Nojoto: Largest Storytelling Platform
issuissu5236
  • 36Stories
  • 41Followers
  • 299Love
    0Views

Ekta

my feelings ❤️

  • Popular
  • Latest
  • Video
24c22e62e4a3975632f64a667a0cc7ab

Ekta

सुनो तो ये हवाएं कुछ कह रही है,
 कभी आवाज आती अकेले है तू और कभी मैं हु ना साथ ,
कभी हसती है कभी रुलाती है ,और मन को बहुत सताती है ।
रंग जीवन का उड़ गया है ,
आंखों से सपना बह गया है। 
खो गई सारी खुशियाँ बस खोखला शरीर रह गया है,
रूठ कर मुझसे कोई मेरा अपना खो गया है ।
दिन का उजाला होकर भी घनघोर अँधेरा छा गया है,
 जिंदगी कुछ तो बता आखिर ये क्या हो गया है l
पल भर की हैं सजा या जीवन मेरा ऐसा हो गया है ...

©A.I. #lonliness #alone #alone💔 #BreakUp #Broken 

#Loneliness
24c22e62e4a3975632f64a667a0cc7ab

Ekta

आज कुछ लिखना चाहता हु , 
अगर तुम सुनना चाहती हो। 
कुछ बताना चाहता हु, 
अगर तुम ध्यान लगा पाती हो।
मैं तो करना चाहता हूं तुमसे मोहब्बत,
अगर तुम निभा पाती हो....



.

©A.I. #Love #forever #safar #sath #Ek #Ka 
#Trees
24c22e62e4a3975632f64a667a0cc7ab

Ekta

क्या खरीदोगे ये बाजार बहुत महंगा है,
प्यार की ज़िद न करो प्यार बहुत महंगा है...

चाहने वालो की भीड़ लगी रहती है,
आजकल आपका दीदार बहुत महंगा है...

इश्क में वादा निभाना कोई आसान नहीं,
करके पछताओगे इकरार बहुत महंगा है...

आज तक तुमने खिलौने ही खरीदे होंगे,
दिल है ये दिल मेरे सरकार बहुत महंगा है...

दे के ताज और हुकूमत भी खरीदा न गया ,
आज मालूम हुआ प्यार बहुत महंगा है...

हम सुकूं ढूंढने आए थे दुकानों में मगर,
फिर कभी देखेंगे इस बार बहुत महंगा है...


.

©आई. #BreakUp #Broken #heartbroken #Dil_ki_Dayri_Se_ #Dil 

#Blackboard
24c22e62e4a3975632f64a667a0cc7ab

Ekta

मैं रूठा तो तुम भी रूठ गए , 
फिर मनाएगा कौन .. 

आज दरारें है , कल खाई है ,
 फिर इनको भरेगा कौन .. 

मैं चुप , तुम भी चुप , 
फिर इस चुप्पी को तोड़ेगा कौन .

छोटी छोटी बातों को लगा लोगे दिल से 
तो फिर रिश्ता निभाएगा कौन .. 

ना मैं राजी , ना तुम राजी तो 
माफ कर फिर बड़प्पन दिखाएगा कौन .. 

जिंदगी नही मिलती हमेशा के लिए , 
कल को कोई एक ना रहा तो फिर पछताएगा कौन ..


.

©आई. #Love #Relationship #Pyar #mohabbat #ishq #Shaayari 

#SuperBloodMoon
24c22e62e4a3975632f64a667a0cc7ab

Ekta

छोटी सी ज़िंदगी है , हर बात में खुश रहो जो चेहरा पास ना हो उसकी आवाज में खुश रहो...
 कोई रूठा हो आपसे , उसके अंदाज़ में खुश रहो जो लौटके नहीं आने वाले ...
उनकी याद में खुश रहो..
 कल किसने देखा है , अपने आज में खुश रहो..


.

©आई. #Life #lifeexperience 
#lifelessons
24c22e62e4a3975632f64a667a0cc7ab

Ekta

लहरों को साहिल की दरकार नही होती,
 हौसलें बुलंद हो तो कोई दीवार नही होती
 जलते हुए चिराग ने आँधियों से ये कहा,
 उजाला देने वालों की कभी हार नही होती।


.

©आई. #Motivation 
#motivation_for_life 
#Success 
#hardwork 
#junoon 
#Fight
24c22e62e4a3975632f64a667a0cc7ab

Ekta

चलता रहूँगा पथ पर

 चलने में माहिर बन जाउंगा ..
 
या तो मंजिल मिल जाएगी ,

 या अच्छा मुसाफिर 
बन जाउंगा .. !!




.

©आई. #MessageToTheWorld
24c22e62e4a3975632f64a667a0cc7ab

Ekta

तू रख वो हौसला वो मंज़र भी आएगा 
प्यासे के पास चलकर 
समंदर भी आएगा , 
थक हार के न रुकना ए मंज़िल के मुसाफ़िर ,
 मंजिल भी मिलेगी मिलने का मज़ा भी आएगा ..

.

©आई. #walkingalone 
#musafir 
#पथिक 
#राहगीर 
#Walk_on_the_way 
#ownway
24c22e62e4a3975632f64a667a0cc7ab

Ekta

विकल्प बहुत मिलेंगे ,
रास्ता भटकाने के लिए ...
संकल्प एक ही काफी है ,
मजिल पाने के लिए...


.

©आई. #Motivation 
#changetheworld 
#Motivational
24c22e62e4a3975632f64a667a0cc7ab

Ekta

सबर करो ! 
कोई इग्नोर करता है तो करने दो ..
 Seen करके रिप्लाई नहीं करता करने दो...
बस याद रखना वक़्त सबका आता है




.

©आई.

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile