Nojoto: Largest Storytelling Platform
gumnamalfaz3314
  • 38Stories
  • 89Followers
  • 266Love
    0Views

rangilo_gujju_26

कीसी को कुछ कहना नहीं चाहता।।। पर, चुप भी रहना नहीं चाहता।।।।।

  • Popular
  • Latest
  • Video
2ce803822f05529bc781d25bd1806f8f

rangilo_gujju_26

खामोश चेहरा और कंधे पे जिम्मेदारीयां ठीक है, 
    पर मुजे खुद की ये हालात सुकून देती है ।।

पुरानी सुबह एलार्म से जागना ठीक है, 
      पर मुजे मांँ के तानों की बरसात सुकुन देती है।।

काम-काज , दीन दोपहर ठीक है, 
     पर घर पे मुजे रात सुकुन देती है  ।।

हर वक़्त की उलजनें तो ठीक है, 
      पर रातों में दोस्तों से मुलाकात सुकुन देती है ।।

जुठी तारीफों से परे कडवा सच ठीक है, 
    पर जैसी भी हो मुजे उन कम्बख्तों की बात सुकुन देती है ।।

सच को छुपाना और झुठ को अपनाना ठीक है, 
    पर युं बीना वजह की गई उनसे वकालात सुकुन देती है।।

दोस्ती के वास्ते दे कर काम निकलवाते है ठीक है, 
   पर मुजे ये प्यार भरी हवालात सुकुन देती है ।।

हींदु , मुस्लिम, शीख, ईसाई सब कुछ ठीक है, 
     पर ईन सबसे परे मुजे ये दोस्ती जात सुकुन देती है ।।

                By :-  rangilo_gujju_26 insta I'd  @ rangilo_gujju_26

insta I'd @ rangilo_gujju_26

2ce803822f05529bc781d25bd1806f8f

rangilo_gujju_26

वो बेहेन है मेरी, 

जीसके गुस्से में भी प्यार है, 
      वो बेहेन है मेरी

सारे काम छोड़ के मेरे लिए वक्त नीकालने वाली,
        वो बेहेन है मेरी

मेरी हर अच्छी बुरी बात की तारीफ़ करने वाली, 
        वो बेहेन है मेरी

मुजसे नाराज होकर मुजपे प्यार जताने वाली, 
         वो बेहेन है मेरी

उपर लीखी हुई सारी झूठी बातों को सच मानकर मुस्कुराने वाली, 
          वो बेहेन है मेरी #rakhi insta I'd @rangilo_gujju_26

#Rakhi insta I'd @rangilo_gujju_26 #कविता

2ce803822f05529bc781d25bd1806f8f

rangilo_gujju_26

तुम चले गये हो जबसे, 
     फीक्र रेहती है, दरवाजे पे कौन आया है  !!!

देखो ना सायबा, 
      एलार्म बजता है, तो भी लगता है तेरा फोन आया है  !! #फौजी #Army #feelings
2ce803822f05529bc781d25bd1806f8f

rangilo_gujju_26

जुठे वादे बडे सुने तेरे, 
       अब कान्हा के ख्वाब में खोने दे   ।।।।

सायबा, तेरी बहोत हो  ली में, 
       अब मीरा मुजे कान्हा की होने दे  ।।।। insta I'd @rangilo_gujju_26
#meera

insta I'd @rangilo_gujju_26 #meera #शायरी

2ce803822f05529bc781d25bd1806f8f

rangilo_gujju_26

में कैसे ना मुकरता उनकी बातों से बताओ, 
      कीसी गैर की झुठी बातें सुनाकर मुजे बेहलाया जा रहा था।।। 

अरे कोई तो रोकता उस कमबख़्त को, 
        जो काबील है मशाल-ए-वफा के उस सख्स को बेवफा केहलाया जा रहा था  ।।। insta I'd @Rangilo_gujju_26

insta I'd @Rangilo_gujju_26

2ce803822f05529bc781d25bd1806f8f

rangilo_gujju_26

खूद कीचड़ में खडे लोग, 
      दुसरों के दाग पे मलाल करते हैं।। 

धुल उसकी आंखों में है, 
      और आईने पे सवाल करते हैं।। #waqt
2ce803822f05529bc781d25bd1806f8f

rangilo_gujju_26

लाखों कोशिशें जारी है मेरी, 
      तेरा चेहरा जाने कब खीलेगा!!! 

तेरी मुस्कान ही तो मेरा सुकून है, 
      मुजे सुकून जाने कब मीलेगा!! insta I'd @rangilo_gujju_26

insta I'd @rangilo_gujju_26

2ce803822f05529bc781d25bd1806f8f

rangilo_gujju_26

आंखों में काजल, चेहरे पे बींदी,  और सफेद सारी   !!
       बंद आंखों से देख लुं तो भी केहेर लगता है।।। 

लाख मीठास सही तेरे लहेजे में , फीरभी 
      तेरा औरों से बात करना मुझे जेहेर लगता है।।। Insta I'd  @Rangilo_gujju_26

Insta I'd @Rangilo_gujju_26 #अनुभव

2ce803822f05529bc781d25bd1806f8f

rangilo_gujju_26

कोई हमें प्यारा हो और हम उनकी बुराई करें,
          ये अच्छाई थोड़ी है !!!

दरिया था मेरा मेहबुब,अब नदियों से उनका वास्ता हो, 
          ये बेवफाई थोडी है !!!

2ce803822f05529bc781d25bd1806f8f

rangilo_gujju_26

मेरा ठीकाना बदल दीया उन्होने, 
      कैदी की ये झंझीरें नहीं बदली   ।।

हाथ काट दिये हमने खुदके ही, 
      कम्बख्त ये लकीरे नहीं बदली।। नहीं बदली  ।।।

नहीं बदली ।।।

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile