Nojoto: Largest Storytelling Platform
adarshpatel6644
  • 21Stories
  • 5Followers
  • 166Love
    0Views

Adarshpatel

Gorakhpur,India

  • Popular
  • Latest
  • Video
2c50371ed2c061e49a74a3d90e4de0be

Adarshpatel

अक्सर अकेला रहा करता था मै,
किसी से भी बात नहीं करता था मै,
आख़िर वक़्त ने मुझे कामयाब बना ही दिया,
क्यों की किताब हर वक़्त पढ़ा करता था मै।

©Adarshpatel #Kitabo
2c50371ed2c061e49a74a3d90e4de0be

Adarshpatel

हर घड़ी प्यार ही जताता है,
वक़्त पर काम कहां आता है।
जैसे कुछ काम ही नही उस को,
हर घड़ी बस धुआँ उड़ाता है।
जब भी पूछा किसी ने हाल उस का,
बस ख़मोशी से मुस्कुराता है।
बेधड़क आती हैं बलाए अब,
कौन दरवाज़ा खटखटाता है।
कैसा तूफ़ां है,हारता ही नही,
हर घड़ी मुझ को आज़माता है।
पहले जी भर के सताता है मुझे,
रूठ जाउं तो फिर मनाता है।
मुझ से जितनी चिढ़ हो उसे,
शेर मेरे ही गुनगुनाता है।

©Adarshpatel हर घड़ी प्यार ही जताता है...

#Love

हर घड़ी प्यार ही जताता है... Love #लव

2c50371ed2c061e49a74a3d90e4de0be

Adarshpatel

गर नही प्यार तो फिर प्यार जताते क्यों हो,
मेरे ख़्वाबों में दबे पाँव तुम आते क्यों हो।
हर नया साल लिये आता है तूफ़ान नया,
फिर नया साल मेरी जान मनाते क्यों हो।
उन्सियत कोइ नही तुम को अगर है मुझ से,
मेरी तस्वीरों को कमरे में सजाते क्यों हों।
जिन से हद दर्जा अदावत है,परिशानी हैं,
उन को तुम जश्न में फिर अपने बुलाते क्यों हो।
आग जो तुम ने लगाइ थी पसे परदा कभी,
वो जवानी पे जब आइ तो बुझाते क्यों हो।
सात फेरों से निकल कर के जो रिश्ता आया,
ऐसे रिश्ते को ज़माने से छुपाते क्यों हो।
चाय के प्याले तलक बोल पड़े देखो आदर्श,
कामयाबी के लिये हम को भुनाते क्यों हो।

©Adarshpatel #HappyNewYear
2c50371ed2c061e49a74a3d90e4de0be

Adarshpatel

था मैं नींद में और मुझे इतना सजाया जा रहा था।
बड़े प्यार से मुझे नहलाया जा रहा था...
ना जाने था वो कौन सा अजब खेल मेरे घर में।
बच्चो की तरह मुझे कंधो पर उठाया जा रहा था।
था पास मेरा हर अपना उस वक्त फिर भी ।
मैं हर किसी के मन से भुलाया जा रहा था।
जो कभी देखते भी ना थे मोहब्बत की निगाहों से
उनके दिल से भी मुझ पर प्यार लुटाया जा रहा था.
कांप उठी मेरी रूह वो मंजर देख कर।
जहां मुझे हमेशा के लिए सुलाया जा रहा था...
मोहब्बत की इन्तहा थी जिन दिलो में मेरे लिए.
उन्ही दिलो के हाथों आज मैं जलाया जा रहा था।

©Adarshpatel #lifeafterdeath
2c50371ed2c061e49a74a3d90e4de0be

Adarshpatel

अब आज कल इंसान में गैरत नहीं रही।
हैरत की बात ये है कि हैरत नही रही।।
गलियों में खाक छाना घर घर तलाश की।
सच बात से किसी को मोहब्बत नहीं रही।।
जिस्मों की नुमाईश है अब पैमाना इश्क़ का 
सूरत ने जंग जीत ली सीरत नहीं रही।।
हर हफ्ते बदल जाते हैं इस दौर में आशिक।
अब दिल में किसी शख्स की मूरत नहीं रही।।

©Adarshpatel अब आज कल इंसान में गैरत नही रही
हैरत की बात ये है कि हैरत नही रही।

#AkelaMann

अब आज कल इंसान में गैरत नही रही हैरत की बात ये है कि हैरत नही रही। #AkelaMann #विचार

2c50371ed2c061e49a74a3d90e4de0be

Adarshpatel

हम में वफ़ा थी इसलिये गद्दार हो गये,जो बेवफा थे देखीये सरदार हो गये।सूखे दरख़्त देखीये फलदार हो गये, जो पेड़ थे हरे भरे बीमार हो गये, हम तो महज यक़ीन पे मारे गये मियां, अच्छा हुआ कि आप खबरदार हो गये,आये वरक़ वरक़ हमें पलटा चले गये,ऐसा लगा हम उर्दू का अखबार हो गये।क्यों खोये खोये रहते है वो इन दिनों बहुत,क्या इश्क़ में किसी के गिरफ्तार हो गये।दो चार दिन के वास्ते बीमार क्या हो हुये,वो मान बैठे हम को की बेकार हो गये।जो लड़खड़ा रहे थे अभी कल तलक "आदर्श",वो लोग आज कितने पायेदार हो गये।

©Adarshpatel हमसे वफ़ा थी इसलिए गद्दार हो गए.....

#Mic

हमसे वफ़ा थी इसलिए गद्दार हो गए..... #Mic #शायरी

2c50371ed2c061e49a74a3d90e4de0be

Adarshpatel

कुछ एहसाह से हो तुम
बहुत ख़ामोश सी आवाज़ हो तुम...
की अगर इज़हार भी तुम्हारा हो जाए..
तो मेरी ख़ामोशी की आवाज़ हो तुम..
.यूं तो कभी भी सुन लूं तुम्हे...
क्योंकि मेरे दिल की आवाज़ हो तुम..
शानदार तो होना ही है मेरी ग़ज़लों को..
क्योंकि..
शायद मेरी ग़ज़ल का..
सबसे शानदार आगाज़ हो तुम...
...मेरी खामोशी की आवाज़ हो तुम....
अगर पता मालूम होता तो..
मिल भी लेते किसी हसीन शाम को तुमसे..
और ...
पूंछ भी लेते की
मेरे ..
मेहज़ ख्वाब हो??
राज़ हो??
या मेरी कोई तलाश हो तुम....
....मेरी ग़ज़ल का आगाज़ हो तुम....

©Adarshpatel कुछ एहसास से हो तुम...

#womensday2021

कुछ एहसास से हो तुम... #womensday2021 #शायरी

2c50371ed2c061e49a74a3d90e4de0be

Adarshpatel

आइना किस किस को अब दिखलाउं मैं,
फिर कहानी क्या वही दोहराउं मैं।
ख़ुद को कितना और अब उलझाउं मैं,
जी तो करता है तुझे झुठलाउं मैं।
ज़िन्दगी गर बार है तुझ पर मेरी,
तू कहे तो आज ही मर जाउं मैं।
नाम,शोहरत,ज़र,ज़मीं,ओहदा,लक़ब,
क्या है मेरे पास कि इठलाउं मैं।
उस ने इक फ़रमान जारी कर दिया,
हर घड़ी बस उस के ही गुन गाउं मैं।
कब तलक इक हद में रख्खूं दोस्ती,
सोचता हूं तुझ से अब खुल जाउं मैं।
मशवरा ढ़लते हुये सूरज का है,
रात होने को है अब घर जाउं मैं।
जिन चेराग़ों को किया रौशन "आदर्श"
अब वही कहते है कि बुझ जाउं मैं।

©Adarshpatel आईना किस किस को दिखलाऊँ मैं...

#window

आईना किस किस को दिखलाऊँ मैं... #window

2c50371ed2c061e49a74a3d90e4de0be

Adarshpatel

आज शाम  शाम होते ही दिल उदास हो जाता है,
सपनों के सिवा ना कुछ खास होता है.
आपको तो बहुत याद करते हैं हम,
यादों का लम्हा मेरे लिए कुछ खास होता है ..

©Adarshpatel आज शाम...

#PoetInYou

आज शाम... #PoetInYou

2c50371ed2c061e49a74a3d90e4de0be

Adarshpatel

रिश्तों को जोड़ने का हुनर हम बतायेगें,
मिलता जहां सुकू है वो दर हम बतायेगें।
मंज़िल मिलेगी आप को बस एक शर्त है,
चलियेगा उसी सम्त जिधर हम बतायेगें।
दिन रात जहां होती है जिन्नातों की मजलिस,
इस शहर में कहाँ है वो घर हम बतायेगें।
पाला कहाँ पड़ा है अभी आप का डर से,
होता है कैसा आप को,डर हम बतायेगें।
बिहार मे किस तरह की है सरकार इन दिनों,
अख़बार चुप रहेगा मगर हम बतायेगें।
अपने तो कब का भूल गये उसको,हाँ मगर,
किस हाल में है बुढ़ा शज़र हम बतायेगें।
मुद्दत से है "आदर्श" तुम्हे जिस का इन्तेज़ार,
जल्दी ही तुम को ऐसी ख़ब़र हम बतायेगें।

©Adarshpatel रिश्तो को जोड़ने का हुनर हम बताएंगे...

#zindagikerang

रिश्तो को जोड़ने का हुनर हम बताएंगे... #zindagikerang #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile