Nojoto: Largest Storytelling Platform
kapil3725240387584
  • 23Stories
  • 257Followers
  • 301Love
    0Views

kapil.....

heartbroken....

  • Popular
  • Latest
  • Video
27395dfe20e3be5ee6b85cd100b82d7b

kapil.....

"माँ" है जैसे पवित्र गीता, 
"अम्मी' है कुरान सी  l

©kapil..... #mom 

#worldpostday
27395dfe20e3be5ee6b85cd100b82d7b

kapil.....

याद आज भी तेरी बहुत आती है जब अकेला होता हुँ मै, 
काश उस वक़्त रोक लिया होता जाने से तुम्हे |
इतना समझ गया हुँ की 
'कोई किसी का नहीं होता' 
अगर  ऐसा नहीं तो मेरे साथ ही ऐसा क्यों होता.......

©kapil..... #alone #missyou #HEART_BROKEN 

#walkingalone
27395dfe20e3be5ee6b85cd100b82d7b

kapil.....

मैं तुम्हारा था हमेशा से, 
तुमने हक़ से कहा तो होता l

छोड़कर तुम्हे जाना नहीं चाहता था मैं, 
लेकिन तुमने हक़ से रोका तो होता l

मोहब्बत है तुमसे बेइंतहा,  
काश तुमने समझा होता l

की वक़्त बेवक़्त तुम याद आये मुझे, 
काश तुमने याद  किया होता l

भले ही कुछ गलतियां मेरी थी, 
लेकिन मोहब्बत भी तो थी अपने दरमियाँ,ll #love
27395dfe20e3be5ee6b85cd100b82d7b

kapil.....

पाए हुए इस वक़्त को खोना ही बहुत है ।

नींद आए तो इस हाल में सोना ही बहुत है।

इतनी भी फ़राग़त है यहाँ किस को मयस्सर ।

ये एक तरफ़ बैठ के रोना ही बहुत है ।

तुझ से कोई फ़िलहाल तलब है न तमन्ना ।

इस शहर में जैसे तिरा होना ही बहुत है ।

हम ओढ़ भी लेते हैं इसे वक़्त-ए-ज़रूरत ।

हम को ये मोहब्बत का बिछौना ही बहुत है ।

उगता है कि मिट्टी ही में हो जाता है मिटी ।

इस बीज का इस ख़ाक में बोना ही बहुत है ।

ख़ुश-हाल भी हो सकता हूँ मैं चश्म-ए-ज़दन में ।

मेरे लिए उस जिस्म का सोना ही बहुत है ।

अपने लिए इन चाँद सितारों को सर-ए-शाम ।

इस शाख़-ए-तमाशा में पिरोना ही बहुत है ।

पहले ही बहुत ख़ाक उड़ाई है यहाँ पर ।

मेरे लिए इस दश्त का कोना ही बहुत है ।

दरिया की रवानी को 'ज़फ़र' छोड़िए फ़िलहाल ।

थोड़ा सा ये होंटों को भिगोना ही बहुत है #jindagi
27395dfe20e3be5ee6b85cd100b82d7b

kapil.....

धड़कने तेज़ हो जाती है तुम्हारे नाम से ही,  
अगर पास जो आ गए मेरे तो क़यामत ही आ जाये l #passanepe #love #isqe #2liner 
#vo_karib_aye
27395dfe20e3be5ee6b85cd100b82d7b

kapil.....

ना जाने क्यों इतनी मोहब्बत है तुमसे, 
शायद मेरी नियति मे सिर्फ तुम ही हो | #2liner #लव #pyaar #mohabbat
27395dfe20e3be5ee6b85cd100b82d7b

kapil.....

बस एक ही गलती हुई मुझसे फिर तुमसे नज़र मिल गयी,  
जीते जी सारे गुनाहो की सजा मिल गयी |
💔 #2liners #galti #love#heartbreak
27395dfe20e3be5ee6b85cd100b82d7b

kapil.....

ऐ खुदा तु कभी इश्क न करना बहुत पछताएगा,
हम तो मरके तेरे ही पास आएंगे, लेकिन तू कहा जाएगा। #2liner #love #broken
27395dfe20e3be5ee6b85cd100b82d7b

kapil.....

हम एक न हो पाए वो अलग बात थी ,
लेकिन हमारे प्यार के चर्चे बहुत थे । #2LINER #LOVE #MISSYOU #QUOTES
27395dfe20e3be5ee6b85cd100b82d7b

kapil.....

दूर ही रहो अभी मुझसे बस यही फरियाद है,
जब अपने पैरो पे खड़ा हो जाऊंगा मै खुद तुम्हे लेने आंऊगा। #2liner #quotes #poetry #poem #alone
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile