Nojoto: Largest Storytelling Platform
deepanshu1148
  • 21Stories
  • 3Followers
  • 204Love
    19.0KViews

Deepanshu

मेरी रचनाएं पढ़ लीजिए, आप खुद-ब-खुद मुझे जान जायेंगे.....

  • Popular
  • Latest
  • Video
273749ea547ca6c6e449dc2fd324e226

Deepanshu

#SaferMotherHoodDay कहीं आधी रात को गूँज उठी किलकारी,
और आँखों से बह गई अश्रुधारा;
उन आँसुओं में भरा था मातृप्रेम,
उस स्नेह से उत्पन्न हुआ एक शिशु प्यारा।

वो अब भूख को अपनाना सीखेगी,
उस शिशु के लिए तो यही ज़रूरी है;
कहीं जल ना उठे उस बच्चे की आत्मा,
इसलिए उस माँ का तपना ज़रूरी है।

वो बच्चा अब चलना चाहता है,
सो माँ ने उसके पैरों तले फूल दिए;
वो जिस पथ पर पग बढ़ाता है,
माँ ने उस पथ के सभी शूल लिए।

उसने परिपक्वता की पराकाष्ठा देख ली अब,
वो खुश है, भले ही स्वप्नहीन सही;
वो बच्चा अब युवक हो चला है,
माँ तो उसी के सपनों में लीन सही।

अभी उस माँ का कार्य बाकी है,
अपनी कोख को मजबूत बनाना है;
वो युवक चला जब संसार बसाने,
तब ये सूर्य चंद्रमा उसके इंतज़ार में बिताना है।

युवक लौटा तो खिलखिलाया हुआ था,
आखिर अपने ख्वाबों को सच कर लौटा है;
उस माँ को देखकर हैरान रह गया,
जिस देवी का वो बेटा है।

वो कोमल हर्षित देह, जिसे वो जानता था,
वो शरीर अब शाम में ढलने को है;
उसकी आत्मा मुस्काती है, (अपने बच्चे को देखकर)
और अब वो देह सामने जलने को है।

उस शक्ति का कार्य संपन्न हुआ,
जिसने त्याग में बिताया जीवन सारा;
वो बच्चा जब रखता है उसे अग्नि के गर्भ में,
तब उसके आँखों से बह गई, "अश्रुधारा"।

©Deepanshu
   #alone #life #lifequotes #lifelessons #lifequote #lovelife #poem #poetry #Mother #motherlove
273749ea547ca6c6e449dc2fd324e226

Deepanshu

जानते हो उस व्यक्ति को, जिसके आँखों के नीचे निशान है?
वो आँखें दबी हैं उसके सपनों के बोझ से, उन नैनों में, थकान है।

वो रोज़ भागता है उन सपनों को सच करने के लिए,
लेकिन अब लगता है उसका शरीर चूर है, उसके शरीर में, थकान है।

वो ऊपर से नीचे तक लथपथ है, अपने पसीने की बूंद से,
भोर तो निकला था कंधे उठाकर, लेकिन अब उन कंधों में, थकान है।

अपने जीवन को कोसता वो फिर ठोकर खाकर लौटा है,
उसे उजाले में भी अब अंधकार दिखता है, उसकी उम्मीदों में, थकान है।

प्रेम भी पाया उसने जीवन में जिसके लिए वो परेशान है,
उस प्रेम को पूरा करने को भी, उसके हृदय में, थकान है।

ना जाने क्यों उसे अपने आप से अब तकलीफ़ होती है,
शायद अपनी बेकारी पर माथा पीटता है, उसके मस्तिष्क में, थकान है।

इस भगदड़ से परेशान वो ठहराव की इच्छा रखता है,
उसका मन बेचैन है, उसकी हर साँस में, थकान है।

एक पल को सब भुलाकर वो बस "शून्य" को तड़पता है,
खालीपन में बैठा वो बस आत्मचिंतन को तरसता है।

©Deepanshu
  #Life #alone #lifestyle  #lifequotes #lifelessons #lifequote #lovelife #poem #Poetry  #Dark
273749ea547ca6c6e449dc2fd324e226

Deepanshu

तुम्हारे होने से मेरी आँखो ने कभी आँसू नहीं चाहे,
डर है तुम्हारे छलकने का, आखिर इन नैनों मे, तुम हो ।

तुम कारण हो मेरी रातों मे अनिद्रा जगाने का,
फिर निद्रा से ना उठने का कारण भी, तुम हो।

कभी कहा नही जो किया है तुमसे, खोने का डर जो है,
आखिर मेरे लबों से निकलते हर अल्फाज़ में, तुम हो।

ये जो आवाज़ है, मेरे कानों से टकराती हुई,
सुनों, जानों, इस आवाज़ में भी, तुम हो।

मैंने जान लिया कि मेरे हृदय मे नही हो तुम,
मुझे महसूस हुआ है कि मुझमे, तुम हो।

©Deepanshu
  #तुमहो 

जानते हो? आज इतने समय बाद आखिर मेरे हृदय ने दोबारा श्वास ले ही ली (मुझे खुशी है, बहुत)। 😌❤️🍁.....

 #alone #life #lifequotes #lifelessons #lifequote #lovelife #poem #poetry #poem

#तुमहो जानते हो? आज इतने समय बाद आखिर मेरे हृदय ने दोबारा श्वास ले ही ली (मुझे खुशी है, बहुत)। 😌❤️🍁..... #alone life #lifequotes #lifelessons #lifequote #lovelife #poem poetry #poem #Love

273749ea547ca6c6e449dc2fd324e226

Deepanshu

दुख! क्योंकि "खो" रहा हूँ उसे हर दिन मैं,
कैसे कहूँ ये हृदय मेरा संभल गया है;
दो बूंद अश्क के बहाते हुए सोचता हूँ,
ये वक़्त आखिर क्यों बदल गया है।

अब आत्म ग्लानि से घिरा हूँ मैं बस,
मुझमें पश्चाताप की काली धूल भी है;
इश्क़-ए-ज़ाम करना कोई पाप है क्या?
तो मैं मानता हूँ मैंने भूल की है।

मेरी कोशिशें अब भी जारी है,
"उन दिनों" को मैं फिर से समेट रहा हूँ;
वो बातें हमारी, वो बेफिक्र पल हमारे,
मैं उन्हें इस वक़्त में लपेट रहा हूँ।

लेकिन ये कोशिशें शायद एकतरफा ही है,
मेरा होना उसके लिए परेशानी है अब;
विलुप्त हो चुका है उसका वो पुराना अंदाज़,
कुछ अल्फ़ाज़, कुछ तस्वीरें, बस यही निशानी है अब।

लगा कि वक़्त में बेशुमार ताकत है,
मेरे घावों पे मरहम भरेगा ये;
वक़्त की क्रूरता मालूम नहीं थी,
कि मेरे जले पे नमक भरेगा ये।

मन में अब भी एक उम्मीद बची है,
कि कभी तो वक़्त फिर करवट लेगा;
आज भले ही वो नाराज़ है मुझसे,
कल उसका रूप "पुराना", सरपट बनेगा।

©Deepanshu
  #alone #life #Broken #heart #love #brokensoul #sad #reality #truth #Poet
273749ea547ca6c6e449dc2fd324e226

Deepanshu

आँखें खुली तो देखा इन नज़ारों में अलग ही रंगत है,
मुझे छूकर गुजरती इन हवाओं में प्रेम की संगत है।

ये वो दुनिया तो नहीं है जिसे मैंने अभी तक जाना है,
ये लोग यहाँ के, ये वक़्त यहाँ का, इन्हे मैंने न पहचाना है।

बाहर झाँककर देखा तो पाया, यहाँ के जल में भी उमंग है,
ना लोगों में आपसी बैर है, ना ईर्ष्या की कोई तरंग है।

मुझे मालूम हुआ, यहाँ किसी की अपनों से लड़ाई नहीं है,
खुद को बेहतर करने को, बस अपने से लड़ाई रही है।

यहाँ की सुनसान सड़कों से वो बच्ची ना बिल्कुल डरती है,
यहाँ की रातें बेखौफ है, वो चैन की आहें भरती है।

ये वादियाँ यही दर्शाते हैं कि यहाँ पर कोई गमगीन नहीं,
ज़िंदगी मिली तो सब खुश, वरना मृत्यु वो हसीन सही।

डर, पीड़ा, और मजबूरी भूलकर, ये समृद्धि को समर्पण दुनिया,
मौहूम है तो मौहूम सही, लेकिन यही है मेरी "दर्पण दुनिया"।

©Deepanshu
  #roseday #alone #life #lifequotes #lifelessons #lifequote #lovelife #poem #poetry #Imagination
273749ea547ca6c6e449dc2fd324e226

Deepanshu

कोई घिरा है गहरे समंदर में?
तो वो उसकी आशा रूपी नाव है;
कड़े धूप में, तंग शहरों के बीच,
वो सुकून से भरी छाँव है।

वो हर कामयाबी की नींव रही है,
वो मुश्किलों को मिली मात है;
क्या एहमियत है उसकी इस संसार में?
वहीं तो संसार की शुरुआत है।

माना ये दुनिया उसके लिए क्रूर रही है,
फिर भी वो एक मज़बूत इमारत है;
यही समय है सबको समझाने का,
की वो समाज की अमूल्य विरासत है।

उसमे माँ की ममता बस्ती है,
वो डर से भी बेखौफ लड़ी है;
एक पुरुष से पूछो क्या है औरत,
उसकी हर गरज के पीछे एक स्त्री खड़ी है।

वो खुशी है, वो संतुलन है जीवन का,
ज़िन्दगी जीने की वो सहज तैयारी है;
जिसे सम्मान का समान अधिकार है,
वो नारी है, वो नारी है, वो नारी है।

©Deepanshu
  #Woman #alone #life #lifequotes #lifelessons #lifequote #lovelife #poem #poetry #empoweringwomen
273749ea547ca6c6e449dc2fd324e226

Deepanshu

जिनसे मोहब्बत की थी बरसों से,
आज हमारा उनसे इज़हार हुआ है;
आँखों में नमी, थोड़े बिखर से गए हम,
क्योंकि उनका हमसे इनकार हुआ है।

वो हम-संग हर वक्त मुस्कुराते थे,
सो हम उनको अपना मान बैठे;
ये प्रेम हमारा इकतरफा नही है,
इस गलतफहमी में खुद को डाल बैठे।

इस प्रेम पर उनकी मोहर लगाने को,
हम उन तक सिर उठाकर निकल पड़े;
"हम विश्वास खो देंगे दोस्ती पर से",
कहते ही वो मुँह घुमाकर चल पड़े।

नही कहेंगे हम की हमारे नैन कभी न भीगे हैं,
क्योंकि आज तो ये भी रो चुके हैं;
अफसोस हो रहा हमे अपने इकरार पर,
क्योंकि उनकी दोस्ती भी अब हम खो चुके है।

©Deepanshu
  "इकतरफा इश्क"🙂✍️.....

#sad #sadquotes #alone #breakup #sadshayari #hurt #feelings #lost #SAD #true

"इकतरफा इश्क"🙂✍️..... #SAD #sadquotes #alone #BreakUp #sadShayari #hurt #feelings #lost #SAD #true #लव

273749ea547ca6c6e449dc2fd324e226

Deepanshu

"भारत"; खुद से लड़ता देश;
ये धर्म से बटता प्रदेश।

कभी सुनते थे, "यहाँ हर धर्म एक है।"
हर धर्म के लोग यहाँ बसते हैं;
लेकिन आज की हालत ऐसी है,
की हर धर्म के लोग यहाँ "बटते"हैं।

"तुम मनुष्य नही हो",
"ना मैं इंसान का दर्जा रखता हूँ";
'तुम मुस्लिम हो, मैं हिंदू हूँ',
मैं यूँ ही तुमसे अलग दिखता हूँ।

तुम गरीब, तुम लाचार, तुम्हारे तन पर वस्त्र नही,
लेकिन मैं तो "किसी और" पर कपड़ा चढ़ाऊँगा;
तुम भूखे, तुम कमज़ोर, अन्न की चाह रखते हो?
लेकिन मैं तो "किसी और" को दाना खिलाऊँगा।

तुम होते कौन हो मेरे धर्म के बारे कहने वाले?
मेरी कट्टरता के बारे में जानते नही क्या?
तुम्हारी क्या मजाल जो एकता की बात करते हो?
हमारे धर्म दो अलग किनारे हैं, मानते नही क्या?

ये आधुनिक युग का वो भारत है,
जहाँ कोई इंसानियत को ना लड़ता है;
कोई मज़हब पर ज़रा सवाल तो उठाए,
तो वो हथियार उठाकर अड़ता है।

कौन समझाए इन्हे, ये देश यूँ ही बिखर जाएगा,
और रह जाएगा बस अवशेष;
"भारत"; खुद से लड़ता देश,
ये धर्म से बटता प्रदेश।

©Deepanshu #अखंडभारत

#India #unity #kavita #poem #Life #alone #SAD #Wrong #One
273749ea547ca6c6e449dc2fd324e226

Deepanshu

हर रोज़ हम ज़िंदगी के नए फसाने ढूँढते हैं,
तकलीफों से घिरकर भी हम जीने के नए बहाने ढूँढते हैं।

ज़िंदादिली यही तो है, यही है बेबाकी भी,
दुखों का शोर क्या चला, हम उसमे भी खुशनुमा गाने ढूँढते हैं।

एक कष्ट तो ऐसा है कि हम ज़मीन से सटकर सोते हैं,
हम तो तब भी मुस्काते है और पत्थर में सिरहाने ढूँढते हैं।

ये भागती दुनिया; किसी के लिए फुर्सत नहीं ज़माने को, 
गैर तो बहुत मिल जायेंगे यहाँ, हम किसी को अपना कहलाने दूँढते है

©Deepanshu
  ✍️😌....

#alone #life #lifequotes #lifelessons #lifequote #lovelife #poem #poetry #kavita #Poet
273749ea547ca6c6e449dc2fd324e226

Deepanshu

दूसरों से प्यार जताता रहूँगा, आज खुद के लिए बारी है,
आप "ठहर" जाइए आज, मैं प्यार जताऊँगा, अपने लिए।

आपको "अपने" की ज़रूरत है? मैं आपका साथ निभाऊँगा,
बस आज ठहर जाइए आप, मैं हाथ बढ़ाऊँगा, अपने लिए।

आपकी तो हमेशा सुनूंगा मैं, आप कहने को तैयार रहिए,
लेकिन बस आज ठहर जाइए आप, मैं बातें सुनाऊँगा, अपने लिए।

आप पर तो लिखता रहूँगा मैं, मेरी रचनाओं के आप "प्राण" रहे हैं,
लेकिन आज आपको ठहरना होगा, मैं "नज़्में" बनाऊँगा, अपने लिए।

इस ज़िंदगी को तो रोज़ कोसता हूँ मैं, लेकिन आज नही,
आपकी नही मैं अपनी सुनूंगा, मैं गम भुलाऊँगा, अपने लिए।

©Deepanshu
  😌✍️......

#selflove #alone #life #lifequotes #lifelessons #lifequote #lovelife #poem #poetry #Love
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile