Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser5197746236
  • 116Stories
  • 227Followers
  • 3.2KLove
    18.0KViews

अबोध_मन//फरीदा

#अबोध_मन//“फरीदा” #गुस्ताख़फरीदा

https://www.yourquote.in/farida_ayyaz

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
280027c23535361d9a0a8674b65a0483

अबोध_मन//फरीदा

नभ  ने  ओढ़ ली  केसरिया  काया,
धरा  पर  पल्लवित  हरे पर्ण  पात,
मानव शुद्ध, धवल चरित्र जो साजे 
गुँजित शतरव,उदित स्वतंत्र प्रभात।
...

कि  त्वरित भया विकास का क्रम
मुदित   भया   हर  मुरझाया  मन,
फुलवारी   बन  खिल  उठे अबोध
गर्वित  भया  भारत  का  हर  जन।

©अबोध_मन//फरीदा
  #अबोध_मन #अबोध_poetry 
#IndependenceDay  #देश_मेरे
280027c23535361d9a0a8674b65a0483

अबोध_मन//फरीदा

मुश्किलों को झेलना
 भी आ गया,
मुसीबतों संग खेलना
भी आ गया,
ज़िंदगी ने तंग किए 
जब भी घेरे अपने..
हौसलें से उन घेरों
को तोड़ना
भी आ गया।

©अबोध_मन//फरीदा
  #अबोध_मन  #अबोध_poetry
280027c23535361d9a0a8674b65a0483

अबोध_मन//फरीदा

जब कोशिश की
थी उसने अपने
नन्हें–नन्हें नंगे पैरों
से पहली बार में
घर का आँगन नापने
की और गिर पड़ी थी
दो चार कदमों के बाद
ही; तभी माँ ने झिलमिल
होती आँखों से आँसू
गिरने से पहले ही
ललाट पर अधर रख 
अंकित किया था
एक चुम्बन
जिसने सोख लिए
थे उन आँखों के सारे
आँसू और पीड़ा..
वो चुम्बन अब भी
जीवंत है; आज भी
सोख लेता है वो
मेरे सारे आँसू..पीड़ा
जब भी मैं गिर पड़ती हूँ
किसी कोशिश में 
कुछ कदमों के बाद..!

©अबोध_मन//फरीदा
280027c23535361d9a0a8674b65a0483

अबोध_मन//फरीदा

.


















.

©अबोध_मन//फरीदा
  निर्झर लोचन,
करे करुण क्रंदन,
रुग्ण सी लागे काया,
जग ने कैसा भरमाया.?

मन पावन,
कुछ है अनमन,
कोई समझ न पाया,

निर्झर लोचन, करे करुण क्रंदन, रुग्ण सी लागे काया, जग ने कैसा भरमाया.? मन पावन, कुछ है अनमन, कोई समझ न पाया, #Poetry #मांँ #अबोध_मन #अबोध_poetry #सर्द_गर्म_धूप_छांव #दर्द_दवा_हल_सुझाव #सब_तुम_हो #ख़ुद_में_खुदा_है

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile