगाई है?

©Akash Maurya #Dark
23fbe0d0b19859edb4b73e587d78157c

Akash Maurya

#girl #Hindi #poem #Poetry #Real #story 
#loveNote
23fbe0d0b19859edb4b73e587d78157c

Akash Maurya

#upsc #Motivation #Hindi #poem #Love
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile